Trending

Big Update Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाज ICU से लौटे, जानिए श्रेयस अय्यर के इलाज का खर्च कौन उठा रहा है?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 28 Oct 2025, 12:00 AM

Big Update Shreyas Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच पकड़ते समय चोट लग गई थी। यह घटना 26 अक्टूबर 2025 को हुई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। चोट की गंभीरता का कारण इंटरनल ब्लीडिंग बताया गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती करना पड़ा। इस खबर ने भारतीय क्रिकेट फैंस में चिंता की लहर दौड़ा दी थी।

और पढ़ें: Daniel Naroditsky death: ग्रैंडमास्टर डेनियल नारोदित्स्की का 29 साल की उम्र में निधन, शतरंज जगत में शोक की लहर

ICU से बाहर, हालत में सुधार- Big Update Shreyas Iyer

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब श्रेयस अय्यर ICU से बाहर आ चुके हैं। इसका मतलब है कि उनकी जान अब खतरे में नहीं है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। BCCI ने भी पुष्टि की है कि अय्यर की हालत अब पहले से बेहतर है और डॉक्टर्स उनकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने अय्यर के माता-पिता को उनके पास जाने की सुविधा भी दी है।

अस्पताल में अभी भी चल रहा है इलाज

हालांकि ICU से बाहर आने के बाद भी अय्यर अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं और अस्पताल से छुट्टी अभी नहीं मिली। उन्हें कुछ और दिनों तक अस्पताल में रहकर डॉक्टर्स की निगरानी में रहना होगा। उनकी रिकवरी का पूरी तरह से ट्रैक रखा जा रहा है।

आगामी सीरीज में खेलना मुश्किल

अगली महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक होने वाली वनडे सीरीज में अय्यर की भागीदारी फिलहाल मुश्किल लग रही है। वहीं, जनवरी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला तक उनकी वापसी की संभावना है।

चोट का खर्च BCCI उठाती है

कई लोग यह सवाल करते हैं कि चोटिल खिलाड़ी का इलाज कौन उठाता है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, विदेशी टूर पर चोटिल होने वाले खिलाड़ियों का पूरा मेडिकल खर्च BCCI उठाती है।

  • सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में आने वाले खिलाड़ियों की मेडिकल जांच, इलाज और रिहैबिलिटेशन का खर्चा पूरी तरह बोर्ड द्वारा उठाया जाता है।
  • खिलाड़ी मैच फीस नहीं पा रहे हों, तो उन्हें मुआवजा भी दिया जाता है।
  • सेंट्रल लिस्ट में न होने वाले खिलाड़ियों के लिए भी इंश्योरेंस पॉलिसी मौजूद होती है, लेकिन सुविधाएं सीमित होती हैं।

इलाज और रिहैबिलिटेशन

श्रेयस अय्यर के इलाज के लिए BCCI की मेडिकल टीम ने ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मदद ली। चोट से रिकवर करने के लिए उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA), बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन की सुविधा भी दी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में खिलाड़ी को कोई खर्च नहीं उठाना पड़ता।

फैंस के लिए राहत की खबर

श्रेयस अय्यर की ICU से बाहर आने की खबर ने फैंस के लिए चिंता को कम कर दिया है। उनका धीरे-धीरे रिकवर होना यह संकेत देता है कि जल्द ही वह मैदान पर वापसी कर सकते हैं। BCCI की पूरी टीम उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है और हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करा रही है।

रिकवरी के बाद वापसी की संभावना

अनुमान है कि यदि उनकी रिकवरी सुचारू रूप से होती है, तो जनवरी 2026 में भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में अय्यर मैदान पर लौट सकते हैं। फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर भारतीय टीम के लिए अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखेंगे।

और पढ़ें: IND W vs AUS W से पहले महिला क्रिकेट को बड़ा सम्मान, Mithali Raj और Ravi Kalpana के नाम से स्टैंड और गेट का नामकरण

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds