AAP विधायक की पिटाई तो रेपिस्ट ने जेल में जैन की मुश्किलें बढ़ाई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) में अभी आम आदमी पार्टी (आप) और केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का हाल बदहाल चल रहा है। एक तरफ जहां AAP के विधायक गुलाब सिंह यादव ( AAPMLA Gulab Singh Yadav ) के साथ सोमवार रात को कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। वही दूसरी तरफ तिहाड़ जेल में बैठे दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satendra jain) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
जैन की मालिश करने वाला थेरेपिस्ट नहीं रेपिस्ट
तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के मसाज करने वाले मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मंत्री का मसाज करने वाला शख्स रेप में सजा काट रहा है। सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला कैदी का नाम रिंकू पुत्र ताराचंद है। वह रेप के मामले में कैदी है, जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक वीडियो वायरल हुआ था। इस कथित वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों में मसाज लेते नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आप को MCD चुनाव से पहले घेरने की कोशिश की है। भाजपा (BJP) ने जैन पर आरोप लगाया है की उन्हें जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। आप अगर किसी भी मामले में आरोपी नेता को देखे तो सब-के-सब जेल में गेस्ट की तरह ही रहते हैं।
आप विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने की मार पिट
वहीं सोमवार रात करीब 8 बजे आप विधायक गुलाब सिंह यादव श्याम विहार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान अचानक हंगामा शुरू हो जाता है। AAP के आक्रोशित कार्यकर्ता विधायक के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। उनका कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की भी करते हैं। यहां तक की उनके पीछे भागते भी हैं। इस पुरे वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस कारण दिल्ली की जनता और भाजपा दोनों आम आदमी पार्टी पर बरस पड़े।
- भाजपा ने टिकट बेचने का लगाया आरोप।
इस पूरे वारदात पर BJP की दिल्ली इकाई ने आरोप लगाया कि MCD चुनाव में टिकट बेचने के आरोप में AAP कार्यकर्ताओं ने यादव की पिटाई की। पार्टी ने कहा- यह कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया थी, जिसका यादव ने कड़ा विरोध किया था।
MCD चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी
दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD चुनाव) के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, जिसका रिजल्ट 7 दिसंबर को आएगा। पहले ये चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन तीनों निगमों के एकीकरण के फैसले के चलते चुनाव में देरी हुई। MCD चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर तय की गई है।
Also read- पूर्व IAS अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त का संभाला पदभार, वक्त से पहले ली रिटायरमेंट