गुजरात चुनाव से पहले 150 जगहों पर छापे-मारी
गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में साम, दाम, दंड, भेद की राजनीति तेज़ होते जा रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव में काफी बड़ी मात्रा में काले धन के उपयोग की आशंका जताई जा रही है। इसी को लेकर शनिवार को गुजरात एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने GST विभाग के साथ मिलकर एक ऑपरेशन की, जिसमे सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों के 150 स्थानों पर छापेमारी की गई है।
राज्य में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होगी चुनाव
कहा जा रहा है कि चुनाव के पहले इस तरह की छापेमारी चुनाव में अवैध धन के उपयोग की आशंका को रोकने के लिए की जा रही है। गुजरात में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होने जा रहा है, जबकि इसके नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही घोषित की जाएगी। गुजरात की सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले 27 साल से काबिज है। राज्य में पहली बार त्रिकोणीय रुझान देखने को मिल रहा है। इस बार भाजपा को कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) की भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
गुजरात चुनाव से पूर्व रिकॉर्ड नकदी बरामद
इन जांच एजेंसियों ने विधानसभा चुनावों से पूर्व रिकॉर्ड राशि की गुजरात में 71 करोड़ 88 लाख रुपये की बरामदगी की है। सुरक्षा एजेंसियों ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया था। इसके तहत चुनाव की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई जो 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए लागू आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान हुई 27.21 करोड़ रुपये की बरामदगी से बहुत ज्यादा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस छापे-मारी में 64 करोड़ रुपये के खिलौने और सामान की जब्ती भी की गई है।
Also read- MCD इलेक्शन में जीते केजरीवाल, तो करेंगे कूड़े के पहाड़ का इलाज