गोयल ने चुनाव आयुक्त का संभाला पदभार
सोमवार को अरुण गोयल (Arun Goyal) जो की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी हैं, उन्होंने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले शनिवार को अरुण गोयल को चुनाव आयुक्त (election commissioner) नियुक्त किया गया था। उन्होंने शुक्रवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानि की रिटायरमेंट ली थी, जबकि उनको 60 साल की आयु में, मतलब की 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त होना था।
लम्बे समय से खाली था निर्वाचन आयोग का ये पद
निर्वाचन आयोग में एक पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था, केंद्र सरकार ने अब इस रिक्त पद अरुण गोयल की नई नियुक्ति कर भर दिया है। अब IAS के वरिष्ठ अधिकारी अरुण गोयल चुनाव आयोग में तीसरे चुनाव आयुक्त होंगे। 18 अगस्त 2020 को पद से इस्तीफा देने वाले अशोक लवासा की जगह अरुण गोयल ने ली है।
गुजरात चुनाव से पहले हुई नियुक्ति
अरुण गोयल को चुनाव आयुक्त के रूप में तब नियुक्त किया गया जब अगले महीने गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं। गुजरात में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किये जाएंगे। 1985 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनाव पैनल में शामिल होंगे।
पंजाब कैडर के 1985 बैच के अधिकारी
गोयल पंजाब कैडर के 1985 बैच के अधिकारी रहे हैं। अब वह मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा होंगे। सरकार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से गोयल की नियुक्ति की जानकारी दी थी। शनिवार शाम को केंद्रीय कानून मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने IAS (सेवानिवृत्त) अरुण गोयल को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है।
गोयल इसके पहले भारी उद्योग सचिव के पद का कमान संभाल रहे थे और उन्होंने संस्कृति मंत्रालय में भी अपनी सेवा दी है।