पार्टियों के लिए चुनावी मंडे लाई है नई चुनौतियां
सप्ताह का पहला दिन, सोमवार जैसे सभी आम जनता के लिए काम लेकर आता है। ठीक वैसे ही गुजरात में नेताओं के लिए भी ये चुनावी मंडे नई चुनौतियां लेकर आई है। जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारे में हलचल अपने उफान पर है।
गुजरात चुनाव में राहुल गांधी की आज पहली रैली
गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections) चुनाव में लंबे समय से प्रचार कार्यक्रम से गायब रहने के बाद, अब सोमवार, 21 नवंबर को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं। राहुल की यह रैली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गढ़ रहे गुजरात में चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार होगी। एक तरफ जहां राहुल गांधी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, वहीं दूसरी तरफ भाजपा (BJP) लगातार राहुल गांधी के गुजरात चुनावों में भाग लेने को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश में लगी है।
गुजरात का नमक खाकर भी गाली देते हैं कुछ लोग
चुनावी मंडे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बाहर कर दिया गया है, वे सत्ता में वापस आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। गुजरात के सुरेंद्रनगर शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग राज्य में बना नमक खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं। गुजरात दौरे के अपने तीसरे दिन में यानी की सोमवार को प्रधानमंत्री गुजरात में कुल तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
जोर-सोर से लगी हैं सभी पार्टियां
हर सियासी दल ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार चूका है। भाजपा जहाँ अपने सभी बड़े नेताओं को इस चुनावी दंगल में उतार दिया है, वही कांग्रेस राहुल गाँधी के चेहरे के साथ मैदान में उतर चुकी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी कैसे पीछे रह सकती है। आज गुजरात में तीनों ही दलों के तीनों बड़े नेता चुनावी रैलियों को संबोधित करने में लगे हैं। भाजपा उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां आज तीन रैलियां करेंगे, वहीं राहुल गांधी भी दो रैलियां कर कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे। गुजरात की जनता का जब इन दोनों बड़े नेताओं से नजर हटेगी तो अरविंद केजरीवाल भी रोड शो के जरिये उनका आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
गुजरात में रैलियों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के स्टार प्रचारक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज रोड शो करेंगे। केजरीवाल पाटीदारों का गढ़ माने जाने वाले अमरेली में रोड शो करेंगे। आप की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह भी गुजरात में कुंडली मार कर बैठे हुए हैं। ये सभी नेता अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।