Home Blog Page 978

…जब शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से ही कर दिया था मना, BCCI को दी थी ये धमकी, जानें पूरा मामला

0
…जब शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से ही कर दिया था मना, BCCI को दी थी ये धमकी, जानें पूरा मामला

भारतीय टीम दो महीनों के लंबे दौरे के बाद देश वापस लौट आई हैं। कंगारुओं को उनके घर में ही मात देकर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में जिस तरह से जीत हासिल की उसकी जमकर तारीफ हो रही हैं। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली और उनकी अगुवाई में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। विदेशी धरती पर झंडे गाड़ने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भारत लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया।

इसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कोच रवि शास्त्री का भी बड़ा हाथ था। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 36 पर ऑल आउट में होने वाली टीम इंडिया ने जिस तरह से सीरीज में वापसी की, वो काबिले तारीफ हैं। पहले टेस्ट के बाद आलोचनाओं में घिरने के बाद रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों के हौंसले को टूटने नहीं दिया।

इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को भारत वापस आ गई। लेकिन इसी बीच रवि शास्त्री से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस दौरे से पहले ऐसा कुछ हो गया था, जिसके चलते रवि शास्त्री ने BCCI को धमकी तक दे डाली थी कि टीम ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएगी। ऐसा क्या हुआ था, क्यों रवि शास्त्री ने ऐसी धमकी दी थी, इसके बारे में आपको बता देते हैं…

इस फैसले को लेकर भड़क गए थे शास्त्री

हाल ही में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर और टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने इसका खुलासा बातचीत के दौरान किया। अश्विन के यूट्यूब चैनल पर श्रीधर ने बताया कि रवि शास्त्री खिलाड़ियों के परिवार को साथ में ऑस्ट्रेलिया लेकर जाने के मुद्दे को लेकर BCCI से भिड़ गए थे और उन्होनें ये धमकी इस दौरे पर ना जाने की धमकी भी दे दी थीं।

श्रीधर ने बताया- ‘हम जब दुबई में क्वारंटाइन थे, तो उस दौरान हमें 48 घंटे पहले ही ये पता चला कि परिवार को साथ लेकर जाने की इजाजत नहीं हैं। जिसके बाद 48 घंटों में भारत, दुबई और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन मुद्दों पर बातचीत हुई। परिवार को लेकर जाने पर सहमति नहीं बन रही थी। ऐसा हमें बताया गया कि इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सख्त थीं।

‘हम नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, जो करना है कर लो’

उन्होनें बताया कि इस फैसले की वजह से कई खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर खुश नहीं थे। वो अपने परिवार से तीन महीनों तक दूर नहीं रहना चाहते थे कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल भी खेला था, तो ऐसे में उनको अपने परिवार से दूर रहे 6 महीने हो जाते। जब ये विवाद नहीं सुलझ रहा था तो रवि शास्त्री ने इसे अपने हाथों में लिया। फील्डिंग कोच ने आगे बताया कि शास्त्री ने BCCI को ये साफ तौर पर बता दिया था कि अगर परिवार को साथ में लेकर जाने की परमिशन नहीं दी जाती, तो हम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे ही नहीं, आपको जो करना हो वो कर लें।’

श्रीधर आगे बोले कि शास्त्री ने कहा था कि उनसे बेहतर ऑस्ट्रेलिया को कोई भी नहीं जानता। वो यहां बीते 40 सालों से जा रहे थे। उनके साथ किस तरह से पेश आना हैं, इसके बारे में उनको अच्छे से पता था। रवि शास्त्री के इस सख्त रवैये की वजह से खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ लेकर जाने की इजाजत मिलीं।

IPL के खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थीं टीम

गौरतलब है कि टीम इंडिया आईपीएल खत्म होने के बाद तुरंत बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चली गई थीं। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हुईं। इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया ने तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली। इसके अलावा 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर अब टीम वापस लौट आई है। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीतीं, तो टी-20 सीरीज टीम इंडिया के नाम रहीं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। अब इसके बाद भारतीय टीम को 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है।

धर्मेंद्र-हेमा से लेकर माधुरी दीक्षित तक….बॉलीवुड के ये सितारे कर चुके हैं सीक्रेट वेडिंग, कुछ ने तो बेहद चौंकाया

0
धर्मेंद्र-हेमा से लेकर माधुरी दीक्षित तक….बॉलीवुड के ये सितारे कर चुके हैं सीक्रेट वेडिंग, कुछ ने तो बेहद चौंकाया

बॉलीवुड के बद्री यानी वरुण धवन अपनी दुल्हनिया नताशा दलाल के साथ शादी रचाने जा रहे हैं। 24 जनवरी यानी रविवार को दोनों की शादी मुंबई के अलीबाग में होगी। इस समय दोनों की शादी को लेकर काफी बज बना हुआ है। वैसे तो वरुण-नताशा की शादी की तैयारियां की रस्में पूरी हो चुकी हैं, लेकिन इसकी तस्वीरें अब तक सामने नहीं आई। वरुण-नताशा केवल कुछ खास रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच ही ये शादी कर रहे हैं।

वैसे तो दोनों की शादी के वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट समेत कई खुलासे पहले ही किए जा चुके हैं। लेकिन दोनों परिवारों ने अब तक इस पर चुप्पी साधी हुई है। वैसे तो बॉलीवुड के कई सितारे अपनी वेडिंग को सीक्रेट ही रख चुके हैं और शादी होने के बाद फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर करते हैं। लेकिन इसमें से कुछ सीक्रेट वेडिंग ऐसी भी थी, जिसने लोगों को चौंकाया। आइए आज बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही सीक्रेट वेडिंग के बारे में बात आपको बताते हैं…

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी

सबसे पहले बात करते हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी की। धर्मेंद्र शादीशुदा थे, लेकिन फिर भी उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और इसके बाद खंडाला में गुपचुप शादी कर ली। 21 अगस्त 1979 को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी की थीं। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूला था क्योंकि उनकी पहली पत्नी से तलाक देने से मना कर दिया था।

विराट-अनुष्का

वैसे तो विराट और अनुष्का की डेटिंग की खबरें किसी ने छिपी नहीं। दोनों के कभी अफेयर तो कभी ब्रेकअप की खबरें आती रहती थीं। लेकिन इस बीच 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधकर विराट-अनुष्का ने लोगों को चौंकाया था।

सैफ अली खान-अमृता सिंह

इस लिस्ट में एक नाम सैफ अली खान का भी है। 12 साल बड़ी अमृता सिंह से सैफ ने सीक्रेट वेडिंग की थीं। दरअसल, सैफ के पैरेंट्स इन रिश्ते के लिए राजी थे। 1991 में दोनों ने गुपचुप शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद सैफ और अमृता अलग हो गए। इसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की।

श्रीदेवी-बोनी कपूर

मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने भी बोनी कपूर से सीक्रेट वेडिंग की थीं। बोनी भी पहले से ही शादीशुदा थे। शादी के बाद बोनी ने पहली पत्नी को तलाक दिया।

उर्मिला मांतोडकर

3 मार्च 2016 को उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजेनसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर से शादी की थीं। दोनों की ये वेडिंग भी सीक्रेट थीं। शादी के बाद उन्होनें खुद एक बयान जारी कर फैंस को बताया था। शादी के केवल खास दोस्त और परिवार से जुड़े लोग ही शामिल हुए थे।

संजय दत्त-मान्यता

संजय दत्त का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है। मान्यता दत्त को संजय ने दो साल तक डेट किया था और इसके बाद 2008 में गुपचुप शादी कर ली। ये संजय दत्ती की तीसरी शादी थीं। संजय दत्त ने अपनी इस शादी को लंबे वक्त तक छिपाकर भी रखा था।

प्रीति जिंटा

10 साल छोटे जीन गुडएनफ से प्रीति जिंटा ने 2016 फरवरी में शादी कर ली थी। दोनों की ये शादी लॉस एंजिल्स में हुई थीं। प्रीति जिंटा की ये शादी सीक्रेट थीं।

गोविंदा-सुनीता

इस लिस्ट में गोविंदा का नाम भी शामिल हैं। 1987 में गोविंदा ने सुनीता से शादी की थीं। उस दौरान उन्होनें अपनी शादी को बात को 4 सालों तक छिपाकर भी रखा था।

रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा

लंबे वक्त तक एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को डेट किया और इसके बाद 2014 में दोनों ने इटली में निजी तरीके से शादी कर ली। आदित्य और रानी की शादी में केवल 20 ही लोग शामिल हुए थे।

जॉन अब्रॉहम-प्रिया रुंचल

जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था। उस दौरान ऐसा ही लग रहा था कि ये दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और जॉन-बिपाशा का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद अचानक जॉन ने प्रिया रुंचल से शादी कर हर किसी को चौंका दिया।

माधुरी दीक्षित

‘धक धक गर्ल’ माधुरी ने भी गुपचुप तरीके से ही शादी की। 1999 में माधुरी अमेरिका के लॉस एंजिल्स में डॉक्टर श्रीराम नेने की जीवनसाथी बन गई।

नेहा धूपिया-अंगद बेदी

लिस्ट में एक नाम नेहा धूपिया का है। नेहा ने मई 2018 में अंगद बेदी से एक गुरुद्वारे में शादी की थीं। दोनों की वेडिंग सीक्रेट थीं।

जूही चावला-जय मेहता

एक्ट्रेस जूही चावला ने भी सीक्रेट वेडिंग की थीं। 1995 में जूही ने जय मेहता के साथ शादी की खबरों पर काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि उन्होनें अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा तब की जब वो मां बनने वाली थीं।

