Bollywood की एवरग्रीन लवस्टोरी जिनके प्यार का सफर रह गया अधूरा

Bollywood की एवरग्रीन लवस्टोरी जिनके प्यार का सफर रह गया अधूरा

बॉलीवुड की वो प्रेम कहानी जो रह गयी अधूरी  

कहते हैं “True love never end” सच्चा प्यार कभी नहीं मरता, ये लाइन कहने के सिर्फ 4 शब्द कि है लेकिन इनका मतलब काफी गहरा है. ये लाइन बॉलीवुड के उन सितारों पर सटीक बैठती जो इंडस्ट्री में अपने मुकाम पर तो पहुंचे लेकिन इनका प्यार (Love) का सफर अधूरा रह गया.

बॉलीवुड (Bollywood) में आए दिन किसी न किसी एक्ट्रेस या एक्टर का नाम किसी से जोड़ दिया जाता है जिसको लेकर खूब चर्चा भी होती है और बात यह तक पहुंच की जल्द ही ये लोग शादी भी करेंगे. लेकिन कई बार ये सच हुआ है तो कई बार ये सिर्फ एक खवाब ही रह गया. बॉलीवुड में भी कई ऐसी प्रेम कहानी है जो प्यार के रास्ते पर तो चली लेकिन इनका सफ़र अधूरा ही रह गया.

Also Read- जानिए कौन है फिल्म कांतारा के हीरो ऋषभ शेट्टी और कैसे तय किया सुपरस्टार का सफर.

अमिताभ बच्चन और रेखा 



अधूरी प्रेम कहानी में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और एवरग्रीन रेखा की है. 80 के दशक में ये दोनों ही सुपरस्टार रहे. दोनों सितारों ने एक साथ कई हिट फिल्में दी. जिसके बाद अमिताभ-रेखा की जोड़ी सुपरहिट जोड़ी कहा जाता था. कैमरे के सामने जहाँ ये दोनों एक-दूसरे के प्यार बंधे हुए नजर आये. वहीँ कैमरे के पीछे भी इनके प्यार ने एक नयी दस्ता लिखी और इन दोनों प्यार की वजह से अमिताभ की शादीशुदा ज़िंदगी ही खतरे में पड़ गई.

इन दोनों के प्यार की शुरुआत दो अनजाने फिल्म के सेट से शुरू हुई थी उस समय अमिताभ की शादी हो गयी थी लेकिन ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन अमिताभ और रेखा के रोमांस की चर्चा जोरो पर थी.

मुकद्दर का सिकंदर, खून-पसीना, मिस्टर नटवर लाल और सुहाग जैसी हिट फिल्में देनेवाली इस जोड़ी ने प्यार गुपचुप तरीके से आगे बढ़ रहा था लेकिन कहा जाता है रेखा ने अपने करीबियों को अमिताभ और अपने प्यार के बारे बता दिया था वहीं जब अमिताभ को इस बता का पता चला तो वह डर गये थे क्योंकि वो तीन साल पहले जया से शादी कर चुके था और उन्हें अपनी शादी के टूट जाने का का डर पैदा हो गया. जिसके बाद अमिताभ ने इन दोनों का प्यार का सिलसिला थम गया और वक़्त के साथ खो गया.

सनी देओल- डिंपल कपाड़िया



सनी देओल और डिंपल कपाडिया इन दोनों का नाम भी प्यार की उसी लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने प्यार तो किया लेकिन इसका इजहार नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल सनी देओल के बेहद क़रीब आ गई थीं. उस दौरान फिल्म अर्जुन की शूटिंग के दौरान दोनों काफ़ी व़क़्त साथ बिताते नजर आये. इस दौरन दोनों में प्यार हुआ लेकिन दोनों ने अपने इस प्यार को ज़ाहिर नहीं होने दिया. सनी देओल ने जहां परिवार के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियां निभाईं, वहीं डिंपल ने एक मां का फर्ज़ निभाया. वहीँ कहा जाता है कि इन दोनों ने प्यार तो किया लेकिन ज़िम्मेदारियां के चलते प्यार की रह पर ना चलते हुए अपने अलग-अलग रास्ते बना लिये.

शाहिद-करीना कपूर

फिल्म फिदा से शुरू हुई शाहिद और करीना की लव स्टोरी चर्चा बॉलीवुड गलियारों में खूब हुई और इन दोनों को बॉलीवुड के हॉट कपल्स कहा गया. इन दोनों के अफेयर की चर्चा मोबाइल में कैद एक किसिंग विडियो से मिली. ज्सिएक बाद लगा कि ये कपल शादी जरुर करेंगे. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की इस हॉट जोड़ी का रिश्ता ज़्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रह सका. फिल्मके सेट से शुरू हुई ये कहानी फिल्म जब वी मेट के सेट पर ही ख़त्म हो गई. वहीं जहाँ शाहिद से अलग होने का बाद करीना ने छोटे नवाब सैफ़ अली ख़ान के साथ शादी की तो वहीँ शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत का हाथ थम लिया.

सलमान-ऐश्‍वर्या


फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान ही सलमान खान और पूर्व विश्‍व सुंदरी ऐश्‍वर्या की प्रेम कहानी शुरू हुई. सलमान और ऐश्‍वर्या का रिश्ता उन दिनों मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा और इन दोनों की शादी तक की खबरें सामने आई. वहीं ऐश के प्यार में दीवाने सलमान कभी उनके घर तो कभी सेट पर जाकर हंगामा शुरू कर देते थे और सलमान खान के इस बदलते व्यवहार को देखते हुए ऐश्‍वर्या ने 2 साल बाद ये रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद उनका नाम विवेक ओबरॉय के साथ जोड़ा गया, लेकिन ऐश ने जूनियर बच्चन (अभिषेक बच्चन) का हाथ थाम लिया और सभी अटकलों पर विराम लग गया दिया. लेकिन अभिषेक बच्चन से शादी करने के बाद भी लोगों को सलमान और ऐश्‍वर्या की जोड़ी ही पसंद आती है.

Also Read- कोरोना महामारी के जख्म को ताजा कर देगा फिल्म ‘India Lockdown’ का खौफनाक टीजर, देखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here