Home Blog Page 980

कौन हैं गोरखपुर की रहने वाली ये लड़की, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी के साथ रिपब्लिक डे परेड देखने का मिलेगा मौका?

0
कौन हैं गोरखपुर की रहने वाली ये लड़की, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी के साथ रिपब्लिक डे परेड देखने का मिलेगा मौका?

कोरोना महामारी के बीच 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। रिपब्लिक डे पर होने वाली परेड की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि हर चीज की तरह कोरोना वायरस का असर रिपब्लिक डे परेड पर भी देखने को मिलेगा। कोरोना महामारी के चलते परेड में कई बदलाव किए गए हैं।

इस साल होने वाली रिपब्लिक डे परेड के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दिव्‍यांगी त्रिपाठी काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि इस बार उन्हें परेड प्रधानमंत्री के साथ परेड देखने  का मौका मिलेगा। जी हां, राजपथ में होने वाली परेड को दिव्यांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बॉक्स में बैठकर देखेंगीं। इसके लिए वो 24 जनवरी को माता पिता के साथ कार से दिल्ली आने की भी पूरी तैयारी में हैं। कौन हैं दिव्यांगी त्रिपाठी और क्यों उनकी ही ये बड़ा अवसर मिला..आइए इसके बारे में आपको बताते हैं…

जानिए कौन हैं दिव्यांगी त्रिपाठी?

दिव्यांगी गोरखपुर के इंदिरा नगर शिवपुरी कॉलोनी में रहती हैं। उन्होनें दिल्ली यूनिवर्सिटी से बॉयो संवर्ग में ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन लिया। लेकिन NEET की तैयारियों के चलते उसे ज्वॉइन नहीं किया। दिव्यांगी का सपना डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का हैं। वो गोरखपुर में ही रहकर वो NEET की तैयारियों में भी जुटी हुईं हैं। दिव्यांगी ने 12वीं में बायोलॉजी संवर्ग में 99.6 फीसदी अंक हासिल किए थे और उन्होनें देश में दूसरा स्थान हासिल किया था। दिव्यांगी को हिंदी, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी में 100-100 अंक मिले थे। जबकि फिजिक्स और इंग्लिश में वो 99-99 अंक हासिल करने में कामयाब हुई थीं। इसके अलावा दिव्यांगी को दसवीं में 98.2 प्रतिशत अंक मिले थे।

दिव्यांगी के पिता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री के प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां हाउसवाइफ हैं। साथ ही दिव्यांगी के दादा गोरखपुर विश्‍वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में प्रोफेसर और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष रहे चुके हैं।

प्रधानमंत्री से मिलकर कहेगीं ये बात

26 जनवरी को होने वाली रिपब्लिक डे परेड के लिए दिव्यांगी को विशिष्ट अतिथि की तौर पर आमंत्रित किया गया है। दिव्यांगी को ये आमंत्रण 13 जनवरी को मिला था, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। दिव्यांगी को बॉक्सिंग, संगीत और सिनेमा में रुचि हैं। दिव्यांगी ने बताया जब प्रधानमंत्री से मिलेंगी तो उनसे कहेगीं कि वो उनकी स्पीच स्किल की कायल हैं।

केवल दिव्यांगी ही नहीं देशभर से ऐसे 50 छात्र बुलाए गए हैं, जो पीएम मोदी के साथ बॉक्स में बैठकर परेड देखेंगे। ये सभी वो छात्र होंगे, जिन्होनें देश के अलग अलग स्कूल बोर्ड से टॉप किया।

अलग होगी इस बार की रिपब्लिक डे परेड

कोरोना महामारी के बीच होने वाली ये रिपब्लिक डे परेड काफी होगीं। इस बार परेड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसी चीजें नजर आएगी। इसके अलावा मेहमानों की संख्या भी घटेगी। वहीं 15 साल से कम उम्र के बच्चों को परेड में शामिल होने की परमिशन इस साल नहीं दी गई।

साथ ही ऐसा पहली बार होगा जब रिपब्लिक डे परेड में कोई भी विदेश मेहमान शामिल नहीं होगा। पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समारोह में शामिल होने वाले थे। लेकिन हाल ही में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मिले नए स्ट्रेन के बाद उन्होनें भारत नहीं आने का फैसला लिया। इसके अलावा भी कई बदलाव आपको इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में देखने को मिलेंगे।

वो फिल्में जिन्हें अधूरा छोड़ गए सुशांत सिंह राजपूत, इस मूवी के डिब्बा बंद होने पर टूट गए थे एक्टर!

0
वो फिल्में जिन्हें अधूरा छोड़ गए सुशांत सिंह राजपूत, इस मूवी के डिब्बा बंद होने पर टूट गए थे एक्टर!

बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत महज 34 साल की उम्र में इस दुनिया छोड़ गए। सुशांत की मौत बीते साल 14 जून को हुई थी। उनकी मौत की खबर हर किसी के लिए चौंकाने वाली थीं। एक्टर के तमाम चाहने वाले इस दिन को कभी भी नहीं भूला पाएंगे। जिसने भी 14 जून 2020 को इस दुख भरी खबर को सुना, वो हक्का बक्का रह गया।

सुशांत उन तमाम लोगों के प्रेरणा थे, जो छोटे से शहर से आकर मायानगर मुंबई में आकर अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक अलग पहचान बनाने का सपना देखते हैं। सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के कुछ ऐसे कालें राजों पर से पर्दा उठा, जो सालों से डबे हुए आ रहे थे।

सुशांत सिंह राजपूत को ‘पवित्र रिश्ता’ से टीवी में पॉपुलैरिटी मिली थीं। इसके बाद उन्होनें फिल्म ‘काई पो छे’ से बॉलीवुड में कदम रखा। सुशांत ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’, ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। आखिरी बार एक्टर फिल्म ‘दिल बेचारा’ में नजर आए, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई। इसके अलावा भी सुशांत कई फिल्मों में काम कर रहे थे, जो वो अधूरी छोड़कर ही दुनिया से चले गए। आइए सुशांत के 35वें जन्मदिन के मौके पर उनकी उन फिल्मों पर एक बार नजर डाल लेते हैं…

1. राइफलमैन

सुशांत ने पिछले साल 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राइफलमैन’ का ऐलान किया था। ये मूवी भारत-चीन 1962 वॉर पर आधारित थी, जिसमें सुशांत महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह के किरदार में नजर आने वाले थे।

2. इमरजेंसी

आनंद गांधी की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी सुशांत सिंह राजपूत काम करने वाले थेय़ सुशांत से पहले इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान को साइन किया गया था, लेकिन बीते साल ही इरफान की कैंसर की वजह से मौत हो गई। इसके बाद  मूवी के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया गया। फिर सुशांत भी दुनिया को अलविदा कह गए। ये फिल्म एक महामारी के ऊपर बन रही थीं।

3. पानी

खबरें थी कि शेखर कपूर की फिल्म ‘पानी’ के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया गया था। फिल्म के काफी तैयारियां भी पूरी हो गईं थी। मूवी के लिए सुशांत का नाम भी फाइनल हो गया था, लेकिन यशराज फिल्म्स ने प्रोजेक्ट को बीच में रोक दिया और ये मूवी रुक गईं। इस फिल्म के रुकने से सुशांत को बहुत बड़ा झटका लगा था। क्योंकि इसके लिए उन्होनं कई फिल्में छोड़ी थीं।

4. 12 एपिसोड की स्पेशल सीरीज

सुशांत बॉलीवुड में एक तेजी से उभरते हुए सितारे थे। वो हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहते थे। 2018 में सुशांत ने इनसेइ वेंचर्स के साथ मिलकर 12 एपिसोड की एक स्पेशल सीरीज बनाने जा रहे थे। वो इस सीरीज में APJ अब्दुल कमाल से लेकर चाणक्य तक कई किरदार निभाने जा रहे थे। लेकिन फैंस का उनको इस सीरीज में देखने का ख्याब अब कभी भी पूरा नहीं हो पाएगा।

5. चंदा मामा दूर के

सुशांत को हमेशा ही साइंस, स्पेस से जुड़ी चीजों में काफी दिलचस्पी थीं। वो ‘चंदा मामा दूर के’ फिल्म में भी काम करने वाले थे। इसकी अनाउंसमेंट 2017 में ही हो गई थी। ये भी सुशांत का एक ड्रीम प्रोजेक्ट ही था। फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेने सुशांत नासा भी गए थे। फिल्म में वो एक ‘एस्ट्रोनाॅट’ के रोल में नजर आने वाले थे। लेकिन ये मूवी बजट की वजह से बन नहीं पाई और सुशांत का इसे करने का सपना भी अधूरा रह गया।

इसके अलावा सुशांत की एक और फिल्म तकदुम भी पूरी नहीं हो पाई। इस फिल्म में वो परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आने वाले थे।

मौत के बाद रिलीज हुई ‘दिल बेचारा’

सुशांत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनकी मौत के बाद रिलीज हुईं। सुशांत की ये फिल्म पहले ही तैयार हो गई थी और थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार भी थीं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई। फिर अचानक ही 14 जून को एक्टर की मौत की झकझोर देने वाली खबर सामने आ गई। एक्टर की मौत के बाद 24 जुलाई को ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

क्या आपको पता हैं कैलाश पर्वत के ये रहस्य? जिन्हें जानकर नासा भी रह गया हैरान

0
क्या आपको पता हैं कैलाश पर्वत के ये रहस्य? जिन्हें जानकर नासा भी रह गया हैरान

शिव की भूमि कहलाए जाने वाले कैलाश पर्वत को भारतीय और चीन के लोग काफी पूजनीय मानते है. हिमालय में स्थित सबसे रहस्यमय पर्वत कैलाश पर्वत है. जिसके बारे में आज भी कई रहस्य हैं, जिसका पता कोई भी नहीं कर सका है. सादियों से कैलाश पर्वत दुनिया के आकर्षण का केंद्र रहे हैं, जिस पर कई वैज्ञानिक रिसर्च भी कर रहे हैं. वहीं आज हम आपको कैलाश पर्वत के ऐसे रहस्य बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे, तो आइए आपको बताते हैं…

धरती का केंद्र

धरती के एक तरफ उत्तरी ध्रुव है तो दूसरी ओर दक्षिणी ध्रुव। दोनों के बीचो बीच स्थित है हिमालय और हिमालय का केंद्र है कैलाश पर्वत। वैज्ञानिकों के अनुसार यह धरती का केंद्र है। कैलाश पर्वत दुनिया के 4 मुख्य धर्मों- हिन्दू, जैन, बौद्ध और सिख धर्म का केंद्र है।

पिरामिड नुमा आकार

आपको बता दें कि एक विशालकाय पिरामिड कैलाश पर्वत है, जो सौ छोटे पिरामिडों का केंद्र है. इसकी संरचना कम्पास के चार दिक् बिंदुओं के समान है, जो एकांत जगह पर स्थित है, जिस जगह कोई भी बड़ा पर्वत नहीं है.

शिखर पर नहीं चढ़ सका कोई

ये तो आप जानते ही होंगे कि माउंट एवरेस्ट पर कई लोग कामयाबी हासिल कर चुके है लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी न हो कि आज तक कोई भी ऐसा शख्स नहीं है जो कैलाश पर्वत के शिखर पर चढ़ा हो.

पर्वत के पास रोशनी का चमकना

इस बात का दावा किया जाता है कि कैलाश पर्वत पर कई बार सात तरह की लाइटें आकाश में चमकती हुई नजर आई हैं. जिसे जानकर नासा भी हैरान है और उसका मानना है कि शायद ऐसा यहां के चुम्बकीय बल की वजह से होता है. हो सकता है. यहां का चुम्बकीय बल आकाश से मिलकर बहुत बार इस तरह की चीजों का निर्माण करता हो.

सभी नदियों का उद्गम स्थान

कैलाश पर्वत की चारों दिशाओं से चार नदी ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलुज और करनाली का उद्गम हुआ है, जिनमें से गंगा, सरस्वती के साथ-साथ चीन की अन्य नदियां भी निकली हैं. बता दें कि कैलाश की चारों दिशाओं में तरह-तरह के जानवरों का मुख हैं- उत्तर में सिंह का मुख है, दक्षिण में मोर का मुख है,पूर्व में अश्वमुख है और पश्चिम में हाथी का मुख है, इनमें से नदियों का उद्गम होता है.

राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते ही जो बाइडेन ने कर दिया ‘बड़ा खेल’, बदल डाले ट्रंप के ये बड़े-बड़े फैसले

0
राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते ही जो बाइडेन ने कर दिया ‘बड़ा खेल’, बदल डाले ट्रंप के ये बड़े-बड़े फैसले

अमेरिका को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है। 20 जनवरी को जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनीं। दुनिया के सबसे पॉवरफुल देश माने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर हर किसी की नजरें टिकीं हुई थीं। चुनाव के बाद भी जो कुछ भी हुआ, उस पर भी दुनिया की निगाहें थीं। 

ट्रंप के बाइडेन को सत्ता सौंपने से पहले अमेरिका में काफी कुछ घटा। लेकिन अब आखिरकार जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी संभाल चुके हैं। पहले से ही ये माना जा रहा था कि सत्ता संभालते ही बाइडेन कुछ बड़े फैसले लेंगे और डोनाल्ड ट्रंप के कुछ फैसलों को बदल भी देंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। अमेरिका की सत्ता संभालते ही जो बाइडेन ने कुछ बड़े फैसले लिए, वो क्या है…आइए इसके बारे में आपको बताते हैं…

– जो बाइडेन ने राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते ही पहले दिन कई महत्वपूर्ण फैसलों पर साइन किए। इसमें सबसे बड़ा फैसला पेरिस जलवायु समझौता है। पेरिस जलवायु समझौते में बाइडेन ने फिर से शामिल होने का फैसला कर लिया। चुनाव के दौरान बाइडेन ने ऐसा करने का वादा अपने देश की जनता से किया भी था। वहीं ट्रंप ने इस समझौते से खुद को अलग कर लिया था। 

– इसके अलावा कोरोना महामारी के खिलाफ जंग को तेज करने के लिए एक अहम फैसले पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया। 

– वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप के एक और बड़े फैसले को पलट दिया और वो है मुस्लिम देशों पर ट्रैवल बैन। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ मुस्लिम और अफ्रीकी देशों के अमेरिका में ट्रेवल पर रोक लगाई हुई थीं। जिसे अब बाइडेन ने खत्म कर दिया।

– कोरोना महामारी के दौर में डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से नाता तोड़ लिया था। राष्ट्रपति पद संभालने के तुरंत बाद ही बाइडेन ने ट्रंप के इस फैसले को बदला और अब अमेरिका दोबारा से WHO में शामिल हो गया है।

– साथ ही जो बाइडेन ने मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने के ट्रंप के फैसले को भी बदला। उन्होनें इसके लिए फंडिंग भी रोक दी। बाइडेन के इस फैसले की तारीफ मैक्सिको ने भी की। 

– बाइडेन ने पहले दिन ही अमेरिका की जनता के लिए कोरोना महामारी से जुड़ा राहत पैकेज भी दिया। जिसके तहत छात्रों के लोन पेमेंट को स्थगित रखने का फैसला किया गया। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने शपथ लेते समय अपने भाषण में नस्लीय भेदभाव को खत्म करने की बात भी कही। 

एक लालटेन बताती थी राजा को 365 रानियों में से किस एक रानी के साथ गुजारनी है रात, जानिए कैसे…

0
एक लालटेन बताती थी राजा को 365 रानियों में से किस एक रानी के साथ गुजारनी है रात, जानिए कैसे…

यू तो इतिहास के पन्नों में कई राजा-महाराजा और रानियों के किस्सों ने अपनी जगह बना रखी है, जो कहीं न कहीं अब दफन से हो गए हैं. एक से बढ़कर एक राजाओं के किस्से किताबों में कैद हैं, उन्हें अगर पढ़ने जाए तब पता चले कि पहले के समय में राजा कैसे रहते थे. वहीं भारत के एक महाराजा अपनी रंगीग मिजाज के लिए बहुत फेमस थे, इनके बारे में अगर आप जानेंगे तो यकीनन आप चौंक जाएंगे, तो आइए आपको बताते हैं…

दरअसल, हम जिस रंगीन मिजाज के राजा के बारे में बात कर रहे हैं वो पटियाला रियासत के महाराजा और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के दादा महाराजा भूपिंदर सिंह है. इनके बारे में दीवान जरमनी दास ने अपनी किताब ‘महाराजा’ में जिक्र किया है. जिसमें बताया गया है कि पटियाला में महाराजा भूपिंदर सिंह ने ‘लीला-भवन’ या रंगरलियों का महल बनवाया था और इसमें सिर्फ निर्वस्त्र लोगों को ही जाने की अनुमति थी. बता दें कि पटियाला शहर में भूपेन्दरनगर जाने वाली सड़क पर ये महल बाहरदरी बाग के पास बना हआ है.

वहीं, अगर बात की जाए महाराज की पत्नी की तो इनकी एक नहीं, 2 नहीं बल्कि 365 पत्नियां है. ये महाराजा अपनी पत्नियों के अलावा अपने जीवन जीने के अलग तरीके से भी काफी जाने जाते थे. महाराजा भूपेंद्र सिंह ने पटियाला पर 1900 से लेकर 1938 तक राज किया था. उस दौरान इन्होनें कई अहम फैसले भी लिए थे.

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी 365 रानियों के लिए अलग-अलग कई विशाल महल बनवाए थे, लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात ये थी कि वो किस दिन किस रानी के साथ रात गुजराने वाले हैं उसका फैसला लालटेन करती थी, तो आइए आपको पूरा किस्सा बताते हैं…

इस तरह से करते थे फैसला

महाराजा भूपेंद्र सिंह के महल में बहुत सारे लालटेन जलाए जाते थे और 365 रानियों के लिए अलग तरह के लालटेन जलवाते थे, जिनमें सभी रानियों के नाम लिखे रहते थे। ये लालटेन पूरी रात जलती थी. इनमें से जो लालटेन सुबह सबसे पहले बुझती थी, तो राजा उसी रानी के पास रात गुजारने जाता था, जिनका नाम लालटेन में लिखा हुआ होता था. भले ही ये तरीका आपको थोड़ा अटपटा लगे लेकिन ये सत्य है.

किसी के लिए राजनीति का मुद्दा, तो किसी के लिए TRP का जरिया बना सुशांत का केस…लेकिन इंसाफ अब तक नहीं मिला!

0
किसी के लिए राजनीति का मुद्दा, तो किसी के लिए TRP का जरिया बना सुशांत का केस…लेकिन इंसाफ अब तक नहीं मिला!

14 जून 2020, ये वो काला दिन था…जब एक उभरता हुआ सितारा हमेशा के लिए खो गया। एक सितारा… जिसने दुनिया को जिंदगी जीने की उम्मीद दी थी….जिसने ये बताया कि चाहे कुछ भी हो जाए..लेकिन किसी भी सूरत में अपने सपनों के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। वो खुद ही अचानक चला जाएगा… ऐसा किसी ने सोचा नहीं था।

सुशांत की मौत के बाद जो हुआ, उसने पूरे तंत्र को झकझोंर कर रख दिया। पहली बार ऐसा लगा सुशांत की मौत को पैसा और पॉवर के दम पर दबा दिया गया, तो वहीं कुछ के लिए ये मात्र टीआरपी का एक जरिया बना। कुछ ने इस जलती हुई आग पर राजनीति की रोटियां भी सेंकी….लेकिन अंत में वो हुआ, जो आज तक होता आ रहा है। न्याय कोसों दूर है… लड़ाई अब भी लंबी है…लेकिन उम्मीद…. बेहद कम।

सुशांत की मौत हो जाती है….एक नामी सितारा जिसके करोड़ों फैंस है। पुलिस उसे आनन फानन में आत्महत्या करार देती है। हैरानी की बात है कि रात के अंधेरे में कानून के खिलाफ जाकर उसका पोस्टमार्टम कर दिया जाता है। लेकिन पुलिस पर फिर भी सवाल नहीं उठते… ऐसा लग रहा था कि जैसे पुलिस बस किसी तरह से इस केस को बंद करने के लिए तैयार बैठी है।

खैर सुशांत के लिए लड़ाई में कुछ मीडिया चैनल में बेहद साथ निभाया। वो लगातार सुशांत के लिए जस्टिस की मांग कर रहे थे। नतीजा ये हुआ कि बेचारे अब खुद मुसीबत में फंसे है और अब नौबत ये है कि अपने लिए जस्टिस की मांग करते नजर आ रहे है। सुशांत की मौत पर सबसे ज्यादा गुस्सा कंगना रनौत ने दिखाया था। लेकिन यहां से शुरू हुआ राजनीति के धुरंधरों का काम… इस पर पार्टियां अपने अपने बयान देने लगी। कुछ ने कहा कि सुशांत ने खुदकुशी की है, तो वहीं कुछ इसे हत्या करार देने लगे। लेकिन सबूत किसी ने भी दिखाएं।

इस बीच सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान का नाम भी तेजी से उछला। सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही दिशा ने भी खुशदकुशी की थी और सुशांत के केस की ही तरह इसे भी आनन फानन में खुदकुशी करार देकर क्लोस कर दिया गया। हैरानी की बात ये थी सारे सबूत ये बता रहे थे कि दिशा ने खुदकुशी नहीं की थी, लेकिन पैसा और पॉवर ने बता दिया कि जिंदगी से ज्यादा मोल पॉवर का है…पैसे का है।

वक्त बीतता जा रहा था…और न्याय मिलने की उम्मीद भी धुंधली पड़ रही थी। सुशांत के पिता और बहन लगातार इस लड़ाई को लड़ रहे थे। फिर से न्याय पर उम्मीद जागी और केस सीबीआई के पास गया। अब इस मामले को 7 महीने बीत चुके है। केस में कई अहम बदलाव आए… एम्स ने तो अपनी रिपोर्ट में ये तक कह दिया कि सुशांत की मौत आत्महत्या ही थी। लेकिन सीबीआई अब भी सुशांत की मौत को हत्या और आत्महत्या दोनो एंगल से देख रही है।

दुख तो इस बात है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स स्केंडल में फंसने के बाद सुशांत भी ड्रगिस्ट कहलाने लगे। इस मामले में रिया 28 दिनों तक जेल में रही । तमाम जांच हुई, लेकिन सुशांत की मौत का कारण आज भी एक रहस्य है। इस पर सबने अपने अपने तरीके से अपना मतलब निकाला… लेकिन सच क्या है वो आज  तक पता नहीं चल पाया। ऐसा लगता है कि कानून सच के आसपास भी नहीं पहुंच पाया। सुशांत जैसे कलाकार सदियों में आते है। ऐसे में अचानक सुशांत का चला जाना… कभी ना पूरी होने वाली क्षति है।

#SushantDay: सुशांत को सबसे अलग बनाती थीं ये चीजें…एक्टर के 35वें जन्मदिन पर जानिए 35 खास बातें

0
#SushantDay: सुशांत को सबसे अलग बनाती थीं ये चीजें…एक्टर के 35वें जन्मदिन पर जानिए 35 खास बातें

फिल्म इंडस्ट्री का वो एक्टर… जिसकी मौत ने ना सिर्फ उनके फैंस को बल्कि पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। लेकिन अचानक इस एक्टर की मौत…. सबके लिए सदमा थी। ये एक्टर थे सुशांत सिंह राजपूत। 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत सिंह का 21 जनवरी को जन्मदिन है। सुशांत की दरियादिली, उनकी अदाकारी…और उनकी मुस्कान की तो दुनिया दीवानी थी… लेकिन सुशांत अपनी रियल लाइफ में कैसे थे? क्या थी वो चीज ,जो उन्हें सबसे अलग बनाती थी? इसे जानने के लिए उनके फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते थे। सुशांत आज हमारे बीच नहीं है लेकिन हम उनके 35वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी 35 ऐसी बातें बताएंगे तो उन्हें वाकई में एक चमकता सितारा बनाती है।

1- 21 जनवरी 1986 को बिहार के पूर्णिया में जन्में सुशांत अपनी 4 बहनों के बाद पैदा हुए थे। सुशांत का निकनेम गुलशन था। सुशांत अपनी मां के बेहद करीब थे, लेकिन 2002 में 16 साल की उम्र में सुशांत ने अपनी मां को खो दिया। मां के चले जाने पर सुशांत की बहनों ने बखूबी उन्हे संभाला और सुशांत को कभी भी अपने लक्ष्य से भटकने नहीं दिया।

2- सुशांत हमेशा ने पायलट बनना चाहते थे, या फिर वो एस्ट्रोनोट बनना चाहते थे। लेकिन पिता की जिद के कारण उन्होंने अपने सपने को आधूरा ही छोड़ दिया। वो नेशनल ऑलम्पियाड विनर थे। AIEEE में 7 रैंक होल्डर थे। उन्हें फिजिक्स काफी पसंद थी।

3- सुशांत ने कभी पापा को पता नहीं चलने दिया था कि वो कॉलेज की क्लास से ज्यादा डांस क्लास में वक्त बिताते थे। इसके पीछे का एक कारण ये भी था कि सुशांत की क्लास में गर्ल्स नहीं थी जिसके कारण उन्हें उनकी क्लास बोरिंग लगती थी।

4- सुशांत को श्यामक डावर के डांसिंग स्कूल के जरिए कई स्टार्स के बैकग्राउंड में डांस करने का मौका मिला था।

5- डांस प्रैक्टिस के दौरान उन्हें 2006 में कॉमनवेल्थ गेम में ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिला और उन्हें पासपोर्ट के लिए अपने पापा को सच बताना पड़ा। यहां उन्होंने ऐश्वर्या राय के बैकग्राउंड में डांस किया था।

6- सुशांत का पैशन शुरू से ही डांस में था लेकिन डांस क्लास के दौरान उन्हें थिएटर करने का भी मौका मिला और तभी सुशांत ने ये तय कर लिया था कि उन्हें अपनी लाइफ में आखिर क्या चाहिए। इस दौरान सुशांत ने इंजीनियरिंग को ब्रेक देकर सपनों की नगरी मुम्बई जाने का मन बना लिया। मुम्बई पहुंचकर सुशांत नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रूप एकजुट में करीब ढाई साल तक जुड़े रहे।

7- साल 2008 में सुशांत पृथ्वी थिएटर के साथ काम कर रहे थे, तब बालाजी टेलीफिल्म की नजर सुशांत पर पड़ी और सुशांत को एकता कपूर के शो किस देश में है मेरा दिल में सेकेंड लीड प्रीत सिंह जुनेजा का रोल मिला था। सुशांत ने इस शो में अपनी एक्टिंग से दर्शकों में गहरी छाप छोड़ी थी, जिसके कारण इनकी दोबारा एंट्री कराई गई थी।

8- सुशांत ने एक बार बताया था कि उन्होंने स्ट्रगल के वक्त को भी कभी स्ट्रगल के तौर पर नहीं देखा था। वो एक कमरे में 6 लोगों के साथ रहते थे, लेकिन ये उनके लिए 6 अलग अलग लाइफ से कुछ नया सीखने जैसा ही था।

9- सुशांत अपने पहले ही शो से काफी पॉपुलर हो गए थे और उन्हे लीड एक्टर के तौर पर ध्यान में रखकर पवित्र रिश्ता शो बनाया गया। पवित्र रिश्ता प्राइम टाइम पर आता था और इसी शो के दौरान सुशांत अपने अंकिता लोखंडे से मिले थे।

10- सुशांत कभी भी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार अपने पैशन के लिए पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी थी। पहली बार उन्होनें मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई फोर्थ इयर में आकर छोड़ दी थी तो वहीं फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए यूएस के यूनिवर्सिटी ऑफ केर्लिफोर्निया लॉस एंजिलिस में एडमिशन कराया। लेकिन सुशांत को कोर्स के पूरा होने से पहले ही फिल्म काई पो चे मिल गई और उन्होंने कोर्स कम्प्लिट होने से 4 महीने पहले ही कोर्स बीच में ही छोड़ दिया।

