Trending

हद से ज्यादा सुन्दर है पाकिस्तानी की ये एक्ट्रेस सजल अली

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 24 Sep 2022, 12:00 AM | Updated: 24 Sep 2022, 12:00 AM

शाहरुख खान के बेटे के प्यार में पड़ी और श्रीदेवी की बेटी सजल अली

अपने अभिनय से पाकिस्तान (Pakistan) सिनेमा और फिर बॉलीवुड (Bollywood) में अपना जलवा दिखाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Ali) को इस समय हर कोई जानता है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली उस समय चर्चा में आई थी जब इस एक्ट्रेस ने दिवगंत श्रीदेवी की बेटी बनी और इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की। इसी के साथ उन्होंने शाहरुख खान के बेटे से अपने प्यार का इजहार किया। सजल अली एक पकिस्तानी एक्ट्रेस है जिन्होंने पकिस्तानी सिनेमा में काम किया है और इस इंडस्ट्री में वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है।

हद से ज्यादा सुन्दर है पाकिस्तानी की ये एक्ट्रेस सजल अली — Nedrick News

जानिए कौन है सजल अली

सजल अली का जन्म 17 जनवरी 1994 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था उनके पिता का नाम सईद अली और माँ का नाम राहत था। इसी के साथ उनकी एक छोटी बहन सबूर अली है जो कि एक एक्ट्रेस है और भाई अली सईद है। एक्ट्रेस सजल अली की माँ का निधन कैंसर से हुआ था जिसके बाद बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी।
हद से ज्यादा सुन्दर है पाकिस्तानी की ये एक्ट्रेस सजल अली — Nedrick News

ऐसे करी थी करियर की शुरुआत

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। साल 2009 में उन्होंने जिओ टीवी के कॉमेडी ड्रामा नादानियाँ से काम किया। इसके बाद सजल अली ने मेह्मूदाब्द कि मालकिन शो किया और ये शो काफी हिट रहा। वहीं इस शो से उन्हें अच्छी पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया। जहां से उन्हें अच्छा फेम मिला।

बॉलीवुड में भी किया काम

हद से ज्यादा सुन्दर है पाकिस्तानी की ये एक्ट्रेस सजल अली — Nedrick News


पाकिस्तानी सिनेमा में काम करने के साथ-साथ सजल अली ने भारत की बॉलीवुड सिनेमा में भी कदम रखा। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 2017 में सजल फिल्म मोम में दिवंगत श्रीदेवी कपूर की बेटी की भूमिका में नजर आयीं थीं और इस फिल्म में उन्होंने कमाल की एक्टिंग करी थी।
2020 में कर ली थी शादी
सजल अली ने अपने को-स्टार डेट किया था और उसका नाम अहद रजा मीर है। वहीं साल 2020 में सजल अली ने अपने इसी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर के साथ शादी कर ली थी लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 2022 में इन दोनों का तलाक हो गया।
हद से ज्यादा सुन्दर है पाकिस्तानी की ये एक्ट्रेस सजल अली — Nedrick News
शाहरुख खान के बेटे से किया था प्यार का इजहार

इस पाकिस्तान एक्ट्रेस सजल अली ने शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान से अपने प्यार का इजहार किया था।
हद से ज्यादा सुन्दर है पाकिस्तानी की ये एक्ट्रेस सजल अली — Nedrick News
सजल अली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन खान की फोटो शेयर कर प्यार का इजहार किया था। सजल अली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किंग खान यानी शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की तस्वीर शेयर की और इस तस्वीर में उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी लगाया। वहीं इस तस्वीर की वजह से वो चर्चा में आई थी।
सजल अली अब हॉलीवुड फिल्मे में करेंगी डेब्यू
वहीं अब खबर है कि सजल अली जल्द ही फिल्म What’s Love Got to Do with It? से डेब्यू करने जा रही है। वहीं इस फिल्म में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी, हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा थॉम्पसन और लिल्ली जेम्स संग अन्य सेलेब्स हैं।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds