10 Maa Laxmi Mantras – हिंदू धर्म में देवी देवताओं की आज्ञा के बिना हम किसी भी कार्य को शुरु नहीं करते. हर शुभ कार्य से पहले या कार्य के बाद हम भगवान की शरण में पहुंच जाते हैं. यह सभी को ज्ञात है कि आदिशक्ति की कृपा से ही ब्रह्मा जी ने संसार की रचना की थी, देवी ने ही भगवान विष्णु को पालनहार और शिवजी को संहारकर्ता बनाया था. देवी की कृपा से ही सृष्टि निर्माण का कार्य संपूर्ण हुआ था, इसलिए सृष्टि के आरंभ की तिथि के दिन से नौ दिन तक मां जगदंबा के नौ स्वरूपों की पूजा करने की मान्यता है.
इनके अलावा सनातन में हर देवी-देवता का अपना अलग ही महत्व है. धन की देवी मां लक्ष्मी हैं, जिन्हें प्रसन्न करने के लिए हिंदू धर्मशास्त्रों में मंत्रों का जाप करने का विधान बताया गया है. लक्ष्मी मां के अलग-अलग मंत्रों के जाप से आर्थिक प्राप्तियां होती हैं और माता की अखंड कृपा से सभी कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न होते हैं.
और पढ़ें: वृंदावन से जुड़े इन रहस्यों के बारे में नहीं जानते होंगे आप
मां लक्ष्मी के 10 प्रभावी मंत्र – 10 Maa Laxmi Mantras
1. ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:
यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है. इस मंत्र के जाप से सुख-समृद्धि आती है.
2. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
यह वैभव लक्ष्मी का मंत्र है, इस मंत्र का जाप 108 बार करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है.
3. ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा
यह श्री लक्ष्मी महामंत्र है. इसके जाप से सुख-समृद्धि के साथ ही धन लाभ भी होता है.
4. श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा
मां देवी लक्ष्मी के इस मंत्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
5. ॐ लक्ष्मी नम:
इस मंत्र का अगर जाप किया जाए तो व्यक्ति के घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही घर में कभी अन्न और धन की कमी भी नहीं होती है. इस मंत्र का जाप कुश आसन पर ही करना चाहिए.
6. ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
किसी भी शुभ कार्य में कोई बाधा न आए, कार्य निर्विघ्न तरीके से संपन्न हो, इसके लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है.
7. ॐ धनाय नम:
इस मंत्र का जाप करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है. इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन कमलगट्टे की माला के साथ करना चाहिए.
8. लक्ष्मी नारायण नम:
इस मंत्र का जाप करने से दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके जाप से पति-पत्नी के बीच का संबंध भी अच्छा बना रहता है.
9. ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट
किसी भी कार्य में सफलता के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
10. पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
घर में अन्न और धन की कमी न हो, इसके लिए मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप किया जाता है. इस मंत्र का जाप स्फटिक की माला के साथ किया जाता है.
आप भी मां लक्ष्मी के इन प्रभावशाली मंत्रों का विधि विधान से जाप कर सुख समृद्धि पा सकते हैं.