Home Blog Page 944

सितारों से सजेगी Bigg Boss 14 की आखिरी शाम, होगी कई धमाकेदार परफॉर्मेंस…जानिए ग्रैंड फिनाले में क्या-क्या होगा खास?

0
सितारों से सजेगी Bigg Boss 14 की आखिरी शाम, होगी कई धमाकेदार परफॉर्मेंस…जानिए ग्रैंड फिनाले में क्या-क्या होगा खास?

बिग बॉस का 14वां सीजन अब बस खत्म होने जा रहा है। अब से बस कुछ ही घंटों के बाद बिग बॉस 14 के विनर का अनाउंसमेंट हो जाएगी। अक्टूबर की शुरुआत में शो के 14वें सीजन शुरू हुआ था और अब फरवरी के अंत में बिग बॉस 14 खत्म होने जा रहा है। पांच कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, अली गोनी और राखी सावंत टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। अब इनमें से ही एक सदस्य बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने जा रहा है। 

बिग बॉस 14 के विजेता की तस्वीर आज रात 12 बजे साफ हो जाएगी। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के एपिसोड की बात करें तो ये आज रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर आएगा। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का एपिसोड धमाकेदार होगा। बिग बॉस की आखिरी शाम सितारों से सजी होगी। धर्मेंद्र से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई बड़े सितारे आज रात को बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नजर आएंगे। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में क्या क्या खास होगा…आइए उसके बारे में आपको बताते हैं…

कंटेस्टेंट की होगी धमाकेदार परफॉर्मेंस

बिग बॉस के इस आखिरी एपिसोड में एक से बढ़कर एक कई डांस परफॉर्मेंस आपको देखने को मिलेगी। कलर्स टीवी की तरफ से बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के कुछ प्रोमो वीडियो जारी की गई है। जिससे पता चल रहा है कि किस-किस कंटेस्टेंट की धमाकेदार परफॉर्मेंस आज आपको देखने को मिलेगी। 

डांस परफॉर्मेंस की बात करें तो राहुल वैद्य और अली गोनी एक साथ ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़गें’ पर परफॉर्म करते नजर आएंगे। जैसा कि शो में फैंस को दोनों की गहरी दोस्ती देखने को मिली है। इसी वजह से राहुल और अली इस गाने पर परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा अली गोनी, जैस्मीन के साथ एक रोमांटिक परफॉर्मेंस देंगे। वहीं अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली ‘फर्स्ट क्लास’ गाने पर साथ में परफॉर्म करेंगे। 

इसके अलावा ग्रैंड फिनाले में आखिरी बार रुबीना और राहुल के बीच का तशन डांस परफॉर्मेंस के जरिए देखने मिलेगा। दोनों मिलकर ‘अल्लाह दुहाई है’ गाने पर परफॉर्मेंस देंगे। वहीं एंटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अपनी सोलो डांस परफॉर्मेंस के जरिए लोगों को हंसाने का काम करेगीं। राखी एक तो परदेसिया गाने पर डांस करेगी। वहीं इसके अलावा वो जूली के किरदार में भी एक गाने पर परफॉर्म करती नजर आएगी। 

ये सितारे आएंगे फिनाले एपिसोड में नजर

वहीं कई सितारें बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के एपिसोड में नजर आएंगे। अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाने वाली नोरा फतेही बिग बॉस में अपना जलवा दिखाती नजर आएगी। वहीं फिनाले एपिसोड में राखी सावंत के लिए खास सरप्राइज होगा। उसने मिलने रितेश आएंगे। लेकिन ये उनके पति रितेश नहीं बल्कि रितेश देखमुख होंगे। बताया जा रहा है कि वो घर में जाकर राखी के साथ मस्ती करेंगे।

बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। इसके अलावा अपने अपकमिंग शो ‘डांस दीवाने’ के प्रमोशन के लिए माधुरी दीक्षित भी बिग बॉस के फिनाले में नजर आएंगे। उनके साथ शो के दोनों जज तुषार कालिया और धर्मेश येलंड भी आएंगे। बताया जा रहा है कि माधुरी दीक्षित ही टॉप 4 कंटेस्टेंट की अनाउंसमेंट करेगीं। यानी वो बताएगी कि टॉप 5 में से कौन सा कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगा। वहीं इसके अलावा कलर्स टीवी के कई चेहरे भी बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में नजर आएंगी। 

लाइव वोटिंग की भी चर्चाएं

वहीं चर्चाएं ये भी हो रही हैं  कि बिग बॉस 14 का विनर चुनने के लिए लाइव वोटिंग भी हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर ये बज है कि जो कंटेस्टेंट टॉप 2 में पहुंचेंगे उनके बीच में लाइव वोटिंग कराई जाएगी और फिर उसी के आधार पर बिग बॉस 14 का विनर चुना जाएगा। हालांकि लाइव वोटिंग होगी या नहीं…इस पर ऑफिशियली कुछ भी पता नहीं चला है। 

चुनाव से पहले बढ़ी 'दीदी' के भतीजे की मुश्किलें…CBI ने घर पहुंचकर थमाया नोटिस, ये है पूरा मामला

