Trending

गोविंदा को अपना बेटा नहीं मानते उनके पिता, सुपरस्टार की माँ थी इसकी वजह

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Jan 2024, 12:00 AM | Updated: 08 Jan 2024, 12:00 AM

जितनी तुम्हारी साल भर की कमाई है… उतने रुपये के सर्फ और साबुन से… मेरी हवेली के फर्श धोये जाते हैं .. ये डायलॉग एक्टर गोविंदा ने अपनी फिल्म नसीब में बोला था और आज इस डायलॉग और इस फिल्म की बात इसलिए क्योंकि एक समय था जब गोविंदा गरीब थे लेकिन आज उनके पास सबकुछ हैं पर इस सुपरस्टार को पिता का प्यार नहीं मिला और फिल्म नसीब में भी उन्हें प्यार नहीं मिला था. दरअसल, गोविंदा के पिता ने उन्हें अपना बेटा मानने से इंकार कर दिया था कई सालों तक गोद उन्हें गोद में नही लिया और गोविंदा को पिता का प्यार नही मिलने का कारण उनकी माँ थी

Also Read- इस एक्ट्रेस की वजह सलमान खान और जैकी श्रॉफ के बीच हुआ था पंगा, सेट पर हुई लड़ाई. 

एक्टर थे गोविंदा के पिता

Govinda father Anand Ahuja
Source- Google

गोविंदा के पिता का नाम ‘अरुण अहुजा’ (Arun Ahuja) है जो एक समय में एक्टर थे और फिल्में बनाते थे लेकिन अरुण अहूजा की कुछ फिल्में फ्लॉप हो गईं और वे बर्बाद हो गए. वहीँ इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस नजीम नाम की लडकी से शादी की और गोविंदा की माँ ने अरुण से शादी के बाद अपना नाम बदलकर निर्मला रख दिया और इसके बाद गोविंदा का जन्म हुआ.

गोविंदा के जन्म के बाद उनकी माँ ने लिया था फैसला 

गोविंदा के जन्म के बाद निर्मला ने साध्वी बनने का फैसला कर लिया.  सन्यासी जीवन अपना लिया था. गोविंदा की माँ हर समय भक्ति में डूबी रहती थीं और इसी बात से गोविंदा के पिता अरुण अहूजा नाराज हो गए थे. इतना ही नहीं वे गोविंदा को ही उनकी मां के इस रवैया का जिम्मेदार ठहराते थे. और ये ही वजह थी कि गोविंदा के पिता ‘अरुण अहुजा’ (Arun Ahuja) भी गोविंदा को अपना नहीं मानते थे. इतना ही नहीं गोविंदा के पिता अरुण अहूजा ने उन्हें अपना बेटा मानने से ही इंकार कर दिया था. वहीं कहा ये भी जाता है कि गोविंदा के पिता अरुण उहूजा उनसे इस कदर नाराज थे कि कई साल तक उन्होंने गोविंदा को गोद में तक नहीं उठाया था.

मां से बेशुमार प्यार करते हैं गोविंदा

govinda maa
Source- Google

वहीँ इनके सबके बावजूद गोविंदा की मां ने गरीबी में अपने बेटे गोविंदा को पाला-पोशा और सुपरस्टार बनाया और गोविंदा भी अपनी माँ को बहुत प्यार  करते हैं क्योंकि उन्हें अपनी माँ से ही पिता का प्यार मिला और इस बात का जिक्र खुद उनकी पत्नी अनीता कर चुकी है. कपिल शर्मा के शो में गोविंदा को लेकर पत्नी सुनीता ने था, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मुझे भले ही अगले जन्म गोविंदा जैसा पति नहीं दे, लेकिन बेटा गोविंदा जैसा ही देना. गोविंदा पति तो अच्छे हैं ही लेकिन बेटा के रोल में दुनिया के सबसे बेस्ट बेटे हैं.

80 और 90 के दशक के सुपरस्टार थे गोविंदा

आपको बता दें, 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा ने अभी तक 166 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. गोविंदा ने कॉमेडी, एक्शन, रोमांस जैसी कई फिल्मों में काम किया और एक समय था जब वो हिट मशीन हुआ करते थे. आज के समय में गोविदा अपने बेहतरीन डांस की वजह से चर्चा में रहते हैं.

Also Read-  जब कमल हासन की एक गलती की वजह से लोगों ने फाड़ दी सुपरस्टार राजेश खन्ना की शर्ट. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds