Trending

‘फर्जी’ बाबा की सच्चाई पार्ट 4: हिंदुओं को गुंडा, डाकू, लुच्चा और भगवान श्री कृष्ण को चरित्रहीन बताता है पाखंडी बाबा कुमार स्वामी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 07 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 31 Dec 2025, 07:25 AM

Mahabrahmrishi Kumar Swami controversy – आज के समय में हिंदू धर्म के साथ-साथ अगर किसी देवी देवता पर कोई विवादित टिप्पणी कर देता है या सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर देता है…तो बवाल मच जाता है. सोशल मीडिया पर कैंपेन चल जाते हैं…यहां तक कि कई मामलों में गिरफ्तारी भी हो जाती है. लेकिन ऐसी क्या मजबूरी है कि एक पाखंडी, भगवा धारण कर दशकों से हिंदू धर्म को लेकर जहर फैला रहा है, हिंदू देवी-देवताओं को गालियां दे रहा है लेकिन उसके विरुद्ध न तो आज तक किसी मीडिया चैनल ने कुछ लिखा है..न ही कोई टिप्पणी की है. यहां तक कि खुद को हिंदुओं के हिमायती बताने वाले संगठन और लोग भी इस पाखंडी पर कुछ बोलने से बचते हैं…इनकी मजबूरी क्या है समझ नहीं आता…तरस आता है इनपे.

इतना ही नहीं यह पाखंडी अपने समागमों में ऐसी स्टोरी प्लांट करता है कि लोग उसके पीछे भागे चले आए! एक वीडियो में एक महिला कह रही है कि मैंने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया, गुरु जी और गुरु मां के सामने मत्था टेका और बिना कुछ तैयारी या पढ़े लिखे ही उसने जज की परीक्षा निकाल ली. वह बता रही है कि उसे खुद पता नहीं होता था कि वह लिख क्या रही है…उसे अभी तक नहीं पता कि पेपर पास कैसे हो गया….यह आडंबर नहीं तो और क्या है? इस लेख में आज हम आपको भगवान कृष्ण को गाली देने वाले भगवाधारी बाबा कुमार स्वामी के असली चरित्र के बारे में बताएंगे.

और पढ़ें: ‘फर्जी’ बाबा की सच्चाई पार्ट 2: श्रीकृष्ण को चरित्रहीन और दुर्गा मां को “SEXY” कहने वाले बाबा कुमार स्वामी के काले कारनामों की पूरी लिस्ट

हिंदुओं को डाकू और लुच्चा बताता है ये बाबा 

भगवा वेश में बैठा यह पाखंडी बाबा कुमार स्वामी है…जिसके कथित तौर पर 100 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. पूरे इंटरनेट पर इसके विरुद्ध कुछ नहीं है. लेकिन जब हमने इसका यूट्यूब चैनल खंगाला तो हमें इसके बारे में वैसी तमाम चीजें मिली, जो सीधे तौर पर हिंदू धर्म पर प्रहार करती हैं! भगवा पहन कर बैठा यह पाखंडी हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम करता है! हिंदुओं पर इसकी टिप्पणी सुनकर आपका खून खौल जाएगा.

यह कहता है कि हिंदू का मतलब है चोर, डाकू, गुंडा, बदमाश, लुच्चा…वह लोगों से वीकिपीडिया पर हिंदू का मतलब सर्च करने को कहता है….इस अनपढ़ को यह तक नहीं पता कि इंटरनेट पर किसी भी चीज को अपने हिसाब से लिखा और फैलाया जा सकता है…आप यह वीडियो देखिए.

यह पाखंडी स्वामी विवेकानंद जी के उस नारे को बदनाम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने हिंदुओं की एकजुटता के लिए किया था. स्वामी विवेकानंद ने कहा था गर्व से कहो हम हिंदू है…यह पाखंडी कह रहा है कि गर्व से कहो हम गुंडे हैं.

भगवान श्रीकृष्ण को चरित्रहीन बताता है ये बाबा 

mahabrahmrishi kumar swami controversy – अपनी एक वीडियो में यह भगवान श्रीकृष्ण के बारे में विवादित टिप्पणी करते दिख रहा है. इसने खुली सभा में भगवान श्रीकृष्ण को सबसे बड़ा चरित्रहीन बताया है. यह कह रहा है कि श्रीकृष्ण में कोई गुण ही नहीं है..एक तो यह भगवान को तू, तड़ाक में संबोधित कर रहा है, दूसरा…उनके चरित्र पर सवाल उठा रहा है. यह कह रहा है कि उसने एक शादी कर ली, दो शादी कर ली..15 कर ली 16 कर ली लेकिन 16 हजार शादी का क्या मतलब है…इस तरह वह भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र को जस्टिफाई करने का प्रयास कर रहा है! आप यह वीडियो देखिए.

खुद को महाब्रह्मर्षि का तमगा देने वाला यह पाखंडी बाबा लंबे समय से इस फील्ड में है! खुद को बहुत बड़ा ज्ञानी बताता है लेकिन इस पाखंडी को यह नहीं पता कि आखिर भगवान श्रीकृष्ण ने 16 हजार शादियां क्यों की थी? यह उनका चरित्र जस्टिफाई करने में लगा हुआ है…इस पाखंडी को अगर भगवान श्रीकृष्ण के बारे में नहीं पता तो अध्ययन करे, ज्ञान की वृद्धि करे.

श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार, प्रागज्योतिषपुर नगर के राजा नरकासुर नामक दैत्य ने अपनी मायाशक्ति से इंद्र, वरुण, अग्नि, वायु आदि सभी देवताओं को परेशान कर रखा था. वह संतों को भी त्रास देने लगा था. उसने कई राज्यों की राजकुमारियों और तमाम संतों की स्त्रियों को भी बंदी बना रखा था. उसका अत्याचार बढ़ता गया, ऐसे में मदद के लिए ऋषि-मुनि भगवान श्रीकृष्ण के पास पहुंचे. भगवान ने उन्हें नरकासुर से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया. लेकिन समस्या यह थी कि इस राक्षस को स्त्री के हाथों मरने का श्राप था.

ऐसे में श्रीकृष्ण अपनी पत्नी सत्यभामा को सारथी बनाकर ले गए और राक्षस का वध कर सभी कन्याओं को मुक्त कराया. उसके बाद राक्षस के कैद से मुक्त हुई 16 हजार कन्याएं कहने लगीं कि आपने हमें मुक्त तो कराया लेकिन अब हम जाएंगे कहां, क्योंकि इस राक्षस ने हमारे परिजनों को पहले ही मार दिया है. कुछ कन्याओं के परिजन जिंदा थे लेकिन चरित्र के नाम पर उन्हें अपनाने से इनकार कर रहे थे. ऐसे में भगवान ने उनकी व्यथा सुनी और सभी से एक साथ विवाह रचाया. इसके लिए उन्होंने 16 हजार रुप रखे थे. यह थी असली कहानी लेकिन इस पाखंडी ने इसके बदले भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र पर ही सवाल उठा दिए. आप इसकी मानसिकता का अंदाजा स्वयं लगा सकते हैं.

“मज़ाक़ मज़ाक़ में माँ बना देते थे श्री कृष्ण”

अपनी एक अन्य वीडियो में यह पाखंडी भगवान श्रीकृष्ण पर ही अश्लील कमेंट करता दिख रहा है. यह कह रहा है कि भगवान श्रीकृष्ण में कामना थी ही नहीं. उन्होंने धरती पर आकर किसी से संभोग किया ही नहीं. यह भगवाधारी कह रहा है कि भगवान श्रीकृष्ण मजाक मजाक में माता बना देते थे. आप यह वीडियो देखिए और इस पाखंडी के हाव भाव देखिए.

mahabrahmrishi kumar swami controversy – इसके अलावा अन्य भी तमाम वीडियोज हैं, जो इस पाखंडी बाबा के पोल खोलती हैं, इसके पाखंड को प्रदर्शित करती हैं. करीब 70 साल की उम्र में भगवा पहनकर समागम करने वाला यह पाखंडी, आज तक हिंदू धर्म और हिंदू देवी देवताओं को पहचान ही नहीं पाया है! देवी देवताओं पर टिप्पणी करना इसकी आदत में शुमार है. अपनी एक वीडियो में इसने मां दुर्गा को सेक्सी तक कह दिया है. बाकी भगवान श्रीकृष्ण को लेकर इसकी क्या सोच है, हम आपको बता चुके हैं.

इतना सबकुछ पब्लिक डोमेन में होने के बावजूद इस फ्रॉड बाबा पर सवाल न उठना…इस फ्रॉड बाबा के बारे में इंटरनेट पर कुछ न होना…मीडिया चैनल्स द्वारा इसे इग्नोर करना..कई तरह के सवाल खड़े करता है. हमनें पूरे प्रूफ के साथ आपके सामने चीजें रख दी हैं…आप इस फर्जी बाबा की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने में हमारा सहयोग कीजिए और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए.

और पढ़ें: ‘फर्जी’ बाबा की सच्चाई पार्ट 3: महिलाओं से अश्लील बातें, लड़कियों के साथ रातें रंगीन…कुछ ऐसे हैं भगवाधारी बाबा कुमार स्वामी के ‘बेहूदे’ शौक

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds