भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होगा बम धमाका
राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के पड़ाव पर है. वहीं इस भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गाँधी को बम उड़ाने की धमकी मिली है और इसके पीछे की वजह खालसा स्टेडियम से जुड़े विवाद को बताया जा रहा है.
Also Read- पत्रकार से आतंकी बने मोस्ट वांटेड मुख्तार बाबा मीडियाकर्मियों को दे रहा धमकी.
पत्र के जरिए मिली धमकी
मिली रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के इंदौर थाना क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में धमकी दी गई है कि भारत छोड़ो यात्रा जब इंदौर पहुंचेगी और खालसा स्टेडियम में 28 नवंबर की रात्रि विश्राम करेगी, उस दौरान बम विस्फोट किया जाएगा. वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने पत्र में राहुल को बम से उड़ाने की बात सीधे तौर पर नहीं की गई है.’ उन्होंने बताया कि इस पत्र के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 507 (अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत एफआईर दर्ज कर ली है.
राहुल को क्यों दी गई धमकी
रिपोर्ट के अनुसार, इस धमकी को खालसा स्टेडियम से जुड़े विवाद का कारण बताया जा रहा है. दरअसल, 8 नवंबर को इस स्थान पर गुरु नानक जयंती के धार्मिक कार्यक्रम में कमलनाथ के स्वागत-सम्मान के बाद मशहूर कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों की हिंसा की ओर स्पष्ट इशारा किया था और आयोजकों पर तीखे शब्दों में मंच से नाराजगी जताई थी.
वहीं इस विवाद के बाद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने घोषणा की है कि अगर राहुल गांधी की अगुवाई वाली “भारत जोड़ो यात्रा” के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस स्टेडियम में कदम रखा, तो भाजपा कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे.
आपको बता दें, वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ की भूमिका को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा अक्सर आरोप लगाया जाता रहा है.
Also Read-भारत ने लॉन्च किया अपना पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस , जानिए क्या है मिशन की खासियत