ऋषभ शेट्टी, जो फिल्म कांतारा के जरिये बन गए साउथ के सुपरस्टार
‘पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त’ ये लाइन शाहरुख़ खान ने फिल्म ॐ शांति ॐ में कही थी लेकिन इस समय ये Dialogue फिल्म कांतारा के हीरो ऋषब शेट्टी पर सटीक बैठता है.
कई सालों के स्ट्रगल के बाद फिल्म कांतारा के जरिए ऋषभ शेट्टी ने सुपरस्टार का ख़िताब हासिल किया है और ये ख़िताब पाने के लिए उन्होंने पानी की बोतलें बेची और होटल में भी काम किया जिसके बाद उनकी ये मेहनत रंग लायी और 18 साल की मेहनत के बाद वो आज सुपरस्टार बन गये हैं. वहीं आज बात करेंगे ऋषभ शेट्टी के जीवन की कैसे मेहनत करके उन्होने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया जाता है.
फिल्म कांतारा के जरिए मिली पहचान
फिल्म कांतारा लिमिटेड स्क्रीन पर रिलीज़ हुई और फिल्म को अच्छा सपोर्ट मिला देखते ही देखते फिल्म को पसनद किया जाना लगा और फिर चर्चा में आये इस फिल्म के हीरो और डायरेक्टर ऋषब शेट्टी, जिन्हें आज साउथ का सुपरस्टार कहा जा रहा हैं लेकिन उनके सुपरस्टार बनाने की राह बिलकुल आसान नहीं थी. एक्टर बनने के लिए उन्होंने कॉलेज पूरा करते ही एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला कर लिया. ऋषभ शेट्टी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. इसके बाद उन्होंने सीरियल्स में काम किया. दर्शकों का उन्हें काफी सपोर्ट मिला. जिएक बाद ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और अंदाज को काफी पसंद किया. फैंस के प्यार ने ऋषभ शेट्टी के सपने को हकीकत में बदलने में मदद की और फिर उन्होंने तय कर लिया अब तो वो एक बड़े एक्टर बनकर ही रहेंगे.
पानी की बोतलें बेची और होटल में किया काम
ऋषभ शेट्टी ने कॉलेज के दिनों में पढ़ाई करने के साथ छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए. कहा जाता है कि ऋषभ शेट्टी ने एक्टर बनने से पहले पानी की बोतलें भी बेची हैं. उन्होंने होटल में भी काम किया है. ये सब काम करने के साथ वो फिल्मों में भी अपन एक्टिंग करने का लक आजमाते रहे. और एक दिन ऐसा आया जब उनकी म्हणत रंग लायी और साल 2004 में अपनी पहली फिल्म Nam Areal Ondina की. इसी तरह ऋषभ शेट्टी लंबे समय तक फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते रहे. लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसका सपना लेकर वो एक्टिंग की दुनिया में आए थे. इस तरह एक सुपर स्टार बनने के लिए ऋषभ शेट्टी ने 18 साल तक स्ट्रगल किया.
2019 में लीड हीरो के तौर पर किया डेब्यू
इसके बाद ऋषभ शेट्टी ने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. इतना स्ट्रगल करने के बाद ऋषभ शेट्टी को साल 2019 में लीड हीरो के तौर पर डेब्यू करने का मौका मिला. ऋषभ शेट्टी की पहली लीड फिल्म बेल बॉटम थी. इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्में की लेकिन वो पहचान नहीं मिल पाई. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वो कोशिश करते रहे.
कांतारा फिल्म मचाई क्रांति
वहीं इसके बाद ऋषभ शेट्टी ने फिर कांतारा फिल्म की कहानी लिखी और अपनी लिखी फिल्म में खुद ही एक्टर बने. उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया और इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही क्रांति मचा दी. इस फिल्म की कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए तो कई रिकॉर्ड बनाए और इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार भी बना दिया.
सोशल मीडिया से शुरू हुई लव लाइफ
अब अगर ऋषभ शेट्टी की लव लाइफ की बात करे तो उनकी लव स्टोरी भी थोड़ी फ़िल्मी है. दरअसल हुआ यूँ कि साल 2016 में एक फिल्म आई और इस फिल्म का नाम था रिक्की और इस कन्नड़ फिल्म के हीरो रक्षित शेट्टी थे और फिल्म के राइटर-डायरेक्टर रिषभ शेट्टी थे. रक्षित शेट्टी की डाई हार्ट फैन थी प्रगति और प्रगति रक्षित को देखने के लिए एक रिक्की शो में पहुंची. ऑडियंस और फिल्म की टीम के बीच बातचीत चल रही थी, तभी रिषभ की नजर सामने खड़ी प्रगति पर पड़ी और यहां से उन दोनों के प्यार की शुरूआत हुई. फिर शो खत्म हुआ और रिषभ घर पहुंचे. घर पहुंचते ही रिषभ ने अपना फेसबुक अकाउंट स्क्रॉल करना शुरू किया तब उन्हें पता कि जिस लड़की को उन्होंने सिनेमाहॉल में देखा थी, उसने साल भर पहले उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी हुई है. उन्होंने तुरंत रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और फिर सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत शुरू हुई.
साल भर दोनो के बीच खूब बातें हुई और बातों ही बातों में इनका प्यार परवान चढ़ा और पर जब बात शादी की आई तो. प्रगति के परिवार को फिल्मी बैकग्राउंड वाला लड़का नही चहिए था लेकिन दोनों ने अपने परिवार को मानने की बहुत खूब कोशिश की और फाइनली 2020 में दोनों की शादी हो गई. प्रगति आईटी सेक्टर से Belong करती थी लेकिन शादी के बाद family पर focus करने के लिए उन्होंने हाउस वाइफ बनने का फैसला किया और आज रिषभ और प्रगति का एक बेटा और बेटी है.
कार और 12 लाख है नेट वर्थ
एक्टिंग की बात हो या फिर प्रोडक्शन की. ऋषभ शेट्टी में अपने कारीयर में खूब मेहनत करी और आज ऋषभ की खुद की प्रोडक्शन कंपनी है उन्होंने अपनी कंपनी का नाम ऋषभ शेट्टी फिल्म्स रखा है और आज के तारिख में ऋषभ शेट्टी की टोटल नेट वर्थ लगभग 12 करोड़ 40 लाख रुपए है। ऋषभ को लग्जरी कार्स का भी बहुत शौक है। उनके पास ‘Audi, ‘रोल्स रॉयस, ‘मर्सिडीज बेंज, जैसी महंगी कारें हैं।
Also Read- कोरोना महामारी के जख्म को ताजा कर देगा फिल्म ‘India Lockdown’ का खौफनाक टीजर, देखें.