Trending

तिहाड़ में 5 स्टार खाने का लुत्फ़ उठाते सत्येंद्र जैन, वीडियो हुआ वायरल : Satyendar Jain viral video series

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 23 Nov 2022, 12:00 AM | Updated: 23 Nov 2022, 12:00 AM

अदालत में शिकायत के बाद जैन का एक और वीडियो वायरल 

आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन (AAP Minister Satyendar Jain) की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है, और इस चुनावी मौसम में यह AAP के लिए सही नहीं है। तिहाड़ जेल में बंद जैन का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे आप के मंत्री जैन बढ़िया क्वालिटी के भोजन करते हुए नजर आ रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने एक दिन पहले ही अदालत में जेल में अपर्याप्त भोजन के लिए शिकायत की थी। इस फुटेज को आप जैन की शिकायत के जवाब में एक चाल के रूप में भी देख सकते हैं। 

आप के मंत्री जैन ने कल ही अदालत में शिकायत करते हुए बताया था की जेल में अपर्याप्त भोजन की वजह से उनका 28 किलो वजन कम हो गया है। 

सत्येंद्र जैन का एक वीडियो जिसमे वो अपने जेल सेल में मालिश करने के वायरल वीडियो के बाद, नए सीसीटीवी फुटेज (CCTV) में उन्हें सलाद, फल और प्लास्टिक के कंटेनर से खाना खाते हुए दिखाया गया है।

Also read- एक तरफ AAP विधायक की पिटाई तो रेपिस्ट ने तिहाड़ में जैन की मुश्किलें बढ़ाई

सितंबर और अक्टूबर के हैं वीडियो 

वहीं जैन के खाने का वीडियो वायरल होने के बाद तिहाड़ जेल (Tihar jail) के सूत्रों ने आज कहा कि यह सारे फुटेज सितंबर और अक्टूबर में तीन दिन के है, और आप मंत्री कहते हैं कि उनको जेल में ठीक से खाना नहीं मिल रहा है। सूत्रों ने दावा किया कि मंत्री का 28 किलो वजन कम नहीं हुआ था, बल्कि वास्तव में जेल में “8 किलो वजन” बढ़ गया था।

तिहाड़ में 5 स्टार खाने का लुत्फ़ उठाते सत्येंद्र जैन, वीडियो हुआ वायरल : Satyendar Jain viral video series — Nedrick News

भाजपा ने पोस्ट किया था वीडियो 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को करीब डेढ़ मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें बैरक के भीतर सत्येंद्र जैन को खाना परोसा जा रहा है। एक व्यक्ति लगातार उनकी सेवा में जुटा है। इससे पहले जैन के 4 वीडियो सामने आए थे, जिसमें वो जेल में मसाज कराते दिख रहे थे। इस वीडियो में जैन का मसाज करने वाला शख्स रपे का आरोपी है। 

तिहाड़ में 5 स्टार खाने का लुत्फ़ उठाते सत्येंद्र जैन, वीडियो हुआ वायरल : Satyendar Jain viral video series — Nedrick News

केजरीवाल व्यवस्था: जेल में सजा नहीं मजा

भाजपा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि, मीडिया के लिए एक और वीडियो सामने आया है। रेपिस्ट से मसाज के बाद अब सत्येंद्र जैन लजीज खाने का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। एक अटेंडेंट उन्हें खाना परोस रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे जेल में नहीं रिसॉर्ट में छुट्टियां मना रहे हों। भाजपा ने आगे, मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमलावर होते हुए कहा कि केजरीवाल ने ऐसी व्यवस्था कर दी है  कि हवालाबाजों को जेल में सजा नहीं मजा मिले।

Also read- गुजरात में आज है चुनावी मंडे, प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी और केजरीवाल की तिगड़ी लगी है जनता को लुभाने में

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds