मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कथित मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का एक विडियो सामने आया है और ये विडियो जेल में बंद होने के दौरान उनकी ऐश-ओ-आराम का है.
Also Read-जानिए क्यों मिली राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बम से उड़ाने की धमकी
मसाज का विडियो हुआ वायरल
तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को यहां पर VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है. सत्येंद्र जैन जी आराम से लेटे हुए हैं और एक शख्स उनके पैर की मालिश कर रहा है. इसके बाद उसके सिर में मसाज की जा रही है. वहीं ये विडियो एक दिन का नहीं बल्कि अलग-अलग दिन का है जब उन्हें इस तरह की मसाज दी जा रही है. हालांकि, तिहाड़ जेल के सूत्रों का दावा है कि यह CCTV का फुटेज है. यह वीडियो काफी पुराना है.
बीजेपी ने AAP पर किया हमला
वहीं, वीडियो सामने आने के बाद भाजपा एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लघंन किया है और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. वहीं बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का सच सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि आप के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में सजा नहीं बल्कि वो फुल मौज काट रहे हैं. वहीं, इस मामले में आम आमदी पार्टी का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ईडी ने पहले ही किया दावा
ईडी की ओर से कोर्ट में यह कहा गया था कि सत्येंद्र जैन को नियमों की अनदेखी करते हुए जेल में कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं ईडी की ओर से दावा किया गया कि आरोपी जैन के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक पहुंच है। इसके साथ ही जेल के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए AAP के मंत्री से जेल में लोगों ने मुलाकात भी करी है.
इस वजह से जेल में बंद है सत्येंद्र जैन
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था. इससे पहले अप्रैल महीने में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं. जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया. वहीं इस मामले को लेकर कोर्ट ने उन्हें सजा दी है.
Also Read- पत्रकार से आतंकी बने मोस्ट वांटेड मुख्तार बाबा मीडियाकर्मियों को दे रहा धमकी.