0
चुनाव से पहले बढ़ी 'दीदी' के भतीजे की मुश्किलें…CBI ने घर पहुंचकर थमाया नोटिस, ये है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल में चुनाव से ठीक पहले TMC नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मुश्किलों में घिर गए हैं। दरअसल, रविवार को सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची। यहां पहुंचकर सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन थमाया। दरअस, ये समन अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी के लिए था। CBI रूजिरा से कोयला तस्करी के जुड़े मामले को लेकर पूछताछ करना चाहती है। 

खबरों की मानें तो सीबीआई की एक टीम  बनर्जी के घर पहुंची थी और उनको पूछताछ के लिए समन दिया। इस समन के मुताबिक अभिषेक की पत्नी को पूछताछ के लिए 24 घंटों के अंदर पेश होना होगा। 

इस मामले को लेकर शुक्रवार को CBI ने बंगाल में 4 जिलों की 13 जगहों पर छापेमारी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापेमारी विनय मिश्रा, व्यवसायी अमित सिंह और नीरज सिंह के ठिकानों पर हुई थी। छापे के दौरान कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। वहीं 11 जनवरी को ED ने हुगली, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान में छापेमारी की थी।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले CBI अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। 31 दिसंबर 2020 को एजेंसी ने तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। विनय मिश्रा, अभिषेक के करीबी माने जाते हैं। मिश्रा के खिलाफ CBI ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया था। 

बात अगर कोयला तस्करी मामले की करें तो इसमें ये आरोप लगे हैं कि आरोपियों ने अवैध रूप से खनन किए कोयले को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों से चलाए गए रैकेट द्वारा कई सालों तक ब्लैक मार्केट में बेचा। इसकी जांच बीते साल सितंबर महीने में शुरू हुई। TMC इस मामले में CBI की जांच को रोकने लिए हाईकोर्ट तक पहुंच चुकी है। लेकिन कोर्ट ने TMC की याचिका को खारिज कर दिया था। 

इस मामले को लेकर बीजेपी, TMC पर हमलावर रहती है। BJP ये आरोप लगाती है कि कोयला घोटाले में मिले ब्लैक मनी को TMC नेताओं ने शेल कंपनियों के जरिए व्हाइट मनी में बदला। जिसका सबसे अधिक फायदा अभिषेक बनर्जी को ही हुआ।

बता दें कि अभिषेक बनर्जी TMC की युवा विंग के अध्यक्ष हैं। उन्होंने विनय मिश्रा समेत 15 युवाओं को अपनी पार्टी में महासचिव बनाया था। विनय मिश्रा शुरूआत से ही कोयला घोटाले मामले में आरोपी हैं। 

Bigg Boss 14 Grand Finale: क्या रही वो वजहें, जिसके चलते फैंस के दिल में वो जगह नहीं बना पाया बिग बॉस का ये सीजन?

0
Bigg Boss 14 Grand Finale: क्या रही वो वजहें, जिसके चलते फैंस के दिल में वो जगह नहीं बना पाया बिग बॉस का ये सीजन?

कोरोना काल के बीच अक्टूबर महीने में छोटे पर्दे पर सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन आया। अब शो अफने अंत की कगार पर पहुंच गया। आज बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले है। टॉप 5 में अपनी जगह बना चुके वाले कंटेस्टेंट- रुबीना दिलैक, राखी सावंत, राहुल वैद्य, अली गोनी और निक्की तंबोली है। इन पांचों में से किसी कंटेस्टेंट के सिर पर आज बिग बॉस 14 का ताज सज जाएगा। 

बिग बॉस के फ्लॉप होने की क्या रही वजह?

बिग बॉस के 14वें सीजन से शो फैंस काफी उम्मीद लगाए बैठे थे। इस बार शो की टैगलाइन थी- ‘अब सीन पलटेगा।’ बिग बॉस के पिछले सीजन यानी 13वें सीजन को फैंस ने खूब पसंद किया था और इसे मिली इतनी पॉपुलैरिटी के बाद फैंस को 14वें सीजन से भी काफी उम्मीदें थीं। शो के अच्छे अच्छे प्रोमो भी बनाए गए।

14वें सीजन को सबसे अलग और हटके बनाने के लिए इसमें सीनियर्स से लेकर चैलेंजर्स तक कई तड़के भी लगाए गए। लेकिन फिर भी ये उम्मीदों पर उतना खड़ा नहीं उतरा। फैंस को जितनी उम्मीद इस सीजन से थी, वो उतना ज्यादा पसंद नहीं किया गया। उसकी वजह क्या रही, आइए उस पर एक नजर डालते है…

कंटेस्टेंट का घर से आना-जाना रहा जारी

बिग बॉस का सीजन काफी लंबा चलता है। इतने लंबे समय तक बाहरी दुनिया से कटकर रहना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। ऐसे से कंटेस्टेंट का घर से बाहर आने जाने का सिलसिला कई बार कई सीजन्स में देखने को मिला है। लेकिन ये सीजन में तो कुछ ज्यादा ही कंटेस्टेंट का बाहर आना-जाना लगा रहा। बिग बॉस 14 में कंटस्टेंट की बार-बार रिएंट्री कराई गई। 

टॉप 5 पर नजर डालें तो केवल रुबीना दिलैक ही ऐसी कंटेस्टेंट है, जो पहले दिन से घर में टिकी हुई हैं। बाकी चारों कंटेस्टेंट बाहर जाकर दोबारा घर में एंट्री ले चुके हैं। राहुल वैद्य बीच में अपनी मर्जी से शो छोड़कर चले गए थे और बाद में अपनी मर्जी से आए। वहीं राखी सावंत ने चैलेंजर्स के तौर पर शो के बीच में घर में एंट्री ली। बात अगर निक्की तंबोली की करें तो वो एक बार घर से बेघर होने के बाद दोबारा शो में आ चुकी है। वहीं अली गोनी वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में आए और फिर बेघर हुए और उसके बाद दोबारा शो में एंट्री ली। विकास गुप्ता तो एक नहीं बल्कि दो-दो बार घर में बाहर जाने के बाद शो में आए। इसकी वजह से फैंस शो के कंटेस्टेंट से उतना कनेक्शन बनाने में कामयाब नहीं हुए।

नहीं आए इंटरेस्टिंग कंटेस्टेंट?

बिग बॉस के फैंस इन सीजन को काफी बोरिंग बताते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी एक वजह ये भी बताई जा रही है कि कंटेस्टेंट में वो दम नहीं था, जो पिछले सीजन्स के कंटेस्टेंट में रहा। हालांकि कमजोर पड़ रहे शो में एंटेरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए कुछ चैलेंजर्स को घर में लाया गया, जिससे बिग बॉस में कुछ जान आई। 

मेकर्स के ट्विस्ट-टर्न ही पड़े भारी

बिग बॉस के 14 सीजन की टैगलाइन थी- अब सीन पलटेगा। जिससे लग रहा था कि कुछ ऐसे ट्विस्ट शो में आएंगे, जो हैरान कर देंगे। लेकिन लगता है यही मेकर्स को भारी पड़ गया। शो में ऐसा कुछ भी बड़ा ट्विस्ट देखने को नहीं मिला, जो हैरान कर देने वाला हो। मेकर्स सीनियर्स से लेकर कंफर्मर्ड-अनकंफर्मर्ड कंटेस्टेंट के ट्विस्ट लेकर आए, लेकिन वो फैंस का उतना इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाएं।    

कई बार हुए अनफेयर एविक्शन

बिग बॉस के कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला जनता के हाथों में ही होता है। कौन-सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा, कौन शो जीतेगा, ये सबकुछ फैंस के वोट पर ही निर्भर करता है। लेकिन इस सीजन में ये ट्रेंड भी टूटता हुआ दिखा। फैंस की पसंद को नजरअंदाज करते हुए कुछ कंटेस्टेंट अलग-अलग वजहों से घर से बाहर हुए। शो की शुरुआत में सीनियर्स की वजह से सारा गुरपाल बाहर हुई, तो फैंस को ये कुछ खास पसंद नहीं आया। वहीं शो के अंत में फिनाले से कुछ दिन पहले ही अभिनव शुक्ला को जिस तरह कनेक्शन के वोट्स पर बाहर का रास्ता दिखाया गया, उस पर भी फैंस का गुस्सा फूटा। फैंस के वोट्स को अहमियत नहीं देते हुए कुछ कंटेस्टेंट इस बार शो से बेघर हुए। 

रुबीना को किया गया काफी टारगेट

रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं। वो शो जीतने से अब महज एक ही कदम दूर रह गई। रुबीना टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं। लेकिन पूरे शो में उनके सफर पर नजर डालें तो वीकेंड के वार पर सबसे ज्यादा टारगेट की जाने वाली कंटेस्टेंट भी रुबीना ही बनी। सलमान खान ने वीकेंड का वार पर रुबीना को कई बार फटकार लगाई। जो उनके फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया और ऐसा लगा कि शो बाइेस्ड है। 

राखी के भद्दे एंटरटेनमेंट को भी किया गया सपोर्ट

वहीं जहां रुबीना को फटकार लगाई गई, तो राखी सावंत को सलमान खान का खुला सपोर्ट करना भी फैंस को कुछ खास रास नहीं आया। राखी सावंत ने शो में एंटेरटेनमेंट के नाम पर कई बार हदें पार की। लेकिन इन सबके बावजूद उनको उतनी फटकार नहीं लगाई गई, जितनी रुबीना को। कई बार सलमान गलत चीजों में भी राखी का सपोर्ट करते नजर आए। जो बिग बॉस के फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिलने पर हुए थे निराश…अब सूर्यकुमार और उनके पिता का पूरा होने जा रहा ये 'सपना'

0
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिलने पर हुए थे निराश…अब सूर्यकुमार और उनके पिता का पूरा होने जा रहा ये 'सपना'

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में कई नए चेहरों को टीम में जगह दी गई, जिसमें सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और राहुल तेवतिया के नाम शामिल है। वहीं इसके अलावा भुवेश्वर कुमार और वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई। अगले महीने 12 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पांचों मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। 

सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और राहुल तेवतिया को टीम में शामिल किए जाने पर क्रिकेट के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। वो लंबे वक्त से इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखना चाहते थे। वैसे तो इन सभी खिलाड़ियों के टीम में चुने जाने पर क्रिकेट के फैंस काफी खुश हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाएं सूर्यकुमार को लेकर हो रही है। 

IPL में किया था दमदार प्रदर्शन, लेकिन…

दरअसल, यूएई में खेले गए IPL 2020 में सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया था। सूर्यकुमार यादव आईपीएल मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते हैं। IPL 2020 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए सूर्यकुमार ने 16 मैच में 480 रन बनाए थे। उनकी टीम पांचवीं बार आईपीएल की चैंपियन भी रहीं। 

IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव को पूरी उम्मीद थीं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वो भारतीय टीम में चुन लिए जाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो वो काफी निराश हो गए। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जब सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिली थीं, तो उनके फैंस काफी भड़क गए थे। जिसके बाद रवि शास्त्री ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि सही वक्त आने पर उन्हें टीम में जगह मिलेगी। अब सूर्यकुमार का सही वक्त आखिरकार आ ही गया और वो बहुत जल्द ही ब्लू जर्सी पहने नजर आ सकते हैं।

पिता को भी हाथ लगी थी निराशा

वैसे टीम इंडिया में खेलना का सपना ना सिर्फ सूर्यकुमार यादव देखते थे, बल्कि उनके पिता का भी यही ख्वाब था। सूर्यकुमार ने बताया था कि जब भी टीम इंडिया का सलेक्शन होता है, तो उनके पिता सभी वेबसाइट को खंगालते थे, जब उन्हें मेरा नाम उसमें नहीं मिलता तो वो काफी निराश हो जाते है। हालांकि अब सूर्यकुमार के पिता का भी ये सपना पूरा होने जा रहा है। 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव जब 10 साल के थे, जब उनका परिवार वाराणसी से मुंबई आ गया और यहीं पर बस गया। बचपन में सूर्यकुमार को सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बैडमिंटन में भी काफी दिलचस्पी थी। लेकिन 10 साल की उम्र में उन्होनें पूरी तरह से क्रिकेट का रूख कर लिया था। 2011-12 में सूर्यकुमार ने रणजी ट्रॉफी सत्र में सबसे अधिक 754 रन बनाए थे। 

जिसके बाद उनका आईपीएल खेलने के सफर की भी शुरुआत हुई। 2011 में वो सबसे पहले मुंबई इंडियंस की टीम में चुने गए। हालांकि इसके बाद यादव कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में भी चले गए। हालांकि 2018 में मेगा ऑक्शन में सूर्यकुमार की दोबारा से मुंबई में वापसी हो गई। तब से वो इसी फ्रेंचाइसी का हिस्सा हैं। 

विराट के साथ हुई थी तकरार, अब खेलेंगे साथ

2020 IPL में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्श शानदार रहा था। मुंबई को कई मैच जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। लेकिन RCB के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार का प्रदर्शन सबसे अहम रहा। दरअसल, इस मैच में यादव ने 43 बॉल पर 79 रन बनाए थे, जिनमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस मैच में उनकी पारी की बदौलत मुंबई की टीम जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई थीं। 

हालांकि RCB के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव  की तकरार भी काफी चर्चाओं में आई थीं। दोनों के बीच आंखों में नोंक-झोंक देखने को मिली थी, जिस पर काफी विवाद भी हुआ। हालांकि सूर्यकुमार ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि मेरा उनसे कोई भी पंगा नहीं है। दोनों टीमों के लिए वो मैच अहम था। बाद में सबकुछ ठीक था। बाद में विराट ने उनको वेल प्लेड भी कहा था।

14 शतक और 26 अर्धशतक के बदौलत सूर्यकुमार 77 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 44.01 की औसत से 5326 रन बना चुके हैं। 170 टी-20 मैच में उन्होंने 140.10 की स्ट्राइक रेट से 3567 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए टी-20 में सिलेक्शन होने के बाद सूर्यकुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘सपने में होने की तरह महसूस कर रहा हूं।’ IPL में तो सूर्यकुमार अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके हैं, अब उम्मीद है वो टीम इंडिया के लिए भी उतना ही बेहतर खेल दिखाएंगे। 

दिशा मामला: 'मैं मंदिर दान के लिए डकैत के पास जाऊं तो…' जज ने पुलिस से पूछे कड़े सवाल, जानिए कोर्ट में क्या हुआ?

0
दिशा मामला: 'मैं मंदिर दान के लिए डकैत के पास जाऊं तो…' जज ने पुलिस से पूछे कड़े सवाल, जानिए कोर्ट में क्या हुआ?

‘मैं मंदिर दान के लिए डकैत के पास जाऊं तो…’ दिशा मामले में जज ने दिल्ली पुलिस से पूछे कड़े सवाल, जानिए कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

टूलकिट को लेकर दिशा रवि की हुई गिरफ्तारी का मामला लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। किसान आंदोलन के समर्थन में ग्रेटा थनबर्ग ने जो टूलकिट शेयर की थीं, उसको लेकर ही दिशा रवि इस मामले में घिरीं। बेंगलुरु से एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। एक तरफ कई लोग इस गिरफ्तारी को सही ठहरा रहे, तो कुछ लोग गिरफ्तारी का विरोध करते हुए दिशा को रिहा करने की मांग करते नजर आ रहे हैं। 

वहीं इसी बीच इस मामले को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में भी सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस और दिशा रवि के वकील के बीच काफी तीखी बहस हुई। इसके अलावा एडिशन सेशन जज धर्मेंद्र राणा ने सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस से कुछ सवाल भी पूछे। जज ने पुलिस से पूछा कि “अगर मैं मंदिर का चंदा मांगने डकैत के पास जाऊं, तो क्या मैं भी डकैती में शामिल हो जाऊंगा?” 

सुनवाई के बाद इस मामले पर अपने फैसले को पटियाला हाउस कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया। 23 फरवरी को दिशा की जमानत याचिका पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

दिशा रवि के वकील ने रखीं ये दलीलें… 

बीते दिन दिशा रवि की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान दिशा रवि के वकील ने अपनी दलीलें रखीं। वो बोले कि पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन पर भारत में बैन नहीं लगा। क्या उस दिन जो लोग सड़कों पर उतरे थे उनकी जेब में टूलकिट की कॉपी थी? 26 जनवरी को हुई हिंसा के लिए टूलकिट जिम्मेदार है, इसका सबूत नहीं है। 

दिशा के वकील ने आगे कहा कि टूलकिट से लोगों को मार्च में हिस्सा लेने के लिए कहा गया था। अगर मैं किसी को किसी भी मार्च में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता हूं तो क्या ये द्रेशदोह है? मैं ये कहूं कि आप रैली में हिस्सा लें, तो क्या ये मुझे देशद्रोही साबित कर देगा? टूलकिट में कहा गया था कि सरकारी दफ्तरों पर इकट्ठा हो, ये क्या देशद्रोह है? दिशा ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में कहा कि अगर किसान आंदोलन को वैश्विक स्तर पर उठाना राजद्रोह है, तो मैं जेल में ही ठीक हूं।

दिशा के वकील ने आगे कहा कि मेरी मुवक्किल 22 साल की एक लड़की है, जो बेंगलुरु में रहती है। खालिस्तान मूवमेंट से उसका कभी कोई भी जुड़ाव नहीं रहा। अभियोजन का ये केस है कि खालिस्तान मूवमेंट किसान आंदोलन की आड़ में अपना मकसद पूरा करना चाहते है। 

पुलिस की तरफ से ये कहा गया

वहीं कोर्ट में दिल्ली पुलिस के वकील ASG सूर्यप्रकाश वी. राजू ने दलीलें रखीं। वो बोले कि टूलकिट के पीछे साजिश साफ तौर पर नजर आ रही है। ये आपको ऐसी साइट पर ले जाता है, जो इंडियन आर्मी को बदनाम करती हैं। उसमें ये फैलाया जा रहा कि आर्मी ने कश्मीर में नरसंहार किया। ये नहीं है कि दिशा खालिस्तान है, लेकिन उनका खालिस्तानियों से लिंक है।

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील ने कहा कि दिशा पॉएटिक जस्टिज फाउंडेशन से कथित तौर पर जुड़ी है। किसान आंदोलन के समर्थन के नाम पर एक ग्रुप उन्होनें बनाया। ऐसे में उन पर राजद्रोह का आरोप बनता है। दिशा को पता था कि किस तरह लोगों को भ्रमित किया जा सकता है। हिंसा कर रहे लोगों की जेब में टूलकिट नहीं थी, लेकिन वो उसे पढ़कर आक्रोशित हुए।

पुलिस के वकील ने कहा कि दिशा पुलिस से झूठ बोल रही हैं। अभी दिशा को दूसरे आरोपियों से पुलिस का सामना करना है। लैपटॉप,फोन से मिटाए मटेरियल को रिकवर करना है। वहीं दिशा के वकील की ओर से कहा गया कि 5 दिन की कस्टडी के दौरान आप मुझे एक बार फिर बेंगलुरु नहीं लेकर गए कि कहां कोई मोबाइल छिपाकर रखा गया। लेकिन कोर्ट में कह रहे हैं कि दूसरा मोबाइल या लैपटॉप भी हो सकते हैं, जिनको अभी बरामद किया जाना है। 

कोर्ट ने मामले पर की ये बड़ी टिप्पणियां

दिशा रवि और दिल्ली पुलिस की तरफ से पेस हुए वकील के बीच कोर्ट में इसको लेकर लंबी बहसबाजी चली। वहीं दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडिशनल जज ने दिल्ली पुलिस से इसको लेकर कई सवाल पूछे। जज धर्मेंद्र राणा ने पूछा कि ये चाय और योग वाला जो प्वाइंट है, इससे आप क्या कहना चाह रहे हैं? जिसके जवाब में सरकारी वकील ने कहा कि टूलकिट केवल भारतीय योग और चाय को ही टारगेट नहीं कर रही, बल्कि भारत के सिंबल्स को भी टारगेट करती है। 

जज ने ये भी पूछा कि आखिर ये टूलकिट है क्या? जिसके जवाब में कहा गया कि टूलकिट के जरिए इंडिया गेट पर झंडा फहराने के लिए लाखों का इनाम रखा गया। ये संगठन किसान आंदोलन की आड़ में अपना मकसद पूरा करने में लगा था। 

जज ने पूछा कि दिशा के खिलाफ अब तक क्या-क्या मटेरियल इकट्ठा हुआ है? जिसके जवाब में सरकारी वकील बोले कि दिशा के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सामग्री है। दिशा ने टूलकिट को एडिट किया था। फिर जज ने पूछा कि आपके पास ऐसा क्या सबूत है कि 26 जनवरी को हुई हिंसा का संबंध टूलकिट से है? इस पर वकील ने कहा कि अगर कोई खालिस्तानी समर्थक हिंसा की प्लानिंग कहीं पर लिखकर करता है और बाद में वहीं होता है, तो शक होगा ही। अभी इस पर जांच चल रही है। 

सरकारी वकील की इन दलीलों के बाद जज ने कहा कि बेसिकली ये एक टूलकिट नहीं,बल्कि एख मुखौटा था। मान लें, मैं किसी आंदोलन से जुड़ा हूं और कुछ लोगों से किसी इरादों के साथ मिलता हूं तो आप मेरे लिए एक ही इंटेशन कैसे रख सकते है? अगर मैं मंदिर दान के लिए किसी डकैत के पास जाता हूं, तो क्या मैं भी डकैती के साथ हूं, आप ये कह सकते है? दोनों पक्षों की दलील और कोर्ट ने अपनी टिप्पणी के बाद इस पूरे मामले पर 23 फरवरी तक के लिए फैसला सुरक्षित रख दिया। कोर्ट की ओर से दिशा रवि की गिरफ्तारी पर मंगलवार को फैसला सुनाया जाएगा। 

फिर डरा रहा कोरोना: इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे केस, क्या वायरस की दूसरी लहर की कगार पर पहुंच रहा भारत?

0
फिर डरा रहा कोरोना: इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे केस, क्या वायरस की दूसरी लहर की कगार पर पहुंच रहा भारत?

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से चिंता बढ़ाने लगा है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के केस में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से भारत में वायरस की दूसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। चार राज्य महाराष्ट, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कोरोना के नए केस में अचानक से ही तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से सरकार भी परेशान है। 

देश में बढ़ी एक्टिव केस की संख्या

देश में बीते 24 घंटें में कोरोना के 14,264 नए केस आए है। बीते 24 घंटों में 11,667 लोग स्वस्थ हुए। जबकि शनिवार को कोरोना की वजह से 90 लोगों की मौत हुई। देश में अभी कोरोना के कुल केस एक करोड़ 9 लाख के पार पहुंच गए है। जिनमें से एक करोड़ 6 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए। जबकि एक लाख 56 हजार के ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई। देश में कोरोना के एक लाख 45 हजार एक्टिव केस फिलहाल है। 

आंकड़ों पर नजर डालें तो 6 कराज्यों में कोरोना के 86.69 प्रतिशत नए मामले सामने आए, जिसमें से महाराष्ट्र, केरल में 75.87 फीसदी एक्टिव केस है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार से करीब नए केस सामने आए है। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार है, जबकि 16 फरवरी को ये एक लाख 36 हजार थे। 

महाराष्ट्र, केरल में तेजी से बढ़ रहे केस

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 6 हजार से अधिक नए केस सामने आए है। शनिवार को राज्य से कोरोना के 6281 नए मामले आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के कुल नए मामलों में 27 फीसदी केस मुंबई और अमरावती नगर निगर से आए। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,93,913  हो गई। जबकि यहां कोरोना की वजह अब तक 51 हजार 753 लोग अपनी जान गंवा चुके है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 48,439 है। 

वहीं बात अब केरल की करते है। राज्य में भी कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां शनिवार को कोरोना के  4,650 नए केस सामने आए। वहीं गुजरात से शनिवार को 258 नए केस सामने आए। 

मुंबई में 1300 से ज्यादा बिल्डिंग सील

गौरतलब है कि कुछ राज्यों में बढ़ते केस को देखते हुए सरकार भी पहले से सतर्क है। मुंबई में कोरोना संक्रमण दोबारा से तेजी से बढ़ रहे है। जिसकी वजह से BMC ने बड़ा कदम उठाते हुए महानगरपालिका की 1305 बिल्डिंग को सील किया, जिसमें 71,838 परिवरा रहते है। बता दें कि 3 दिन पहले मुंबई के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें ये बताया गया कि अगर किसी बिल्डिंग में 5 या फि उससे अधिक कोरोना केस मिलते हैं तो पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा। वहीं अगर कोरोना के केस इसी स्पीड से बढ़ते रहे, तो कुछ राज्यों में दोबारा कुछ पाबंदियां लागू की जा सकती है।

कोरोना वैक्सीनेशन पर अपडेट

वहीं बात अगर कोरोना वैक्सीनेशन की करें तो अब तक देश में कुल एक कड़ 8 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो शनिवार को 1.86 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई। 

जानिए कैसा रहेगा 21 फरवरी को आपका दिन

0
जानिए कैसा रहेगा 21 फरवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 21 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन मिला जुला रहेगा। कार्यों में आ रही दिक्कतें कम होगीं। घर में हंसी खुशी का माहौल रहेगा। आर्थिक समस्याएं कम होने के आसार हैं। सेहत का ध्यान रखें।

वृषभ राशि- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी। घर में शांति का माहौल होगा। आज किसी खास व्यक्ति से सरप्राइज मिल सकता है। मन प्रसन्नचित रहेगा।

मिथुन राशि- आज का दिन आपके जिंदगी में खुशहाली लेकर आएगा। लंबे वक्त से चली आ रही परेशानी कम होगी। काम का दबाव बढ़ने के आसार है।

कर्क राशि- आपका दिन  ठीक ठाक बीतेगा। माता पिता के सेहत का ख्याल रखें। मन आपका परेशान रहेगा। भविष्य की चिंता सताएगी।

सिंह राशि- आज के दिन किसी जरूरतमंद की मदद करें। मेहनत के नतीजे मिलेंगे। दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

कन्या राशि- आपका दिन परेशानियों से भरा रहेगा। चिंताओं से घिरे रहेगीं। लव लाइफ में तनाव रहेगा। गुस्से पर  कंट्रोल रखने की जरूरत है।

तुला राशि- बिजनेस में लाभ होने के आसार है। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। आज के दिन नए काम शुरू करने से बचें।

वृश्चिक राशि- आपका दिन अच्छा रहने वाला है। मन से किए कामों में सफलता जरूर मिलेगी। सामाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

धनु राशि- आज के दिन थोड़ा संभलकर रहें। किसी अनजान लोगों की बातों में ना आएं। मुसीबत में दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा। दिन आपका सामान्य रहेगा।

मकर राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा। परिवार का माहौल सामान्य रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अपनी बातों से किसी को ठेंस ना पहुंचाएं।

कुंभ राशि- दिन की शुरुआत परेशानियों से होगी। कामों में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति थोड़ी तंग रहेगी। हर परिस्थिति में जीवनसाथी का साथ मिलेगा।

मीन राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज अच्छे अवसर हाथ लगेंगे। खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।

बंगाल के बाद अब यूपी में भी भीतरी और बाहरी पर सियासत, अखिलेश बोले- बाहर से आए हैं योगी

0
बंगाल के बाद अब यूपी में भी भीतरी और बाहरी पर सियासत, अखिलेश बोले- बाहर से आए हैं योगी

महंगाई, किसान आंदोलन और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर इन दिनों देश की सियासत में भूचाल मचा हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर लगभग तीन महीनें से प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक 200 से ज्यादा किसानों के मौत की खबर भी सामने आई है।

बीजेपी शासित कई राज्यों में बजट सत्र चल रहा है। जहां इस मुद्दे को विपक्षी पार्टियों की ओर से जोर-शोर से उठाया जा रहा है। वहीं, सत्ताधारी पार्टी की ओर से भी लगातार प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। पिछले दिन बीजेपी शासित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कृषि कानूनों के हवाले विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला था।

जिसपर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने प्रदेश की सियासत में अब बाहरी और भीतरी का जिक्र कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।

अखिलेश ने सीएम योगी पर बोला हमला

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के रहने वाले नही हैं। वह दूसरे प्रदेश से आए हैं, लेकिन फिर भी यहां की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है और प्रदेश की जनता को उन्हें धन्यवाद देना चाहिए। अखिलेश यादव ने विधानसभा में कृषि कानून और किसान आंदोलन पर सीएम योगी के प्रतिक्रिया को भी आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अन्नदाता की खुशहाली दलालों को रास नहीं आ रही है। इतना बड़ा धोखा और इतना बड़ा झूठ, कोई सदन में कैसे बोल सकता है, मैं उनसे जानना चाहता हूं कि उनकी सरकार ने कितने किसानो को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवा पायी है।‘

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा, ‘मैं उनसे जानना चाहता हूं कि क्या उनकी सरकार गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा और फैजाबाद जिलों में किसानों को क्या धान की MSP दिला पायी है। किसी जिले में किसानों को दिला पाए हैं। पूरे प्रदेश में किस-किस किसान को कितना MSP दिया गया है, हम जानना चाहते हैं कि धान की क्या कीमत दी है आपने?’

सीएम योगी ने विपक्ष को लिया था निशाने पर

बता दें, बीते दिन शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा था कि अन्नदाता किसान को धोखा देकर ‘दलाली’ करने वाले लोग आज जरूर इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पैसा सीधे उनके (किसानों) खातों में क्यों जा रहा है। आज तो पर्ची भी किसानों के स्मार्ट फोन पर प्राप्त हो रही है। घोषित ‘दलाली’ का जो जरिया था वह भी समाप्त हो गया है।’

गौरतलब है कि किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। किसान नेताओं और सरकार के मंत्रियों के बीच 11 दौरे की बातचीत हो चुकी है लेकिन नतीजा अभी भी काफी दूर दिख रहा है। दोनों पक्षों के बीच अंतिम बातचीत 23 जनवरी को हुई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ ही दिनों दोबारा बातचीत शुरु हो सकती है।

‘महंगाई से जनता नहीं है परेशान, हो जाती है इसकी आदत…’बोले बिहार के पर्यटन मंत्री

0
‘महंगाई से जनता नहीं है परेशान, हो जाती है इसकी आदत…’बोले बिहार के पर्यटन मंत्री

देश की आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में रिकार्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। देश के कई हिस्सों में पिछले दिनों पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमत कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है।

इसे लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी ने आंकड़ों के साथ बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन पिछले 6 सालों से बीजेपी सत्ता में बनी हुई है।

आम जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देने के लिए सरकार ने पिछले 6 साल में क्या काम किया, इस पर किसी तरह का कोई जवाब सामने नहीं आया है। दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी के नेता महंगाई को लेकर अपने अजीबोगरीब बयानबाजियों के कारण चर्चा में बने हुए हैं।

इसी बीच बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) ने महंगाई पर अजीबोगरीब बयान दिया है। जिसपर जमकर सियासत हो रही है।

बिहार के पर्यटन मंत्री का पूरा बयान

बीते दिन शुक्रवार से बिहार में विधानसभा के सत्र का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विपक्षी पार्टी के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया और महंगाई को लेकर बीजेपी और नीतीश सरकार पर निशाना साधा। विपक्ष के प्रदर्शन पर सरकार का पक्ष जानने के लिए पर्यटन मंत्री (Narayan Prasad) से सवाल जवाब किए गए, जिस दौरान उन्होंने ये अजीबोगरीब बयान दिया। 

उन्होंने कहा, महंगाई से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। इससे जनता परेशान नहीं है, लोगों को इसकी आदत है। इसके अलावा नारायण प्रसाद ने कहा कि आम जनता गाड़ी से नहीं बल्कि बस से चलती है। इसलिए आम लोगों को बढ़े हुए दामों से कोई परेशानी नहीं हो रही है। 

बिहार के पर्यटन मंत्री ने कहा बजट आता है, तो महंगाई पर थोड़ा असर पड़ता है। आम लोगों को धीर-धीरे इसकी आदत हो जाती है और जनता पर इसका आंशिक असर ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई का विरोध आम जनता नहीं बल्कि नेता कर रहे हैं।

जानें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितनी कम हुई कीमतें?

बता दें, इन दिनों देश में महंगाई बेलगाम हो चुकी है। देश में तेल की लगातार (Fuel prices in India) बढ़ रही कीमतों पर पिछले दिनों देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने तथ्यों के साथ मोदी सरकार पर हमला बोला था।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने बीते दिन शुक्रवार को बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्हें भयंकर जनलूट पार्टी का नाम दिया था। कांग्रेस नेताओं ने कहा, 26 मई, 2014 को कच्चे तेल की कीमत थी, 108.05 डॉलर प्रति बैरल। वहीं 19 फरवरी, 2021 को कच्चे तेल की कीमत है, 63.65 डॉलर प्रति बैरल।

इसके बावजूद मई, 2014 में पेट्रोल की कीमत 71.51 रुपए प्रति लीटर थी, जो आज बढ़कर 90.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है, यानि कच्चे तेल की कीमत 41 प्रतिशत कम हो गई, पर पेट्रोल की कीमत 26 प्रतिशत बढ़ गई है।

इसी प्रकार मई 2014 में डीजल की कीमत 57.28 रुपए प्रति लीटर थी, जो आज बढ़कर 80.60 रुपए प्रति लीटर हो गई है। यानि कच्चे तेल की कीमत 41 प्रतिशत कम हो गई, पर फिर भी डीजल की कीमत 40.7 प्रतिशत बढ़ गई है।

West Bengal Election 2021: TMC ने अगले चुनाव के लिए जारी किया नया स्लोगन, क्या बदलेंगे सियासी हालात?

0
West Bengal Election 2021: TMC ने अगले चुनाव के लिए जारी किया नया स्लोगन, क्या बदलेंगे सियासी हालात?

आगामी कुछ ही महीनों
में
TMC शासित पश्चिम बंगाल
में विधानसभा चुनाव (
West Bengal Election 2021) होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक
पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सत्ताधारी
TMC समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता
लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी इस
चुनव में
TMC को
कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही है।

पिछले दिनों बंगाल की
राजनीति में जय श्रीराम के नारे को लेकर बवाल मचा हुआ था। अब आगामी चुनाव के लिए
तृणमूल कांग्रेस ने अपना नया चुनावी नारा जारी कर दिया है। टीएमसी का मानना है कि
ये स्लोगन सीधे तौर पर बंगाल के मतदाताओं को पार्टी और ममता बनर्जी की ओर आकर्षित
करेगा।

जानें,
क्या
है
TMC का नया स्लोगन?

पश्चिम बंगाल
विधानसभा चुनाव
2021 के
लिए
TMC ने नया चुनावी स्लोगन बांग्ला नीजेर मेय के ई चाए
जारी किया है। जिसका
मतलब है कि बंगाल अपनी बेटी को ही चाहता है।

टीएमसी के बड़े नेताओं ने इस स्लोगन
को जारी किया है। साथ ही इस स्लोगन को पूरे प्रदेश में लगवाया जा रहा है। 
बंगाल की सियासत में
काफी पहले से ही बाहरी और भीतरी का खेल चल रहा है।

प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी (Mamata
Banerjee)
समेत पार्टी के तमाम
नेता बीजेपी को काफी पहले से ही बाहरी बताते आ रहे हैं। 
टीएमसी पार्टी ने अपने नए
स्लोगन से एक बार फिर कुछ ऐसा ही संदेश देने की कोशिश की है। इस स्लोगन में ममता
बनर्जी (
Mamata Banerjee) को
बंगाल की बेटी बताया गया है।

TMC की हुई थी 211
सीटों पर जीत

बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) की गूंज बंगाल से दिल्ली तक सुनाई दे
रही है। केंद्रीय गृहमंत्री इन दिनों लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं।
293
विधानसभा सीटों वाले बंगाल में बीजेपी 200
से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही
है।

अगर हम विधानसभा चुनाव 2016 की
बात करें तो बीजेपी ने मात्र
3 सीटों
पर जीत हासिल किया था। जबकि टीएमसी ने
211 विधानसभा सीटों पर रिकार्ड जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार
बनाई थी। ऐसे में इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की स्थिति क्या होगी
, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।