बर्बरता: तमिलनाडु में हाथी पर फेंका जलता टायर, दर्द में तड़पते हुई बेजुबान की मौत…लोगों का फूटा गुस्सा

0
बर्बरता: तमिलनाडु में हाथी पर फेंका जलता टायर, दर्द में तड़पते हुई बेजुबान की मौत…लोगों का फूटा गुस्सा

बीते साल केरल में प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में बम रखकर खिलाने की जो घटना सामने आई थीं, उसने हर किसी को झकझोंर कर रख दिया था। इस घटना पर सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का गुस्सा फूटा था, वहीं बॉलीवुड के कई सितारे भी आगबबूला हो गए थे। बेजुबान जानवर के साथ बर्बरता का एक और मामला तमिलनाडु से सामने आया है।

तमिलनाडु के नीलगिरी में कुछ शरारती तत्वों ने एक हाथी के ऊपर जलता हुआ टायर फेंक दिया गया, जिसके चलते हाथी की मौत हो गई। दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई यही सोच रहा होगा कि कैसे इंसान जानवर बन गया और बेजुबान के साथ इस तरह की घटिया हरकत की।

जानिए पूरा मामला…

मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला नीलगिरी के मसिनागुड़ी क्षेत्र का है। यहां पर किसी शख्स ने हाथी पर टायर में आग लगाकर फेंक दिाय। जलता हुआ टायर हाथी के कान में जा फंसा, जिसकी वजह से वो तड़पता हुआ दर्द के कारण ईधर-उधर भागने लगा। हाथी के कान और उसके आसपास का हिस्सा इस दौरान बुरी तरह से झुलस गया।

हाथी को घायल हालत में वन रेंजर्स इलाज के लिए मुदुमलाई टाइगर रिजर्व लेकर जाया गया। जहां पर वन विभाग ने काफी कोशिश की, लेकिन उनके तमाम कोशिशों के बावजूद हाथी को बचाया नहीं जा पाया। इलाज के दौरान हाथी की मौत हो गई। फिर हाथी को क्रेन की मदद से ट्रक में लादकर अंतिम क्रिया के लिए लेकर जाया गया।

अंतिम विदाई देते रोए वन रेंजर

इस हाथी की अंतिम विदाई की भी वीडियो सामने आई, जिसमें एक वन रेंजर उसे सूंड पकड़कर रोते हुए देखा जा रहा है। वन रेंजर हाथी को अंतिम विदाई देते हुए उसकी सूंड पकड़कर देखने लगे। जिसे देखकर हर किसी के आंख में आंसू आ रहे हैं। ट्विटर पर ये मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और लोग अपनी अपनी राय इस पर दे रहे हैं। ट्विटर पर लगातार #ElephantDeath ट्रेडिंग लिस्ट में बना हुआ है, जिसको लेकर कई लोग इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। तो कुछ लोग वन रेंजर की रोती हुई वीडियो पर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।

हाथी के साथ क्रूरता पर फूटा गुस्सा 

एक यूजर ने महात्मा गांधी के विचार ट्वीट करते हुए लिखा- “महात्मा गांधी कहते थे- ‘किसी राष्ट्र की महानता और उसकी नैतिक प्रगति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो अपने यहां जानवरों के साथ कैसा बर्ताव करता है।’ जानवरों का सम्मान करें..उससे ज्यादा उनको प्यार करें, वो कभी भी निराश नहीं करेंगे।”

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘कोई व्यक्ति कैसे इतनी क्रूरता कर सकता है? बेचारा जानवर…हम इस धरती पर वायरस हैं। अपने आसपास की हर चीजों को मार देते हैं। उम्मीद हैं कि इन लोगों को तुरंत ही सजा मिले।’

एक और शख्स ने कहा- ‘हम क्या बन गए हैं? इसलिए प्रकृति इंसानों पर कहर ढाह रही है। एक इंसान के तौर पर मेरे पास कुछ कहने को नहीं है…इन घटना ने सच में मेरी आंख में आंसू ला दिए।’

इसके अलावा एक और शख्स ने वन रेंजर की रोते हुए वीडियो शेयर कर कहा- ‘इस वीडियो को देखने के बाद मैं भी भावुक हो गया। इंसानों और जानवरों के बीच का प्यार काफी खार होता है। इस वीडियो को हर किसी को देखनी चाहिए।’

बता दें कि वीडियो से दो लोगों की पहचान हुई थी, जिनको गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस मामले में एक और व्यक्ति शामिल बताया जा रहा है।

Republic Day 2021: भारत के संविधान को बनाने में लगा था कितना वक्त? आया था कितना खर्च? जानिए…

0
Republic Day 2021: भारत के संविधान को बनाने में लगा था कितना वक्त? आया था कितना खर्च? जानिए…

दुनिया में हर देश को चलाने के लिए उनके खुद के नियम और कानून होते हैं, जिसे देश के धर्म-विचारधारा और जलवायु को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है। वहीं, आज हम आपको दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान कहलाए जाने वाले ‘भारत के संविधान’ के बारे में बताने जा रहे हैं। आखिर कैसे बनाया गया था, कब भारत में इसे लागू किया गया और इसे बनाने में कितना खर्चा आया था…

साल 1947 में जब भारत आजाद हुआ था, तब देश का कोई अपना कानून नहीं था। इस दौरान केवल आजादी पाना ही एकमात्र हल नहीं था। भारत को अपने खुद के कानून की जरूरत थी। इसलिए देश को चलाने के लिए संविधान बनाया गया। इस दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

पहली बार भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन के अगुवाई कर रहे एम एन रॉय ने साल 1934 में संविधान सभा के दौरान भारत का संविधान तैयार करने का प्रस्ताव रखा था। 16 मई 1946 को इसका गठन कैबिनेट मिशन योजना के तहत किया गया था। वहीं, संविधान को तैयार करने के लिए ड्राफ्टिंग समिति का नियुक्तिकरण डॉ.भीम राव अम्बेडकर की अध्यक्षता में 29 अगस्त 1947 को संविधान सभा ने किया था।

ऐसे बना भारत का संविधान

ड्राफ्टिंग समिति के समय अध्यक्ष डॉ. भीम राव अम्बेडकर, टी टी कृष्णमचारी, सैयद मोहम्मद सादुल्लाह, एन माधव राव, एन गोपाल स्वामी आयंगर, अलादी कृष्ण स्वामी आयार और डॉ. के एम मुंशी थे। इन सभी को भारत के संविधान का एक ड्राफ्ट तैयार करने का काम सौंपा गया था। जिसके बाद फरवरी 1948 में ड्राफ्टिंग समिति द्वारा भारत के संविधान का पहला ड्राफ्ट तैयार किया गया था। इसे लेकर 8 महीने का वक्त देते हुए भारत के लोगों को चर्चा और संशोधन का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद अक्टूबर 1948 में दूसरा ड्राफ्ट तैयार किया था।

इस दिन पास किया गया संविधान

संविधान सभा में डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने 4 नवंबर 1948 को भारत के संविधान का अंतिम ड्राफ्ट पेश किया। इसके बाद ड्राफ्ट में लिखी सभी धाराओं पर पूर्ण रूप से विचार-विमर्श करने के अलावा बहस भी की गई। जिसके बाद इसके ड्राफ्ट को 26 नवम्बर 1949 में संविधान सभा ने पास किया, जिसमें एक उद्देशिका, 8 अनुसूचियां और 395 आर्टिकल मौजूद थे।

इस दिन आया भारत में संविधान

संविधान सभा के सभी सदस्यों ने 24 जनवरी, 1950 को भारत के संविधान पर हस्ताक्षर किए। हालांकि असल में 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान आया था। देश में इस दिन को हर साल गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

इतनी लागत में बना भारत का संविधान

आजादी से कई सालों पहले ही संविधान तैयार करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी थी। इस दौरान कड़े संघर्षों के बाद डॉ भीम राव अंबेडकर और उनकी कमेटी ने भारतीय संविधान की प्रकिया को अंजाम तक पहुंचाया। जिसके चलते सही मायने में देश को आजाद कहा गया। बता दें कि भारत का संविधान आने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा और इस संविधान को बनने में कुल 6.4 करोड़ रुपये की लागत भी आई थी।

क्रिकेट के अलावा एड, सोशल मीडिया से भी विराट कोहली करते हैं खूब कमाई, जानकर रह जाएंगे शॉकड!

0
क्रिकेट के अलावा एड, सोशल मीडिया से भी विराट कोहली करते हैं खूब कमाई, जानकर रह जाएंगे शॉकड!

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज जिस मुकाम पर है उसे उन्होनें अपनी मेहनत से हासिल किया है. जब विराट बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरते हैं, तो अच्छे से अच्छे गेंदबाज के पसीने छूट जाते है. ना सिर्फ क्रिकेट में बल्कि कमाई के मामले में भी विराट कोहली सबसे आगे है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि विराट कितने पैसे कमाते है…

भारतीय कप्तान A+ कैटगिरी के खिलाड़ियों की कैटगिरी में आते है. इसलिए उनको हर साल 7 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. क्रिकेट के अलावा भी विराट कई जगह से काफी तगड़ी कमाई करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार विराट लगभग 19 ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर है, जिससे उनको हर साल 150 करोड़ मिलते हैं.

इसी वजह से उनकी कमाई बाकी सभी खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा है. इसके अलावा विराट विज्ञापनों के जरिए भी काफी पैसा कमाते हैं. प्यूमा, ऑडी, पामोलिव, मान्यवर समेत बड़े ब्रांड्स के लिए एड्स करके काफी कमाई करते हैं.

इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए भी विराट ताबड़तोड़ कमाई करते हैं. जानकारी के मुताबिक कोहली इंस्टाग्राम पर बस एक प्रमोशनल पोस्ट डालने के लिए 1.20 लाख डॉलर यानी करीब 82 लाख रुपये की बड़ी फीस लेते हैं.

विराट की कमाई का पता फोर्ब्स मैग्जीन 2018 से भी चला था. इसमें विराट का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था. इस लिस्ट में विराट 83 नंबर पर थे. 2018 में विराट इंडिया के ऐसे पहले खिलाड़ी थे, जिन्होनें फोर्ब्स की टॉप 100 वाली लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी.

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक साल 2018 में विराट कोहली ने लगभग 161 करोड़ रुपये कमाई थे. इनमें से 27 करोड़ रुपये उन्हें क्रिकेट से मिले तो वहीं बाकि 134 करोड़ रुपये उन्होनें विज्ञापन के जरिए कमाए थे.

वहीं बात अगर फोर्ब्स इंडिया 2019 लिस्ट की करें तो इसके मुताबिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज में विराट कोहली टॉप पर थे. फोर्ब्स की इस रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने 252.72 रुपये की कमाई की थी. बता दें कि फोर्ब्स इंडिया टॉप 100 सेलब्रिटीज उनकी अनुमानित कमाई और प्रिंट-सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखकर चुनती है. ये जानकार आप शॉक्ड हो जाएंगे कि विराट हर दिन लगभग 70 लाख रुपये की कमाई करते हैं.

कांग्रेस की CWC बैठक में ऐसा क्या हुआ जो झल्ला गए राहुल? बोले- इसे यही खत्म करो…

0
कांग्रेस की CWC बैठक में ऐसा क्या हुआ जो झल्ला गए राहुल? बोले- इसे यही खत्म करो…

शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुए, जिसमें नेताओं के बीच एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। बीते दिन हुई CWC की बैठक में किसान फिर दो धड़ों में बंट गई और इस दौरान पार्टी के बीच काफी तीखी बहस हुई थी। जिसके चलते पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी झल्ला गए। CWC की बैठक में क्या हुआ, आइए आपको बता देते हैं…

क्या हुआ CWC बैठक में…?

दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही कांग्रेस अध्‍यक्ष और CWC की खाली सीटों पर चुनाव के लिए सेंट्रल इलेक्‍शन अथॉरिटी की सिफारिश पढ़ी गई, पार्टी के कुछ वरिष्‍ठ नेताओं ने तुरंत चुनाव की मांग रख डाली। जिसमें पी चिदंबर से लेकर गुलाम नबी आजा, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक शामिल थे। ये नेता उन 23 नेताओं की लिस्ट में भी शामिल थे, जिन्होनें कुछ महीनों पहले कांग्रेस में बड़े फेरबदल की मांग करते हुए चिट्ठी लिखी थी और जिसके बाद पार्टी में खूब घमासान मचा था।

बढ़ती बहसबाजी देख झल्लाए राहुल

इन नेताओं की ये मांग सुनते ही अशोक गहलोत, एके एंटनी, हरीश रावत समेत कई नेता बिफर पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान गहलोत और आनंद शर्म के बीच काफी बहसबाजी भी हुई, जिसके चलते राहुल गांधी झल्ला गए और वो बोल उठे कि ‘अब बस करें।’

गहलोत और आनंद शर्मा में तीखी बहसबाजी

खबरों के मुताबिक इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते महीनों से चुनाव की मांग कर रहे नेताओं को निशाने पर लिया। गहलोत ने जो टिप्पणी की वो कुछ नेताओं को पसंद नहीं आई। जिसके बाद आनंद शर्मा ने उसका काउंटर करते हुए ये कहा कि ये अपमानजनक है।

नेताओं के बीच बहसबाजी इतनी तीखी हो गई कि राहुल परेशान हो उठे और उन्होनें कहा कि हम सभी की भावनाओं की कद्र करते हैं और चुनाव कराकर इन बातों को यही पर खत्म कर देना चाहिए।

खबरों के मुताबिक अशोक गहलोत ने बैठक में ये कहा था कि जो लोग बिना चुनाव के ही CWC का हिस्सा है, वो चुनाव की मांग कर रहे हैं। गहलोत ने ये भी कहा कि हमारे पास अभी आपसी लड़ाई को छोड़कर और भी कई बड़े मुद्दे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी से लड़ने की जरूरत है। चुनाव का मुद्दा कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़कर हमें उन पर भरोसा करना चाहिए।

हालांकि इस दौरान गहलोत ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी ये बात कुछ नेताओं को रास नहीं आई। जिसके बाद आनंद शर्मा ने जवाब देते हुए ये तक कह डाला कि ‘मौखिक चाटुकारिता’ के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल ना करें। आनंद शर्मा ने बैठक में ये भी कहा कि जो लोग चुनाव की मांग कर रहे वो इंदिरा गांधी के वक्त से कांग्रेस का हिस्सा हैं।

बहसबाजी को देखते हुए राहुल गांधी को इसे रोकना पड़ा। राहुल ने कहा कि गहलोत को कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। वो बोले कि ‘चलिए चुनाव कराकर इस बात को खत्म कर देते हैं।’ कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने बैठक के बाद कहा कि 21 जून तक कांग्रेस को हर हाल में नया अध्यक्ष मिल जाएगा। इस बैठक में कई नेताओं ने दोबारा से राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया, जबकि कुछ नेताओं ने चुनाव की मांग रखी।

बीते साल हुआ थी इस टकराव की शुरुआत

बता दें कि कांग्रेस में इस टकराव की शुरुआत बीते साल अगस्त में हुई थीं। जब 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में बड़े बदलाव की मांग रख दी थी। चिट्ठी लिखने वाले नेताओं में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल भी शामिल थे। इस चिट्ठी के बाद से ही पार्टी के अंदर लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई हैं।

4 किसान नेताओं को मारने की साजिश! संदिग्ध शूटर ने किए चौंकाने वाले दावे, जानिए किस पर लगाए गंभीर आरोप?

0
4 किसान नेताओं को मारने की साजिश! संदिग्ध शूटर ने किए चौंकाने वाले दावे, जानिए किस पर लगाए गंभीर आरोप?

बीते करीब 2 महीनों से नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी हैं। बीते साल नवंबर के महीने में किसानों ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोल दिया और उन्होनें दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया। दिल्ली बॉर्डर पर किसान जस के तस बने हुए हैं और तीनों कानूनों के वापस होने से पहले पीछे हटने को तैयार नहीं। मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा चुका, लेकिन अब तक सुलझा नहीं। सरकार किसानों को मनाने के लिए कई ऑफर दे चुकी है, लेकिन वो हर एक को ठुकरा रहे है और कानून वापस लेने की मांग पर ही अड़े हैं।

सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया शूटर

वहीं इसी बीच गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन किसान आंदोलन और तेज करने के प्लान में हैं। वो ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कर रहे है। इसी दौरान शुक्रवार रात को किसान संगठनों ने आंदोलन में साजिश रखने का बड़ा आरोप लगाया। शुक्रवार को किसानों ने सिंघु बॉर्डर से एक संदिग्ध शख्स पकड़ा।

इस व्यक्ति को पकड़ने के बाद किसान नेता मीडिया के सामने आए और उन्होनें बताया कि ये संदिग्ध ट्रैक्टर मार्च के दौरान 4 किसान नेताओं को गोली मारने की साजिश रच रहा था। किसानों के इस दावे ने हर किसी को हैरान करके रख दिया।

शूटर ने किए ये हैरान कर देने वाले दावे

पकड़े गए संदिग्ध ने किसान नेताओं को गोली मारने का निर्देश देने का आरोप हरियाणा पुलिस के एक अफसर प्रदीप पर लगाया है। हालांकि इस दावे को लेकर ना तो सरकार और ना ही हरियाणा पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया। संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया है।

पकड़े गए इस शूटर ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उसने बताया कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में गोली चलाकर वो माहौल खराब करने वाला था। संदिग्ध ने बताया कि 23 से 26 जनवरी के बीच में उसको किसान नेताओं को गोली मारनी थी। साथ में महिलाओं का काम लोगों को भड़काना था। सिर्फ इतना ही नहीं शूटर ने ये भी कबूल किया कि जाट आंदोलन के दौरान भी उसने माहौल बिगाड़ने का काम किया गया।

खबरों के मुताबिक पकड़े गए इस संदिग्ध का नाम योगेश बताया जा रहा है, जो हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक योगेश ने 9वीं क्लास तक पढ़ाई की है।

शूटर के दावा करते हुए बताया कि उनका प्लान 26 जनवरी को पहली लाइन पर गोली चलाने का था। जिसको फिर दिल्ली पुलिस रोकने की कोशिश करती। अगर वो फिर भी नहीं रुकते, तो इन पर गोली चलाने का ऑर्डर था। हमारी टीम जिसमें हरियाण के और 8-10 लड़के हैं, वो शूट करती। पुलिस को ऐसा लगेगा कि ये गोलियां किसानों ने चलाईं।

SHO पर लगाए ये गंभीर आरोप, लेकिन…

संदिग्ध ने आगे बताया कि ट्रैक्टर रैली में हमारी गैंग के आधे लोगों को पुलिस की वर्दी में होना था, जो किसानों को तितर-बितर करने का काम करते। फिर मंच पर 4 किसान नेताओं को शूट करना था। उन चारों की फोटो हमको दे दी गई थी। हमें ये काम प्रदीप सिंह ने सौंपा था, जो राई थाने के SHO है। हमने उसको कभी भी नहीं देखा। वो हमेशा अपना फेस कवर करते ही आता था। हमने उसका बैज देखा। जिन 4 लोगों को मारने के लिए हमें कहा गया, हमें उनका नाम नहीं पता, केवल तस्वीर है उनकी हमारी पास। लेकिन सामने ये भी बात आ रही है कि प्रदीप नाम का कोई SHO राई थाने में है हीं। जिसके चलते शूटर के दावों पर सवाल उठ रहे हैं।

गौरतलब है कि संदिग्ध द्वारा किए गए दावों ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर खासा चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे राजनीतिक साजिश करार दे रहा, तो कुछ लोग शूटर के किए दावों पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच करने की बात कह रहे हैं। फिलहाल शूटर पुलिस की गिरफ्त में हैं और उससे पूछताछ की जा रही है।

जानिए कैसा रहेगा 23 जनवरी को आपका दिन

0
जानिए कैसा रहेगा 23 जनवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 23 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। रुके काम पूरे होंगे। लव लाइफ में सुधार आएगा। बेफिजूल के खर्च ना करें।

वृषभ राशि- दिन की शुरुआत अच्छी होगी। संतान की तरफ से अच्छी न्यूज मिलेगी। आज के दिन गुस्से पर काम कंट्रोल रखें, नहीं तो बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं।

मिथुन राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा। विरोधी आज आप पर हावी हो सकते हैं। आपका मन परेशान रहेगा। हर परिस्थियों में करीबियों का साथ मिलेगा।

कर्क राशि- आज के दिन किसी भी नए काम की शुरुआत करने से बचें। जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा। मानसिक तनाव में रहेंगे। दोस्तों हर दुविधा को दूर करेंगे।

सिंह राशि- आज के दिन कोई जोखिम उठाने से बचें। आपका दिन मिला जुला बीतेगा। चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। बिजनेस में लाभ होने के आसार है।

कन्या राशि- परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। दिन आपका बढ़िया बीतेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन खर्चें भी बढ़ेंगे।

तुला राशि- दिन की शुरुआत अच्छी होगी। परेशानियों कम होने के आसार है। लव लाइफ सामान्य रहेगी।

वृश्चिक राशि- दिन आपका सामान्य रहेगा। शेड्यूल आपका बिजी रहेगा। ज्यादा काम का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। तनाव लेने से आपको बचना चाहिए।

धनु राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा। आर्थिक तंगी का सामना करना होगा। मन उदास रहेगा। हर परिस्थिति में धैर्य बनाएं रखें।

मकर राशि- आज के दिन संभलकर रहें। अनजान लोगों से मदद लेने से बचें। पार्टनर के साथ दिल की हर बात को शेयर करें। दिन आपका सामान्य बीतेगा।

कुंभ राशि- आपका आज का दिन बढ़िया रहेगा। लंबे समय से चली आ रही परेशानियां कम होगी। परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। बाहर का खाने पीने से बचें।

मीन राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। कामों में आ रही बाधाएं कम होगी। परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा। किसी विवाद में पड़ने से आज के दिन बचें।

देखिए उस आलीशान रिजॉर्ट की खूबसूरत तस्वीरें, जहां सात फेरे लेने जा रहे वरुण-नताशा, जानिए किराया भी…

0
देखिए उस आलीशान रिजॉर्ट की खूबसूरत तस्वीरें, जहां सात फेरे लेने जा रहे वरुण-नताशा, जानिए किराया भी…

बॉलीवुड में लंबे वक्त के बाद एक बड़ी वेडिंग होने जा रही हैं। वरुण धवन अपनी रियल लाइफ दुल्हनिया यानी नताशा दलाल से साथ 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वैसे तो वरुण और नताशा ने पिछले साल ही शादी की प्लानिंग की हुई थीं। लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पाया। हालांकि वरुण और नताशा ने ठान ली है कि वो इस साल एक-दूसरे के होकर रहेंगे।

24 जनवरी को ये प्यारा कपल सात फेरे लेने जा रहा हैं। शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। वरुण और नताशा मुंबई के अलीबाग में ही शादी करने जा रहे हैं। वरुण की शादी में कुछ खास रिश्तेदारों और खास दोस्तों के शामिल होने की ही खबर है। लेकिन बताया ये भी जा रहा है कि गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के कई सितारों शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, सलमान खान समेत कई बड़े नाम भी शामिल हैं।

यहां होगी वरुण-नताशा की शादी

अलीबाग में वरुण-नताशा की शादी ‘द मैंशन हाउस’ में होगी। जिस रिजॉर्ट में दोनों की शादी होने जा रही हैं, वो काफी आलीशान बताया जा रहा है। सी शोर और हरियाली से घिरे इस रिजॉर्ट को प्राइवेट पार्टी और वेडिंग जैसे फंक्शन के लिए काफी पसंद किया जाता है। होटल के बारे में जानकारी मिली है कि इसमें 25 रूम है।

सफेद रंग के इस मेंशन में एक्सॉटिक पूल भी है। बात अब इसके किराए की करें, तो इसके  बारे में जानकार आप चौंक जाएंगे। Cntravller.in की मानें तो इस पूरे मैंशन के एक रात का किराया 4 लाख रुपये है। हालांकि इसमें खाना भी शामिल है।

ये रिजॉर्ट अलीबाग की एक अच्छी जगह पर स्थित हैं। अगर इस मेंशन में रूम्स की बात करें तो यहां तीन तरह के रूप है। पहला स्काई डैक रूम्स जो सबसे छोटे है। ये रूम 375 स्क्वायर फीट एरिया में बने है। इसके बाद कोव रूम्स 400 स्क्वायर फीट एरिया में बने है। यहां सबसे बड़े रूम 450 स्क्वायर फीट में बने पाल्म कोर्ट रूम्स है।

गेस्ट लिस्ट बनाने में परेशान हुए पापा डेविड

ऐसा बताया जा रहा है कि शादी के फंक्शन की गेस्ट लिस्ट बनाने में वरुण के पिता और फेमस डायरेक्टर डेविड धवन को काफी मुश्किल हो रही है। उन्हें ये नहीं समझ आ रहा कि किसे इस शादी में आमंत्रित करें और किसे नहीं। क्योंकि लंबे वक्त से वो इंडस्ट्री में हैं और उनकी लोगों से अच्छी जान-पहचान है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड सोच रहे थे कि इससे बढ़िया होता अगर वो किसी अनजान जगह पर डेस्टिनेशन वेडिंग कर देते, जिसमें सिर्फ वरुण-नताशा के परिवारवाले शामिल होते।

वरुण की शादी में फोन का इस्तेमाल नहीं?

वहीं बताया तो ये भी जा रहा है कि शादी में काम कर रहे स्टाफ से सभी फंक्शन को प्राइवेट रखने की मांग की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण-नताशा की शादी में काम कर रहे सभी स्टाफ मेंबर से अपना फोन इस्तेमाल करने से मना किया गया है, जिससे कोई शादी की वीडियो ना बनाएं।

क्या आप जानते हैं कि कोलकाता पुलिस क्यों पहनती है सफेद रंग की वर्दी? इसके पीछे है ये इतिहास

0
क्या आप जानते हैं कि कोलकाता पुलिस क्यों पहनती है सफेद रंग की वर्दी? इसके पीछे है ये इतिहास

हमारे देश की ज्यादातर पुलिस खाकी वर्दी में ही नजर आती है, लेकिन कभी आप कोलकाता गए होंगे या फिर कोलकाता की पुलिस को अपने टीवी या फिर फिल्मों में देखा होगा, तो आपको पता होगा कि कोलकाता की पुलिस की वर्दी खाकी नहीं है. कोलकाता पुलिस सफेद वर्दी में नजर आती है. उनको देखकर आपके मन में एक बार तो ये सवाल जरूर उठा होगा कि भारत की ही हिस्सा होते हुए आखिर क्यों कोलकाता पुलिस की वर्दी अलग है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताने जा रहे हैं…

ये है इसके पीछे की वजह…

कोलकाता पुलिस के सफेद वर्दी पहनने के पीछे एक इतिहास और एक विशेष कारण छिपा हुआ है. दरअसल, कोलकाता पुलिस का गठन उस समय हुआ था जब भारत पर अग्रेंजों का राज था. 1845 में अग्रेंजी हुकूमत ने कोलकाता पुलिस का गठन किया था. उस दौरान अग्रेंजों ने कोलकाता की पुलिस की वर्दी किस रंग की होगी इस पर विचार चल रहा था. बाद में ये फैसला लिया गया कि कोलकाता पुलिस की यूनिफॉर्म संफेद रंग की होगी.

लेकिन अंग्रेजों ने यूं ही कोलकाता पुलिस की वर्दी सफेद रंग की तय नहीं की थी. इसके पीछे एक दिलचस्प कारण भी है, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.

वहां का मौसम भी बना था वजह

वर्दी का रंग सफेद तय किए जाने के पीछे का कारण वहां का मौसम था. कोलकाता समुद्र के पास बसे होने की वजह से वहां अक्सर बहुत तेज गर्मी रहती है और साथ ही वातावरण में भी नमी बनी रहती है. यही वजह है कि पुलिस की यूनिफॉर्म सफेद रंग की चुनी गई, जिससे सूर्य की तेज किरणे सफेद रंग से रिफ्लेक्ट हो जाए और पुलिस को ज्यादा गर्मी ना लगे.

इसकी के बाद से लेकर अभी तक कोलकाता पुलिस सफेद रंग की ही यूनिफॉर्म पहनती हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है और वहां पर दो तरह की पुलिस काम करती हैं. बाकी पश्चिम बंगाल की हर जगह की पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही है, सिवाए कोलकाता के. बंगाल पुलिस का गठन कोलकाता पुलिस के बाद साल 1861 में हुआ है.