Home Blog Page 943

चल रही थी जॉन अब्राहम की फिल्म की शूटिंग… तभी टीम पर होने लगा पथराव, मचा बवाल, जानिए पूरा मामला

0
चल रही थी जॉन अब्राहम की फिल्म की शूटिंग… तभी टीम पर होने लगा पथराव, मचा बवाल, जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिलहाल उनकी इस फिल्म की शूटिंग धनीपुर हवाई पट्टी पर चल रही है। लेकिन इसी बीच यहां एक विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि कुछ लोगों ने टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। दरअसल, गांव के कई लोग शूटिंग देखने के लिए वहां पर पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षा टीम के साथ उनका कुछ विवाद हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों ने शूट कर रही टीम पर पथराव किया। 

बाउंड्रीवॉल पर चढ़ गए लोग

जो जानकारी हासिल हुई है उसके मुताबिक जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ की शूटिंग शनिवार से ही धनीपुर हवाई पट्टी पर चल रही है। यहां रनवे पर जॉन के कुछ एक्शन सीन्स की शूटिंग की जा रही है। रविवार को भी यहां पर शूटिंग जारी थीं। इस दौरान दोपहर के आसपास कई लोग शूटिंग देखने के लिए वहां पर पहुंच गए। मुख्य गेट बंद होने की वजह से शूटिंग देखने आए लोग हवाई पट्टी की बाउंड्रीवॉल पर चढ़ गए और उन्होनें शोर मचाना शुरू कर दिया।

इस दौरान कुछ लोग गाली-गलौज भी करने लगे, जिससे शूटिंग में दिक्कत होने लगी। सुरक्षा टीम ने जब उन्हें वहां से भगाने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों में बहस होने लगी। इस दौरान कुछ लोगों ने सुरक्षा टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। टीम ने भी उन्हें वहां से भगाने के लिए वहीं पत्थर भीड़ की ओर फेंके। इस पूरी घटना की वजह से फिल्म की शूटिंग रुकी और वहां हड़कंप मच गया। 

पुलिस को देखकर भागे उपद्रवी

इसके बाद आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना गांधी पार्क से पुलिस बल जब वहां पर पहुंची, तो पुलिस को देख ग्रामीण खेतों की तरफ भाग गए। थाना गांधी पार्क इंस्पेक्टर के अनुसार पुलिस को पथराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पर पहुंची। लेकिन जैसे ही ग्रामीणों ने पुलिस को देखा तो वो वहां से भाग खड़े हुए। हालांकि इस मामले में कोई भी केस दर्ज नहीं कराया गया। 

आपको बता दें कि जॉन अब्राहम की ‘अटैक’ फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म में जॉन के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नाडिंस भी नजर आएगी। इस फिल्म को डायरेक्टर लक्ष्यराज आनंद कर रहे है। 

पुडुचेरी में दोहराई गई मध्यप्रदेश की कहानी, बहुमत साबित करने में नाकाम रही कांग्रेस सरकार

0
पुडुचेरी में दोहराई गई मध्यप्रदेश की कहानी, बहुमत साबित करने में नाकाम रही कांग्रेस सरकार

कांग्रेस शासित पुडुचेरी की सियासत में हलचल काफी तेज है। आज विधानसभा में सीएम नारायणसामी बहुमत साबित करने में नाकाम रहे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार धराशायी हो गई। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि नारायणसामी (Narayansamy) सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाई। 

इसके बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दिया गया। 33 विधानसभा सदस्यों वाली पुडुचेरी में कांग्रेस के कई विधायक पिछले कुछ महीनों में इस्तीफा दे चुके हैं। मौजूदा समय में नारायणसामी सरकार के समर्थन में मात्र 12 विधायक बच गए थे, जबकि विपक्षी दलों के पास 14 विधायक मौजूद हैं। 

राज्य में आने वाले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रदेश में राष्ट्रपित शासन लग सकता है या फिर कुछ समय के लिए नई सरकार का गठन भी हो सकता है। 

पुडुचेरी सरकार में उथल पुथल

पिछले कुछ महीनों से नारायणसामी (Narayansamy) के समर्थक विधायक इस्तीफा दे रहे थे। बीते दिन रविवार को कांग्रेस और डीएमके के 1-1 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। जिससे नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई और आज विधानसभा में बहुमत साबित करने में नाकाम रही। 

पूर्व मंत्री ए नमसिवायम (अब बीजेपी में) और मल्लाडी कृष्ण राव समेत कांग्रेस के 4 विधायकों ने इससे पहले इस्तीफा दिया था, जबकि पार्टी के एक अन्य विधायक को अयोग्य ठहराया गया था। मुख्यमंत्री नारायणसामी के करीबी बताए जाने वाले ए जॉन कुमार ने भी पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था।

केंद्र सरकार और किरण बेदी पर लगे आरोप

आज विधानसभा में नारायणसामी ने बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘विधायकों को पार्टी के प्रति वफादार होना चाहिए। जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है वे जनता का सामना नहीं कर पाएंगे, क्योंकि लोग उन्हें अवसरवादी बुलाएंगे।‘ उन्होंने प्रदेश की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। 

नारायणसामी ने कहा, ‘पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी और केंद्र सरकार ने विपक्ष के साथ सांठगांठ की और सरकार गिराने की कोशिश की। हमारे विधायक एकसाथ खड़े थे, इसलिए हमने 5 सालों तक सरकार चलाने में कामयाब रहे। केंद्र सरकार ने हमारे अनुरोध पर फंड की मंजूरी नहीं देकर पुडुचरी के लोगों को धोखा दिया है।‘

विधानसभा में वी नारायणसामी ने कहा, ‘हमने डीएमके और निर्दलीय विधायकों के सहयोग से सरकार का गठन किया था। उसके बाद हमने कई चुनाव लड़े। हमने सभी उपचुनावों में जीत हासिल किया। ये साफ है कि पुडुचेरी के लोग हमारे ऊपर भरोसा करते हैं।‘ बहुमत साबित करने में नाकाम होने के बाद नारायणसामी ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पुडुचेरी में दोहराई गई मध्यप्रदेश की घटना

इससे पहले मध्यप्रदेश की सियासत में भी ऐसा देखने को मिल चुका है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में जीत हासिल कर कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी ने 1 साल में ही अपना बहुमत खो दिया था। कांग्रेस के तकरीबन 2 दर्जन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी से जा मिले थे। 

जिसके बाद फ्लोर टेस्ट में कमलनाथ बहुमत साबित नहीं कर पाए थे और उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मौजूदा समय में पुडुचेरी में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। नारायणसामी सरकार का साथ छोड़ने वाले कई विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

'अलविदा…मेरा समय खत्म होता है', ये कहकर स्टेज से उतरे किसान नेता और हो गई मौत!

0
'अलविदा…मेरा समय खत्म होता है', ये कहकर स्टेज से उतरे किसान नेता और हो गई मौत!

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन को तीन महीनों के करीब का वक्त हो गया। इस आंदोलन के बीच कई दिल दहला देने वाले मामले लगातार सामने आ रहे है। आंदोलन के बीच कई किसान दम तोड़ चुके हैं। वहीं हाल ही में एक किसान नेता की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। किसान नेता दातार सिंह भाषण दे रहे थे। इसके बाद ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इससे पहले दातार सिंह ने कहा था- ‘अलविदा, मेरा समय खत्म होता है।’

कार्यक्रम में शामिल हुए थे दातार सिंह

दरअसल, अमृतसर के विरसा विहार में स्वतंत्रता सेनानी उजागर सिंह की याद में एक कार्यक्रम रखा गया था, जहां दातार सिंह भी पहुंचे। कार्यक्रम में आखिरी भाषण उन्हीं का था। यहां वो मंच पर किसान आंदोलन को लेकर अपने विचार मंच पर रख रहे थे। अपना संबोधन खत्म होने के बाद दातार सिंह ने कहा- ‘अलविदा, मेरा समय खत्म होता है।’ बस वो ये कहकर कुर्सी पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो कुर्सी से नीचे गिर गए। जिसके बाद दातार सिंह को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक किरती किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दातार सिंह तीन दिन पहले ही दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से लौटे थे। वो अमृतसर में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आए थे। उनको मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही ये घटना घट गई। 

सरकार पर बरसते हुए कहा था ये…

आपको बता दें कि दातार सिंह भी कृषि कानून के विरोध में थे और वो कानून वापस की मांग कर रहे थे। उन्होनें केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि किसान कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार इस समस्या का हल निकालने की जगह किसानों को बांटने की साजिश कर रही है। दातार सिंह ने कहा था कि किसान अच्छे से सरकार की इस साजिश को समझते है। सरकार को ये याद रखना चाहिए कि जब तक इन कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक घर वापसी नहीं होगी। 

गुलाम नबी आजाद को साधने में जुटी बीजेपी? स्वागत में बिछाया रेड कारपेट और लगे पोस्टर्स

0
गुलाम नबी आजाद को साधने में जुटी बीजेपी? स्वागत में बिछाया रेड कारपेट और लगे पोस्टर्स

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में कार्यकाल खत्म हो गया है। मौजूदा समय में वह अभी पार्टी में किसी भी विशेष पद पर नहीं हैं। बीते दिनों उन्होंने पार्टी में कोई विशेष पद, सांसद या मंत्री जैसे पदों की लालसा न होने की बात स्पष्ट रुप से कही थी। 

लेकिन इस बात पर गौर करना जरुरी हो गया है कि देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी का बर्ताव इन दिनों गुलाम नबी आजाद को लेकर कुछ अलग ही होता दिख रहा है। सदन में पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके फेयरवेल पर उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था और भावुक हो गए थे। 

जिसके बाद अब कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता के लिए केंद्र सरकार के कार्यक्रम में रेड कारपेट बिछाए जा रहे हैं और पोस्टर लगाया जा रहा है। जिसे लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है।

सरकार के कार्यक्रम में आजाद का पोस्टर

दरअसल, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ मुशायरे का आयोजन किया गया था। जिसमें कांग्रेस नेता के लिए केंद्र सरकार की ओर से रेड कारपेट और कटआउट लगाए गए। इस कार्यक्रम में दो बड़े केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जितेंद्र सिंह ने भी हिस्सा लिया। 

दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने इस कार्यक्रम में गर्मजोशी से गुलाम नबी आजाद का स्वागत किया। यह पहला मौका रहा जब केंद्र सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में किसी कांग्रेस नेता का पोस्टर लगाया गया था। गुलाम नबी आजाद दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों के साथ वीवीआईपी जोन में बैठे थे।

बीजेपी को है किसी बड़े चेहरे की तलाश

बता दें, गुलाम नबी आजाद 5 बार राज्यसभा और 2 बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से वह जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। मौजूदा समय में वे किसी भी पद पर नहीं है। ऐसे में बीजेपी की ओर से गुलाम नबी आजाद को साधने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को किसी बड़े चेहरे की तलाश है।

हालांकि, बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर गुलाम नबी आजाद पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जिस दिन कश्मीर में काली बर्फ होगी, उस दिन वह बीजेपी में शामिल होने के बारे में सोचेंगे।

पहले सोना तस्करी और अब कोयला घोटाले में आया रुजिरा बनर्जी का नाम…जानिए पूरे विवाद के बारे में

0
पहले सोना तस्करी और अब कोयला घोटाले में आया रुजिरा बनर्जी का नाम…जानिए पूरे विवाद के बारे में

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सीबीआई की एंट्री भी हो गई है। बीते दिन यानी रविवार को अचानक ही सीबीआई ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची। दरअसल, कोयला घोटाले से जुड़े मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को समन करने के लिए CBI की एक टीम वहां पहुंची थीं। CBI ने रुजिरा से पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। जल्द ही रुजिरा CBI के सामने पेश हो सकती हैं। वहीं रुजिरा के साथ ही उनकी बहन मेनका गंभीर को भी CBI ने नोटिस दिया है। 

रुजिरा को CBI को मिले नोटिस को लेकर चुनाव से पहले बंगाल का सियासी पारा और ज्यादा चढ़ गया है। TMC सीबीआई की इस कार्रवाई की टाइमिंग पर सवाल खड़े कर रही है। इसी बीच रुजिरा बनर्जी का नाम खासा चर्चाओं में आ गया है…कौन हैं रुजिरा बनर्जी? जिस मामले में सीबीआई ने उन्हें नोटिस दिया, वो आखिर है क्या? इससे पहले रुजिरा किन विवादों में घिरीं है? आइए आपको इसके बारे में बता देते हैं…

कौन हैं रुजिरा बनर्जी?

1988 में रुजिरा का जन्म कोलकाता में हुआ। वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं। TMC में ममता बनर्जी के बाद अभिषेक दूसरी पोजिशन रखते हैं। रुजिरा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई कोलकाता से की और आगे की पढ़ाई के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी गईं। 24 फरवरी 2014 को अभिषेक और रुजिरा की शादी हुई थीं। दोनों की दो बेटियां और एक बेटा है। 

पहले इस मामले में घिर चुकी है…

कोयला घोटाले से पहले रुजिरा एक और मामले में फंस चुकी है। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले रुजिरा दो किलो सोने के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पक पकड़ी गई थीं। रुजिरा पर आरोप लगे थे कि वो बैंकाक से अवैध तरीके से सोना लेकर आई थीं। आरोप ये थे  कि कस्टम अधिकारियों ने उनको एयरपोर्ट पर रोका, तो इस दौरान पुलिसवालों ने कस्टम अधिकारियों को धमकी दी। कस्टम विभाग ने रुजिरा के खिलाफ समन जारी किया था। इस समन को खारिज कराने के लिए रुजिरा ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। रुजिरा पर फिलहाल सोना तस्करी का भी केस चल रहा है। 

क्या है कोयला घोटाले का मामला?

बात अगर कोयला तस्करी मामले की करें तो इसमें ये आरोप लगे हैं कि आरोपियों ने अवैध रूप से खनन किए कोयले को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों से चलाए गए रैकेट द्वारा कई सालों तक ब्लैक मार्केट में बेचा। CBI इस मामले में पिछले साल से जांच कर रही है। कोयला घोटाले का आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला फरार है। आरोप है कि अनूप लाला ने कुछ ट्रांजेक्शन अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी के बैंक अकाउंट में हुए, जो विदेश में है। CBI इन ट्रांजेक्शन को लेकर ही रुजिरा से पूछताछ करना चाह रही है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों में सीबीआई इस मामले में अपनी जांच में तेजी लाई है। हाल ही में CBI ने बंगाल में 4 जिलों की 13 जगहों पर छापेमारी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापेमारी विनय मिश्रा, व्यवसायी अमित सिंह और नीरज सिंह के ठिकानों पर हुई थी। छापे के दौरान कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। वहीं 11 जनवरी को ED ने हुगली, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान में छापेमारी की थी।

इस खिलाड़ी ने पहले पिच को लेकर उठाए सवाल, अब रोहित शर्मा के पलटवार से बदल गए सुर

0
इस खिलाड़ी ने पहले पिच को लेकर उठाए सवाल, अब रोहित शर्मा के पलटवार से बदल गए सुर

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का 2 मैच खेला जा चुका है। दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतने में सफल हुई है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 227 रनों से करारी शिकस्त दी थी। 

जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चेन्नई में जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया। सीरीज का अगला मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद क्रिकेट पंडितों ने चेन्नई की पिच पर सवाल उठाने खड़े कर दिेए। 

इसी बीच भारतीय स्टार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिच को लेकर कमेंट करने वालों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर टीम को अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का हक है। जिसके बाद पिच पर सवाल उठाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के सुर भी बदले हुए दिखाई दे रहे हैं।

रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

बीते दिन रविवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा हर टीम को अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का हक है और मैच के दौरान पिच के बजाए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात की जानी चाहिए, क्योंकि दोनों टीमें एक ही पिच पर खेलती हैं। उन्होंने कहा, ‘हर टीम जो अपने घर में खेलती है वह अपनी ताकत के हिसाब से पिच तैयार कराती है. तो भारतीय टीम भी तो ऐसा ही करेगी।’

साथ ही उन्होंने कहा, अगर किसी को पिच को लेकर दिक्कत है तो फिर आईसीसी को सब जगह एक जैसी पिच बनाने का नियम बना देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी को बोलो कि एक नियम बनाए कि पिच ऐसी होनी चाहिए। ऐसी ही पिच इंडिया में बननी चाहिए और इंडिया के बाहर भी ऐसी ही पिच हो।’

इस ओपनर खिलाड़ी ने कहा, गेम के बारे में चर्चा करो, प्लेयर के बारे में चर्चा करो कि प्लेयर कैसे बैटिंग कर रहा है, कैसे बॉलिंग कर रहा है। उसके बारे में चर्चा होगी तो ठीक है लेकिन पिच के बारे में नहीं होना चाहिए। क्योंकि पिच पर दोनों टीम खेलती है और जो अच्छा खेलेगी वह जीतेगी।

माइकल वॉन बोलें- सही बात

रोहित शर्मा के इस बयान को बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया। जिसपर पिच पर सवाल उठाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। वॉन ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा, सही बात। इससे पहले माइकल वॉन ने पिच पर सवाल उठाए थे और कहा था कि इसे 5 दिन के मैच के हिसाब से नहीं बनाया गया।

शादी में मेहमानों को परोस रहा था थूक वाली रोटी…मचा हंगामा, लोगों ने की खूब धुनाई और फिर…

0
शादी में मेहमानों को परोस रहा था थूक वाली रोटी…मचा हंगामा, लोगों ने की खूब धुनाई और फिर…

जब भी कभी आप किसी पार्टी या फिर शादी समारोह में जाते होंगे, तो वहां पर खाना भी जरूर ही खाते होंगे। आपको ये भरोसा होता होगा कि ये खाना आपके लिए अच्छे तरीके से बन रहा है, वो शुद्ध है। लेकिन क्या  ये सच होता है। आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे है, जो आपको चौंका कर रख देगा।

थूक लगाकर मेहमानों के लिए बना रहा था रोटी

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां शादी समारोह में व्यक्ति तूंदर में रोटी सकते हुए थूक का इस्तेमाल कर रहा है। जी हां, ये घटना सच में हुई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि एक व्यक्ति रोटी बनाते हुए उसके ऊपर थूक रहा है। 

मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित आरोमा गार्डन में 16 फरवरी को शादी का फंक्शन था। जिसमें कई लोग आए थे और भोजन का मचा भी उठा रहे थे। लेकिन उनको कहां मालूम था कि जो रोटी वो खा रहे, वो इस तरह से बन रही है। 

आरोपी नौशाद आया पुलिस की पकड़  में…

मेरठ से ये मामला सामने आने के बाद हंगामा मच गया। इसको लेकर हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंचे और वहां पर खूब हंगामा करते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की। हालांकि वीडियो सामने आने और शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं नौशाद को थाने लिए जाने से पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और एक महिला एडवोकेट ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की थीं। दरअसल, नौशाद की गिरफ्तारी उसके ठेकेदार के घर से हुई। जिसके बाद उसे जमकर पीटा गया। महिला एडवोकेट ने ठेकेदार के घर पर ही नौशा को चांटे मारे। वहीं बाहर निकलने पर बाकी लोग उस पर टूट पड़े। इसके बाद पुलिस उसको थाने में लेकर चली गई। 

आरोपी नौशाद को शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने जब उससे इस मामले में पूछताछ की तो नौशाद ने ये मान लिया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स वो ही है, जो रोटी को थूक लगाते हुए बना रहा था। 

आरोपी के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई  गई उसके मुताबिक नौशाद के रोटियों पर थूक लगाकर मेहमानों को देने की वजह से कोरोना महामारी भी फैलने का खतरा था। उसके खिलाफ IPC की धारा 269, 270, 118 और महामारी एक्ट की धारा 03 के तहत केस दर्ज हुआ। जिसमें तीन साल की सजा का प्रावधान है। 

सोरेन के आदिवासी कभी हिंदू नहीं थे…वाले बयान पर कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

0
सोरेन के आदिवासी कभी हिंदू नहीं थे…वाले बयान पर कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

झारखंड की सियासत में इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के बयान पर जम कर बवाल हो रहा है। सीएम सोरेन के हिंदू और आदिवासियों पर दी गई प्रतिक्रिया को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक ओर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इस मामले को लेकर झारखंड सरकार को निशाने पर ले रही है। 

तो वहीं, दूसरी ओर राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की समर्थक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उनके इस बयान से पल्ला झाड़ते दिख रही है। आदिवासियों के लिए अलग धार्मिक संहिता की लगातार पैरवी कर रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि आदिवासी कभी हिंदू नहीं थे।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने यह बात कही थी। कांफ्रेंस के दौरान जब सोरेन से पूछा गया कि क्या आदिवासी हिंदू नहीं हैं। इस पर उन्होंने कहा कि ‘इस पर कोई भ्रम नहीं है। आदिवासी कभी भी हिंदू नहीं थे, न ही अब वे हिंदू हैं। आदिवासी प्रकृति के उपासक हैं। इनके रीति-रिवाज भी अलग हैं। सदियों से आदिवासी समाज को दबाया जाता रहा है। कभी इंडिजिनस, कभी ट्राइबल तो कभी अन्य तरह से पहचान होती रही।‘ उन्होंने केंद्र सरकार से जनगणना में आदिवासियों की गिनती के लिए अलग से कॉलम बनाने की मांग की। कांफ्रेंस का आयोजन हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के छात्रों ने किया था। 

बीजेपी ने बोला जोरदार हमला

सीएम के इस बयान पर राजनीतिक पार्टियों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई है। झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सीएम वेटिकन के हाथों खेल रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस तरह की बातें बताती हैं कि सीएम वेटिकन के हाथों में खेल रहे हैं। हमारे पास संवैधानिक निकाय हैं। सरना कोड जैसे मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए विधायिका और न्यायपालिका हैं। सोरेन अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस तरह की बातें कहकर विदेशी लोगों को हमारे मामलों में दखल देने की अनुमति दे रहे हैं।

कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

दूसरी ओर झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता किशोर शादो सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देने से पल्ला झाड़ते दिखें। उन्होंने कहा, सीएम के बयान पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा, क्योंकि मुझे नहीं पता कि उन्होंने वास्तव में क्या है? हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता ने भी केंद्र सरकार से जनगणना में आदिवासियों के लिए एक अलग कॉलम देने की मांग की।

BB का खिताब जीतने के बाद रुबीना दोबारा करेगी अभिनव के साथ शादी? कहा- मैं डेस्टिनेशन वेडिंग…

0
BB का खिताब जीतने के बाद रुबीना दोबारा करेगी अभिनव के साथ शादी? कहा- मैं डेस्टिनेशन वेडिंग…

बिग बॉस का महीनों से चला आ रहा सीजन 14 खत्म हो चुका है। रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले थे। राहुल वैद्य को हराकर छोटे पर्दे की मशहूर बहू रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 का खिताब जीतने में कामयाब हुई। रुबीना को बिग बॉस 14 का विनर बनने के लिए एक चमचमाती हुई ट्रॉफी और 36 लाख रुपये कैश प्राइज मिला। 

बिग बॉस में मजबूत हुआ दोनों का रिश्ता

रुबीना भले ही बिग बॉस में आने से पहले टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा हो। लेकिन फिर भी उनका बिग बॉस का ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं रहा। अपने पति अभिनव शुक्ला संग शो का हिस्सा बनीं रुबीना ने बताया था कि इन दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था। रुबीना और अभिनव तलाक लेने वाले थे, लेकिन उससे पहले एक-दूसरे को मौका देने के लिए यहां आए थे। लेकिन शो में आकर दोनों को एक-दूसरे से दोबारा प्यार में पड़ गए और अब अपने रिश्ते को खत्म नहीं करेंगे, ऐसा रुबीना और अभिनव ही कहते हैं।

‘दूसरी शादी जरूर होगी…’

सिर्फ इतना ही नहीं रुबीना और अभिनव अब दोबारा से शादी भी कर सकते हैं। जी हां, ऐसा खुद बिग बॉस की विजेता रुबीना दिलैक ने कहा। शो जीतने के बाद रुबीना दिलैक ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘अभिनव के साथ ने मुझे और मजबूत बनाया। मैनें जब शो जीता तो अभिनव ने मुझे बधाई दी। उन्होनें मुझे गले लगाया और किस किया। मेरे साथ उनका वहां पर होना काफी खूबसूरत था।’

रुबीना आगे हंसते हुए ये भी कहती हैं- ‘मैं अब बस डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में सोच रही हूं। हम दोनों की दूसरी शादी जरूर होगी और अब ये लाइफटाइम के लिए होगी, जिसके बारे में हमने शो में एक-दूसरे से वादा किया था।’

रुबीना आगे कहती हैं- ‘शो में आने वाले चुनौतियों ने हमारे रिश्ते को मजबूत बनाया। बाहरी दुनिया में आपके पास विकल्प होते हैं और आप बच सकते हैं। लेकिन जब आपको एक घर में बंद होते है, तो आपके पास विकल्प नहीं होते। या तो आप लड़ सकते है, या उड़ान भर सकते है। हमने चुनौती का सामना किया और इसे अपने लिए जीतने के लिए चुना। इसके बदले में हमारा रिश्ता मजबूत हुआ।’

इसके अलावा भी रुबीना का बिग बॉस का सफर संघर्षों से भरा रहा। कई बार उन्हें उनके बर्ताव के लिए शो के होस्ट सलमान खान से डांट पड़ चुकी है। लेकिन फिर भी फैंस के मिले प्यार की वजह से वो शो की विजेता बनीं। रुबीना के बेबाक नेचर को शो के फैंस ने खूब पसंद किया। 

मिस शिमला से बिग बॉस तक का सफर

आपको बता दें कि रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1987 को शिमला में हुआ था। शिमला पब्लिक स्कूल और सेंट बेडेस कॉलेज में अपनी पढ़ाई की। रुबीना के पिता लेखक हैं। रुबीना कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। साल 2006 में उन्होनें मिस शिमला का खिताब जीता था और 2008 में मिस नार्थ इंडिया पेजेंट को भी जीता था।

रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत छोटी बहू टीवी शो से की। इस शो से उनको काफी पहचान मिली। साल 2012 में उन्होनें सास बिना ससुराल में नजर आई। इसके बाद वो टीवी शोज में नजर आई। फिर रुबीना ने कलर्स टीवी का शो ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ किया, जिसमें वो एक किन्नर बहू के रोल में नजर आई। जो खूब सुर्खियों में रहा। 2018 में रुबीना ने अभिवन के साथ शादी की थीं। 

जानिए कैसा रहेगा 22 फरवरी को आपका दिन

0
जानिए कैसा रहेगा 22 फरवरी को आपका दिन

मेष राशि- आपका दिन मिला जुला रहेगा। कामों में आ रही बाधाएं दूर होगी। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आ सकती है।

वृषभ राशि- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी। संतान की तरफ से अच्छी खबर मिलेगी। बिगड़े काम बनने के आसार है। आज के दिन किसी भी चीज को लेकर ओवर कॉफिडेंस ना हो।

मिथुन राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। आज के दिन कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। काम का दबाव बढ़ेगा। हर परिस्थिति में संयम से काम लें।

कर्क राशि- आपका दिन बढ़िया बीतेगा। कामों में आ रही परेशानियां कम होगी। घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। भविष्य से जुड़े कुछ बड़े फैसले आज आपको लेने पड़ सकते हैं।

सिंह राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। दिन की शुरुआत मुश्किलों से होगी। सुबह सुबह कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आज के दिन अनजान लोगों से मदद ना लें।

कन्या राशि- आपका दिन शानदार बीतेगा। रुके काम पूरे होंगे। लंबे वक्त से जिस चीज को चाह रहे हैं वो आज आपको मिल सकती है। घर में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा।

तुला राशि- आपका दिन सामान्य बीतेगा। मन मुताबिक काम पूरे होंगे। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। दोस्तों के साथ दिन अच्छा समय बिताएंगे।

वृश्चिक राशि- आज के दिन कार्यक्षेत्र में अच्छा बीतेगा। काम का दबाव कम होगा। कामों मे आ रही बाधाएं भी दूर होगी। घर में सुख शांति का माहौल रहेगा।

धनु राशि- नए कामों की शुरुआत करने से बचें। आज किसी भी यात्रा पर ना जाएं। स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरूरत है। किसी भी चीज को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

मकर राशि- आपका दिन तनाव से भरा बीतेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज समस्याओं को सामना करना पड़ेगा। परिवार में आज टेंशन का माहौल रहेगा। मुश्किल वक्त में परिवार का साथ मिलेगा।

कुंभ राशि- आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपको किसी करीबी से बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। पैसों से जुड़े लेन-देन को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

मीन राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा। आर्थिक परेशानियां दूर होगी। आज के दिन गुस्सा आपके बने बनाए काम को बिगाड़ सकता है। माता-पिता की सलाह के बिना कोई नया काम ना करें।