केजरीवाल ने दी कूड़े के इलाज की गारंटी
दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) होने वाले हैं और हर बार की तरह इस चुनाव में कूड़े की राजनीती अहम मुद्दा बनी हुई है. दरअसल, भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 3 कूड़े के पहाड़ है जिसको लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर आए-दिन आरोप लगाती रहती है और इसका ठीकरा एक-दूसरे के सर पर फोड़ते रहते हैं. लेकिन इस बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस गारंटी दी कि वो इसका इलाज करेगी.
MCD चुनाव को जीतने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 10 गारंटी नाम का बड़ा दांव खेला है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है और आप ने इस घोषणा पत्र को 10 गारंटी नाम दिया है. वहीं इस 10 गारंटी वाले इस घोषणा पत्र में कूड़े के पहाड़ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.
आए केजरीवाल तो होगा कूड़े का इलाज
AAP पार्टी द्वार जारी इस घोषणा पत्र में दिल्ली को सुंदर बनाने और दिल्ली में बने तीनों कूड़े के पहाड़ को खत्म करने की बात कही गयी है. साथ ही ये भी कहा गया है कि दिल्ली में कोई भी नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे। लंदन, पेरिस और टोक्यो जैसे शहरों से एक्सपर्ट बुलाएंगे और कूड़े के निस्तारण का उपाये करेंगे साथ ही सड़कों और गलियों की शानदार साफ-सफाई करेंगे।
कूड़े का पहाड़ का इतिहास
रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर कचरा ग्राउंड में इस समय वो कूड़ा है जो Recycle नहीं हो सकता है. जिसके कारण ये कूड़े का ढेर कम नहीं हो रहा है. वहीं आंकड़ों के अनुसार, यहां पर जितना कूड़ा आता है उसमे से 68 फीसदी हिस्सा जमा होकर ऐसे पहाड़ों की शक्ल लेता है और केवल 28 प्रतिशत कूड़ों का नगर पालिकाएं निस्तारण कर पाती हैं. वहीं कहा ये भी गया है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने गाजीपुर लैंडफिल को खत्म करने, कूड़ा उठाने, रीसाइक्लिंग प्लांट लगाने, बायो डीकंपोजर्स लगाने के नाम पर कोई बहुत बड़ा घोटाला हुआ है.
Also Read- देश की जरुरत वन नेशन-वन इलेक्शन, ये हैं इसके फायदे और नुकसान.