दिल्ली में एक और निर्भया कांड: ऑटो में सामाजिक कार्यकर्ता से दरिंदगी, पीड़िता की मानसिक हालत बिगड़ी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 07 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 07 Nov 2024, 12:00 AM

Another Nirbhaya case in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर निर्भया कांड (Delhi Nirbhaya case) जैसी घटना सामने आई है। एक बार फिर देश की बेटी की अस्मत को दिल्ली की सड़कों पर रौंदा गया है। घटना नई दिल्ली के आईटीओ इलाके से सामने आई है। अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हासिल करने वाली लड़की ने नर्सिंग की नौकरी छोड़कर गरीबों, महिलाओं और हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया, लेकिन उसे दिल्ली में ऐसा दर्द मिला है कि वह शायद ही इसे जिंदगी भर भूल पाएगी। इस घटना से पीड़िता का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

और पढ़ें: Varanasi Murder: 28 साल में 8 मर्डर, जानें एक शराब व्यवसायी कैसे बन गया पूरे परिवार का कातिल?

नौसेना के अधिकारी ने दी पुलिस को सूचना- Another Nirbhaya case in Delhi

दरअसल यह घटना 11 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब ओडिशा की 34 वर्षीय एक महिला (Delhi Odisha Girl rape case) को राजघाट से सराय काले खां तक ​​अर्धनग्न अवस्था में घूमते देखा गया। इस दौरान उसके निजी अंगों से खून बह रहा था। सराय काले खां में मौजूद नौसेना के एक अधिकारी ने पुलिस को इस लड़की के बारे में सूचना दी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि अगर नौसेना के अधिकारियों ने पुलिस को इस बारे में नहीं बताया होता तो लड़की की मौत हो सकती थी। इसके बाद, युवती को दिल्ली के एम्स भेजा गया, जहां उसके निजी अंगों की सर्जरी की गई और वर्तमान में उसे मानसिक स्वास्थ्य देखभाल मिल रही है। दरअसल बार-बार किए गए दुष्कर्म से युवती का मानसिक संतुलन बिगड़ गया। करीब 21 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

Delhi Rape case
Source: Google

अंधेरे का फायदा उठाकर आईटीओ पर किया सामूहिक दुष्कर्म

अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गैंगरेप की घटना राजघाट के पास एक ऑटो में हुई। यहां, संदिग्ध प्रमोद और शमशुल उसे मेट्रो स्टेशन के बगल में झाड़ियों में खींच रहे थे। ऑटो चालक प्रभु ने यह देखा। फिर तीनों ने मिलकर युवती के साथ बलात्कार किया। आरोपियों की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। प्रभु ने उसे ऑटो में बिठाया और रिंग रोड और फिरोजशाह कोटला किले के पीछे सर्विस रोड पर ले गया। ऑटो में, उसने लड़की के साथ बार-बार यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार किया। फिर आरोपी ने उसे आंशिक रूप से नग्न अवस्था में छोड़ दिया।

ओडिशा के सीएम ने बताई गिरफ़्तारी की बात

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Odisha Chief Minister Mohan Charan Majhi) ने ओडिशा के लोगों को जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 10 और 11 अक्टूबर की रात को दिल्ली में ओडिशा की एक लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद लड़की को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। इसी तरह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी दो मामले दर्ज किए गए हैं।

Odisha Chief Minister Mohan Charan Majhi
Source: Google

और पढ़ें: 19 साल की युवती संग कांग्रेस नेता का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पार्टी ने किया बर्खास्त, पहले भी हो चुका है ऐसा कांड

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds