Headlines

चौथी पत्नी ही देती है अंत तक साथ, गौतम बुद्ध ने ऐसा क्यों कहा था?

Table of Content

वैशाख पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध जयंती मनाई जाती है. ये वही दिन होता है जिस दिन भगवान बुद्ध का जन्म होता है. तारिख होती है 16 मई. इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. पौराणिक मान्‍यताओं के मुताबिक कुछ लोग महात्मा बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार मानते हैं. बुद्ध को अहिंसा, दया, करुणा और सकल विश्व को शांति का संदेश देने के लिए जाना जाता है. बुद्ध लोगों को जीवन की राह दिखाते हैं.

SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: देवों के देव भगवान शंकर को क्यों चढ़ाया जाता है धतूरा?

बुद्ध ने पूरी दुनिया को शांति, करुणा और सहिष्णुता की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया. इसलिए आज उनके अनुयाई दुनिया भर में हैं. भगवान बुद्ध की सीख आज के इस आपाधापी भरे युग में भी पहले जितनी प्रासंगिक है.  गौतम बुद्ध का कहना था कि हर पुरुष की 4 पत्नियां होनी चाहिए. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. बुद्ध के प्रारंभिक उपदेश वाले 32 आगम सूत्रों में से एक में इस कहानी का जिक्र है.

क्या है 4 पत्नियों की कहानी?

4 पत्नियों की कहानी अपने शिष्यों से बताते हुए गौतम बुद्ध कहते  हैं कि एक आदमी था जिसकी 4 पत्नियाँ थी समय बीतने पर वो बीमार पड़ा तो उसे अपनी मौत दिखने लगी. जीवन के अंत में, वो बहुत अकेलापन महसूस करने लगा. उसने अपनी पहली पत्नी को बुलाया और उसे अपने साथ दूसरी दुनिया में चलने के लिए कहा. व्यक्ति ने कहा, ‘मेरी प्रिय पत्नी, मैंने तुम्हें सबसे ज्यादा प्रेम किया, हमेशा तुम्हारा ख्याल रखा. अब मैं मरने वाला हूं, तो क्या तुम मेरे साथ वहां चलोगी जहां मैं मृत्यु के बाद जाऊं?’

पहली पत्नी का जवाब

उसने जवाब दिया, ‘मेरे प्यारे पति, मुझे पता है कि आप हमेशा मुझसे प्यार करते थे और अब आपका अंत करीब है. ऐसे में अब आपसे अलग होने का समय आ गया है. अलविदा मेरे प्रिय.’

दूसरी पत्नी का जवाब

इसके बाद उसने अपनी दूसरी पत्नी को बुलाया और मौत के बाद के सफर पर साथ चलने की विनती की. तो दूसरी पत्नी ने जवाब दिया, ‘प्रिय पति, आपकी पहली पत्नी ने आपकी मृत्यु के बाद आपका साथ देने से इनकार कर दिया तो फिर मैं भला आपके साथ कैसे जा सकती हूं? आपने तो मुझे केवल अपने स्वार्थ के लिए प्यार किया है.’

SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: दिल्ली के 5 सबसे प्रसिद्ध मंदिर, जहां लगा रहता है भक्तों का तांता.

तीसरी पत्नी का जवाब

मृत्युशय्या पर लेटे हुए शख्स ने जब अपनी तीसरी पत्नी को बुलाकर जब यही सवाल पूंछा तीसरी पत्नी ने आंखों में आंसू भरकर उत्तर दिया, ‘मेरे प्रिय, मुझे आप पर दया आ रही है और अपने लिए दुख हो रहा है. इसलिए मैं अंतिम संस्कार तक आपके साथ रहूंगी. आगे नहीं जा सकूंगी.’

चौथी पत्नी का जवाब 

उसकी चौथी पत्नी, जिसकी उसने ज्यादा परवाह नहीं की थी. चौथी पत्नी के साथ उसने हमेशा दासी जैसा बरताव किया था और हमेशा उसे फटकार लगाई थी. पुरुष ने सोचा कि अगर वो उससे अंतिम सफर पर साथ चलने को कहेगा तो वो पक्का मना कर देगी. हालांकि, वो डरा था और अकेलापन महसूस कर रहा था कि उसने अपनी चौथी पत्नी से भी दूसरी दुनिया में साथ चलने की गुजारिश की.

पति के अनुरोध करने पर चौथी पत्नी ने कहा, ‘मेरे प्यारे पति, मैं तुम्हारे साथ जाऊंगी. कुछ भी हो, मैं हमेशा आपके साथ रहने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. मैं आपसे कभी अलग नहीं हो सकती. यही है वो कहानी 4 पत्नियों की.

क्या हैं इन 4 पत्नियों के वास्तविक मायने?

अपनी कहानी को समाप्त करते हुए भगवन बुद्ध कहते हैं कि, “प्रत्येक पुरुष और महिला की चार पत्नियां या पति होते हैं और हर एक का खास मतलब होता है. पहली पत्नी या साथी हमारा शरीर होता है, जिसे हम दिन-रात प्यार करते हैं. सुबह के समय हम अपना चेहरा धोते हैं, कपड़े और जूते पहनते हैं. हम अपने शरीर को भोजन देते हैं. हम पहली पत्नी की तरह अपने शरीर का ख्याल रखते हैं लेकिन दुर्भाग्य से जीवन के अंत में, शरीर यानी पहली ‘पत्नी’ हमें अगली दुनिया में नहीं ले जा सकती है.”

SOURCE-GOOGLE`

ALSO READ: बिना नींव के बना है भारत का 1000 साल पुराना यह प्रसिद्ध मंदिर. 

किया जाता है शव का अंतिम संस्कार- बुद्ध ने कहा ‘जब अंतिम सांस हमारे शरीर को छोड़ती है, तो चेहरे का रंग बदल जाता है और हम अपने उज्ज्वल जीवन को खोने लगते हैं. हमारे प्रियजन इकट्ठा होकर विलाप कर सकते हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता है. ऐसे समय में शरीर को अंतिम संस्कार के लिए एक खुले मैदान में रख दिया जाता है और सिर्फ सफेद राख बच जाती है. यह हमारे शरीर का गंतव्य है.

भौतिक चीजों का तात्पर्य- दूसरी ‘पत्नी’ हमारे भाग्य, भौतिक चीजों, धन, संपत्ति, प्रसिद्धि, पद और नौकरी को दर्शाती है. हम इन सभी भौतिक चीजों से काफी जुड़ाव महसूस करते हैं जिसे पाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है. हम इन चीजों को खोने से डरते हैं और बहुत कुछ पाने की इच्छा रखते हैं लेकिन इनकी कोई सीमा नहीं है. जीवन के अंत में ये चीजें मृत्यु तक हमारा पीछा नहीं कर सकतीं.

हमारे भाग्य ने जो भी इकठ्ठा किया है, उसे हमें छोड़ना ही होगा. हम इस दुनिया में खाली हाथ आए हैं और मृत्यु के समय भी हमारे हाथ खाली होते हैं. हम अपनी मृत्यु के बाद अपना भाग्य पकड़ कर नहीं रख सकते. जैसे दूसरी पत्नी ने अपने पति से कहा था, ‘तुमने अपने अहंकार और स्वार्थ के लिए सिर्फ मुझे अपने साथ रखा और अब अलविदा कहने का समय आ गया है.

ALSO READ: मां लक्ष्मी के ये 10 मंत्र हैं अत्यंत प्रभावशाली, हर रोज जाप करने से आती है…

हमारे रिश्ते-नाते- बुद्ध कहते हैं कि तीसरी पत्नी का अर्थ यहां हमारे नाते-रिश्तेदारों से है. यह हमारे माता-पिता, बहन और भाई, सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और समाज की तरह है. वो आंखों में आंसू लिए हमारे साथ श्मशान घाट तक ही आ सकते हैं. वो हमारे लिए दुखी और उदास रहते हैं. इसलिए हम अपने शरीर, भाग्य और समाज पर निर्भर नहीं रह सकते. हम अकेले आते हैं और अकेले ही इस दुनिया से जाते हैं. मृत्यु के बाद कोई हमारा साथ नहीं दे सकता.

इन देशो में भी मनाई जाती है बुद्ध पूर्णिमा

बुद्ध पूर्णिमा भारत के अलावा चीन, जापान, नेपाल, इंडोनेशिया, थाइलैंड, कंबोडिया, मलेशिया और श्रीलंका में भी मनाई जाती है. इस शुभ अवसर पर उनसे जुड़े तीर्थ स्थलों पर मेला लगता है. बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग आज अपना घर फूलों से सजाते हैं और दीपक जलाते हैं. कुछ लोग आज उपवास रखकर प्रार्थना करते हैं.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

DoT latest news

DoT latest news: टेलीकॉम सेक्टर में सर्कुलर इकॉनमी की ओर भारत का बड़ा कदम, DoT और UNDP ने मिलकर शुरू की राष्ट्रीय पहल

DoT latest news: भारत का टेलीकॉम सेक्टर आज सिर्फ कॉल और इंटरनेट तक सीमित नहीं रह गया है। यह देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था, गवर्नेंस, फाइनेंशियल इन्क्लूजन और सामाजिक बदलाव की रीढ़ बन चुका है। इसी तेजी से बढ़ते डिजिटल इकोसिस्टम को टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में दूरसंचार विभाग (DoT) और संयुक्त...
Jabalpur Viral Video

Jabalpur Viral Video: जबलपुर में वायरल वीडियो पर मचा बवाल, नेत्रहीन छात्रा से अभद्रता के आरोपों में घिरीं भाजपा नेता

Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि आम लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में एक महिला नेता को एक नेत्रहीन छात्रा के...
Vaishno Devi Yatra New Rule

Vaishno Devi Yatra New Rule: नए साल से पहले वैष्णो देवी यात्रा में बड़ा बदलाव, RFID कार्ड के साथ समय सीमा तय, जानें नए नियम

Vaishno Devi Yatra New Rule: नववर्ष के मौके पर माता वैष्णो देवी के दरबार में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। बोर्ड ने साफ किया है कि ये बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर...
Banke Bihari Temple Trust Bill

Banke Bihari Temple Trust Bill: श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट कानून 2025 लागू, अब कैसे होगा मंदिर का संचालन?

Banke Bihari Temple Trust Bill: उत्तर प्रदेश में श्री बांके बिहारी मंदिर से जुड़ा एक अहम फैसला अब पूरी तरह से लागू हो गया है। श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट बिल 2025 को विधानसभा और विधान परिषद से पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी भी मिल गई है। इसके साथ ही यह विधेयक अब...
BMC Election 2024

BMC Election 2024: ठाकरे बंधुओं का गठबंधन टला, सीटों के पेंच में अटका ऐलान, अब 24 दिसंबर पर टिकी नजरें

BMC Election 2024: महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। खासतौर पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के संभावित गठबंधन ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। दोनों दलों के बीच गठबंधन का...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds