एलजी ने किया DDC वाइस चेयरमैन शाह के दफ्तर को सील
दिल्ली के एलजी और दिल्ली सरकार के बीच आये दिन कुछ-न-कुछ विवाद होते रहता है। शुक्रवार, 18 नवंबर को दिल्ली एलजी वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (chief minister Arvind Kejriwal) से दिल्ली के संवाद और विकास आयोग यानि की DDC के उपाध्यक्ष ( Vice Chairman of the Dialogue and Development Commission) जैस्मीन शाह (Jasmine Shah) को हटाने की मांग की। जैस्मीन शाह पर कथित रूप से अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने कार्यालय का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, दिल्ली में शामनाथ मार्ग स्थित शाह के कार्यालय को सील करने का आदेश भी दिया है। गौरतलब है कि केजरीवाल DDC के अध्यक्ष हैं।
आधिकारिक काम करने से किया निलंबित
उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को यह भी निदेश दिया है की DDC के उपाध्यक्ष शाह को कोई भी आधिकारिक काम करने ना दिया जाये। यहां तक की DDC के उपाध्यक्ष के कार्यालय से जुड़े किसी भी “विशेषाधिकार और सुविधाओं” को शाह के लिए तत्काल रूप से निलंबित कर दिया जाये।
सील किया DDC उपाध्यक्ष का कार्यालय
अपने निर्देश में एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली में 33, शामनाथ मार्ग पर वाइस चेयरमैन, DDC के कार्यालय कक्ष को सील करने के लिए कहा है।