11- सुशांत ने साल 2011 में काई पो चे के लिए ऑडिशन दिया जिसमें वो सेलेक्ट हो गए थे। 2013 में आई काई पो चे हिट साबित हुई और सुशांत को यशराज बैनर की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस मिल गई। काई पो चे से पहले सुशांत को 5 फिल्में ऑफर हुई थी, लेकिन रोल से सेटिस्फाइड न होने के कारण सुशांत ने सबको रिजेक्ट कर दिया।

12- सुशांत राज कुमारी हिरानी के बहुत बड़े फैन थे, इसलिए जब उन्हें पीके में राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिला तो सुशांत ने तुरंत हां कह दी। इस फिल्म के लिए सुशांत ने कोई फीस चार्ज नहीं की थी। क्योंकि वो केवल हिरानी के साथ काम करना चाहते थे।

13- सुशांत की सबसे बड़ी फिल्म एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को लेकर धोनी के कैरेक्टर को जीवंत करने के लिए सुशांत ने पूरे 1.5 सालों तक धोनी की लाइफ स्टाइल की प्रैक्टिस की थी। धोनी को जानने के लिए एक बार तो सुशांत धोनी के पास 250 question लिखकर ले गए थे। जो धोनी के लिए भी काफी शॉकिंग था।

14- सुशांत को जब शेखर कपूर की पानी फिल्म का ऑफर मिला तो वो उसकी पूरी तैयारी करने लगे। शेखर कपूर खुद सुशांत के डेडिकेशन को देखकर हैरान रह जाते थे, लेकिन फिल्म के अचानक बंद होने के बाद सुशांत कई दिनों तक रोते रहे थे, शेखर कपूर ने बताया था कि सुशांत को रोता देखकर वो भी उनके साथ रोए थे।

15- सुशांत अक्सर ये कोशिश करते थे कि वो अपने सारे सीन खुद करें। वो बॉडी डबल के इस्तेमाल को ज्यादातर अवॉइड करते थे।

16 – सुशांत अपने स्ट्रेस को रिलिज करने के लिए मैथ के इक्वेशन सोल्व करते थे।

17- सुशांत को जेम्स बॉम्ड काफी पसंद था और एक इंग्लिश फिल्म में सीक्रेट एजेंट का रोल करना उनका ड्रीम था।

18- सुशांत को हमेशा शाहरूख खान काफी इंस्पायर करते थे। वो हमेशा शाहरूख खान के स्ट्रगल को देखकर उनके जैसा ही सक्सेस पाने की सोचते थे।

19- सुशांत ने अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के नाम पर एक स्टार्टअप कंपनी शुरू की थी, जिसका नाम रियालटिक्स रखा था। जो एक्पोनेन्शल टेक्नॉलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करती थी।

20- सुशांत ने 2020 में अपनी गर्लफ्रेड रिया चक्रवर्ती के साथ रूमी जाफरी की फिल्म साइन की थी, जो कि मार्च 2020 में शुरू होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शूटिंग टल गई। हालाकिं फिर भी सुशांत की रूमी जाफरी से इस फिल्म को लेकर लगातार बात होती रहती थी।

21- फिल्म छिछोरे तक सुशांत ने 57 कैरेक्टर प्ले किए थे और उनकी अंतिम फिल्म 59th कैरेक्टर थी।

22- सुशांत ने अपने पायलट बनने के सपने तो पूरा करने के लिए यूएस में दो महीने तक प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली थी।

23- दिल बेचारा ओटीटी पर रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला ट्रेलर बन गया था।

24- सुशांत हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुले रहते थे। उन्होंने झलक दिखला जा शो में अंकिता लोखंडे को सीधा शादी के लिए प्रोपज कर दिया था। लेकिन दोनों का रिश्ता करीब 6 सालो बाद टूट गया। कहा जाता है कि इस ब्रेकअप का कारण था कि अंकिता सुशांत से शादी करना चाहती थी लेकिन सुशांत अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे।

25- सुशांत को भी नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा था और एक्ट्रेसस उनके साथ फिल्में करने से इंकार कर देती थी। सुशांत ने खुद भी ये बात स्वीकार की थी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के कारण बाहरी टैलेंट को टिकने नहीं दिया जाता।

26- सुशांत की सबसे फ्लॉप फिल्म ड्राइव थी। इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया था। लेकिन करण जौहर को फिल्म पसंद नहीं आई थी और इसे बॉक्स ऑफिस के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था और ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।

27- सुशांत ने अपने घर में ही 6 लाख रुपये का टेलिस्कॉप भी खरीदा था। वो खुद को स्टार नहीं मानते थे। बल्कि स्टार देखना पसंद करते थे।

28- सुशांत की मौत से पहले उनके हाथों से करीब 15 फिल्में छीन ली गई थी। जिसके कारण सुशांत को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

29 – सुशांत की सबसे सफल फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को सबसे सफल फिल्म माना जाता है। जिसकी कमाई 216 करोड़ थी लेकिन असल में छिछोरे सुशांत की सबसे सफल फिल्म है। क्योंकि धोनी को 104 करोड़ रुपये के लागत से बनी थी, लेकिन वहीं छिछोरे 56 करोड़ रुपये में बनी थी। और छिछोरे की कुल कमाई 218 करोड़ थी। इसलिए छिछोरे सुशांत के करियर की सबसे सफल फिल्म है।

30- सुशांत ने कहा था कि वो हमेशा अपने कैरेक्टर में को अपनी लाइफ में उतारकर जीते थे। तभी वो कैरेक्टर को समझ पाते थे। इसलिए उन्होंने फिल्म ब्योमकेश बख्शी के लिए 4 महीनों तक पूरी लक्जरी लाइफ को छोड़ दिया था। यहां तक कि उन्होंने उन 4 महीनों के दौरान फोन का इस्तेमाल भी नहीं किया था।

31- सुशांत ने फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में क्रिकेट खेलने की इंसपीरेशन अपनी बहन मीतू से ली थी। मीतू स्टेट लेवल की क्रिकेटर थी और सुशांत को अपनी बहन से काफी कुछ सीखने को मिला था।

32- सुशांत का बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ भी नाम जुड़ा था। जिसमें कृति सेनन, सारा अली खान, परिणीति चोपड़ा शामिल है। हालांकि किसी के साथ भी इनके रिश्ते की ऑफिशियल अलाउंसमेंट नहीं हुई। लेकिन जानकारों की माने तो सारा अली खान सुशांत के साथ काफी समय तक लिव इन में रही थी।

33- सुशांत की मौत की गुत्थी पूरी तरह से उलझी हुई है। आज तक किसी को नहीं पता कि सुशांत ने खुदकुशी क्यों की। सुशांत की मौत की असल वजह क्या है, इस केस को सुलझाने के लिए देश की तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच में जुटी है। 7 महीनों से ये एंजेसियां तो सच सामने ला नहीं पाई। सुशांत के तमाम चाहने वाले आज भी एक्टर के लिए लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

34- सुशांत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री का पूरी तरह से बॉयकॉट शुरू हो गया। इस कारण दिल बेचारा के बाद जब सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था और उसे सबसे ज्यादा डिसलाइक ट्रेलर बनाया गया। लोगों में इतना ज्यादा गुस्सा था कि चैनल्स ने लाइक-डिस्लाइक को ही डिएक्टिवेट कर दिया था।

35- सुशांत कभी भी एक ही जोन में बंधे नहीं रहना चाहते थे, इसलिए वो हमेशा कुछ नया ट्राई करते रहते थे। सुशांत एक अच्छे कलाकार होने के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी थे। वो लगातार लोगो के भले के लिए काम करते थे। उन्होंने एक फैंस की डिमांड पर 1 करोड़ रूपय डोनेट कर दिए थे।

सुशांत इंस्टाग्राम के वो सितारे है जिन्हे माइकल जैक्शन के बाद रिमेम्बरिंग का टैग दिया गया। सुशांत आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन सुशांत ने सबके दिलों पर कभी ना मिटाने वाली छाप छोड़ी है।

जानिए कैसा रहेगा 21 जनवरी को आपका दिन

0
जानिए कैसा रहेगा 21 जनवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता. वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है. तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 21 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन सामान्य बीतेगा. पुरानी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. कामकाज के सिलसिले में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

वृषभ राशि- आपका दिन मिला-जुला बीतेगा. आज धन लाभ हो सकता है. पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे. आज के दिन जल्दबाजी में कोई भी काम करने से बचें.

मिथुन राशि- आपका दिन बहुत बढ़िया बीतेगा. कार्यक्षेत्र से अच्छी खबर मिलेगी. आज के दिन विदेश से शुभ समाचार मिलने के आसार है. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा.

कर्क राशि- आपका दिन अच्छा बीतेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज मेहनत का फल मिलेगा. छात्रों को अच्छी खबर मिलने के आसार है. स्वास्थ्य थोड़ा डामाडोल रह सकता है.

सिंह राशि- आपका दिन परेशानियों से भरा बीत सकता है. परिवार में टेंशन का माहौल रहेगा. पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन हो सकती है. आज के दिन बाहर का खाने से बचें.

कन्या राशि- आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. मनचाहे काम ना पूरे होने से हताश हो सकते है. नकारात्मक विचार मन में नहीं आएंगे. जल्दबाजी में आकर कोई भी फैसला लेने से बचें.

तुला राशि- आपका दिन शानदार रहने वाला है. दांपत्य जीवन से तनाव दूर होगा. पार्टनर के साथ अच्छे पल बिताएंगे. धन लाभ के योग है.

वृश्चिक राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा. मन मुताबिक काम पूरे होंगे. घर में खुशी का माहौल रहेगा. आज के दिन आपको किसी भी यात्रा पर जाने से बचना चाहिए.

धनु राशि- आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा बीतेगा. मेहनत का फल मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर लें.

मकर राशि- आपका दिन मिला-जुला बीतेगा. आज के दिन आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. सोच-समझकर खर्च करें. हर हालात में जीवनसाथी आपका पूरा साथ निभाएगा.

कुंभ राशि- आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा. जिस चीज की उम्मीद नहीं थी, वो आपको मिल सकती है. आप आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में दिन बढ़िया बीतेगा.

मीन राशि- आज के दिन आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. किसी की भी बातों में ना आएं. दोस्तों के साथ वक्त बिताएं. परिवार का माहौल सामान्य रहेगा.

वायुसेना को 161 एकड़ जमीन पर 70 साल बाद मिला हक, जानिए क्या है पूरा मामला?

0
वायुसेना को 161 एकड़ जमीन पर 70 साल बाद मिला हक, जानिए क्या है पूरा मामला?

नोएडा के नंगला नंगली और नंगली साकपुर गांवों में किए गए वायु सेना भूमि घोटाले में जबरदस्त तरीके से एक्शन लिया गया है। ऐसा एक्शन कि फिर कभी कोई किसी जमीन हथियाने या फिर कब्जा करने की सोचे भी ना। ये कार्रवाई सोमवार को अंजाम तक पहुंची। तो क्या फैसला रहा इस पूरे मामले को लेकर और क्यों बार बार ऐसी बातें कही जा रही हैं कि वायुसेना को 70 साल बाद मिला 161 एकड़ जमीन पर हक। चलिए जानते हैं।

जिला प्रशासन ने वायु सेना की 161 एकड़ भूमि को Defence Ministry के नाम दर्ज किया है। अगर इस भूमि की कीमत की बात करें तो 400 करोड़ रुपये की है ये पूरी जमीन। आरोप है कि भूमाफिया ने वायु सेना की जमीन पर कब्जा किया फिर फार्म हाउस बनाया। हद तो तब हुई जब फार्म हाउस को बेच दिया गया।

हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले से साल 1971 में दीक्षित अवार्ड के तहत यह जमीन गौतमबुद्ध नगर को दी गयी। तो दूसरी तरफ इस जमीन पर मालिकाना हक पाने के लिए केस कर दिया गया। दूसरा केस वायु सेना का राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज करने को लेकर दाखिल किया गया। भारत सरकार ने साल 1951 में वायु सेना को यह जमीन दी पर शुरुआत से ही जमीन के राजस्व अभिलेखों पर नाम किसानों के ही रहे। इन अभिलेखों पर वायु सेना का नाम नहीं दर्ज किया गया।

बस इसी का फायदा उठाकर भूमाफिया ने वायु सेना की जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया। हद तो तब हो गयी जब इस जमीन पर सैकड़ों फार्म हाउस बना दिए गए और लोगों को बेच भी दिए गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिया कि वायु सेना की भूमि कब्जा मुक्त करवाने के साथ ही भू-माफिया और Administrative officers की मिलीभगत की जांच की जाए।

70 साल बाद मिला जमीन पर हक

साल 1950 में बुलंदशहर के मौजूदा Collector ने जमीन को अधिग्रहित किया और फिर इसे आगरा के रक्षा संपदा अधिकारी को दे दी। तब यह एरिया बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट में ही आता था। तब से अब तक पहले तो लोकल फार्मर्स और फिर भूमाफिया फिर इसके बाद फार्म हाउस खरीदारों के इस जमीन पर नाम दर्ज होते चले गए। अब रक्षा संपदा अधिकारी की दायर याचिका पर सुनवाई किए जाने के बाद सभी नाम खारिज किए गए और रक्षा मंत्रालय का नाम इस जमीन पर दर्ज किया गया है। मौजूदा वक्त में इस जमीन की कीमत जो आंकी गयी है वो लगभग 400 करोड रुपये है।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा है कि भू-माफियाओं और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जनपद गौतमबुद्धनगर में सतत रूप से अभियान चलता रहेगा।

'जीना दुश्वार कर दूंगी', कंगना रनौत ने अब किसको और क्यों दे डाली धमकी? जानें पूरा मामला

0
'जीना दुश्वार कर दूंगी', कंगना रनौत ने अब किसको और क्यों दे डाली धमकी? जानें पूरा मामला

एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और बेफिक्र होकर अपने विचार रखती रहती हैं। इस दौरान उन्होनें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। कंगना की ट्वीट अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अब एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके चलते वो काफी भड़क गई और धमकी भी दे दी। ये पूरा मामला क्या है, आइए आपको बता देते हैं…

ट्विटर पर अस्थायी रोक लगने पर भड़की कंगना

दरअसल, कुछ समय से ट्विटर अपने नियमों को लेकर काफी सख्त हो गया। हाल ही में अमेरिका के कैपिटल हिल में जो हिंसा हुई, उसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ट्विटर ने संस्पेंड कर दिया। हाल ही में कंगना ने ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर जो कुछ भी विवाद चल रहा है, उस पर ट्वीट किया था। इसके बाद कंगना के ट्विटर अकाउंट पर कुछ पाबंदियां लगा दी। एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया था, जिसको चलते कंगना का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होनें ट्विटर के सीईओ को जमकर खरी-खोटी सुना दी।

जानिए ट्वीट कर क्या कहा?

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘लिबरल अपने चाचा जैक के पास जाकर रोए और मेरे ट्विटर अकाउंट पर अस्थायी तौर पर कुछ समय के लिए पाबंदियां लगा दी। वो मुझे धमका रहे है। मेरा अकाउंट/मेरी वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकी है। लेकिन मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापसी करेगा। तुम्हारा जीना मैं दुश्वार करके रहूंगी।’

वहीं कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- ‘एंटी नेशनल ट्रेंड कर रहे हैं #SuspendKanganaRanaut…प्लीज करो। जब इन्होनें रंगोली का अकाउंट संस्पेंड किया था तो मैनें आई और इनका जिंदगी दुश्वार कर दी। अगर अब मेरा अकाउंट संस्पेंड किया जाता है, तो वर्चुअल दुनिया से एग्जिट लेकर, रियल दुनिया में दिखाऊंगी की असली कंगना रनौत कौन हैं। सबकी मां बनकर दिखाऊंगी।’

इस ट्वीट की वजह से लगाई गई अस्थायी रोक

गौरतलब है कि ट्विटर पर कंगना का किसी ना किसी के साथ विवाद होता ही रहता है। वैसे उनके ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध उनकी ‘तांडव’ कंट्रोवर्सी पर की गई एक ट्वीट को लेकर लगाए गए। कंगना ने ट्वीट कर ‘तांडव’ को लेकर एक ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था- ‘क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था….पहले शांति फिर क्रांति…. इनका सिर कलम करने का वक्त आ गया है। जय श्री कृष्ण।’

उनकी इस ट्वीट के बाद बवाल हो गया। लोग इसके लिए उनकी जमकर आलोचना करने लगे। इसके बाद कंगना को अपनी इस ट्वीट को डिलीट करते हुए माफी भी मांगनी पड़ी। वहीं अभी भी सोशल मीडिया पर #SuspendKanganaRanaut ट्रेंड कर रहा है।