बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस हो चुकी Casting Couch का शिकार, काम देने के बहाने की गयी थी ये गन्दी डिमांड

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 05 Dec 2022, 12:00 AM

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है ये एक्ट्रेस 

कास्टिंग काउच फिल्म इंडस्ट्री (Casting Couch in Bollywood) का वो घिनौना सच है जिसका सामना बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस को करना पड़ता है. बॉलीवुड में भी कई एक्ट्रेस इस Casting Couch का शिकार हुई है और कई एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर अभी तक कई सारे खुलासे किए हैं. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे है कि बॉलीवुड की वो कौन-सी एक्ट्रेस हैं जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है.

Also Read- दोस्ती रहने के बावजूद इन बॉलीवुड अभिनेता के रिश्ते में आ गयी कड़वाहट.

विद्या बालनबॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस हो चुकी Casting Couch का शिकार, काम देने के बहाने की गयी थी ये गन्दी डिमांड — Nedrick News

कास्टिंग काउच में सबसे पहला नाम आता है एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) का, वहीं एक्ट्रेस विद्या बालन ने साल 2019 में आई अपनी फिल्म ‘मिशन मंगल’ की सफलता के बाद विद्या ने कास्टिंग काउच को लेकर ऐसा खुलासा किया था एक्ट्रेस ने कहा था, ‘फिल्मों की दुनिया में यह आम बात है. मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है. मैं चेन्नई में थी, उस वक्त एक डायरेक्टर मेरे पास आया और बोला कि आपसे बात करनी है.  मैंने कहा ठीक है, हम किसी कॉफी शॉप चलते हैं वहां बात कर लेंगे लेकिन वो बोला नहीं कमरे में बैठकर ही बात करते हैं. मैं उसके साथ अपने कमरे में गई और दरवाजा आधा खुला ही छोड़ दिया. वो पीछे आया और उसने मुझे गलत तरीके से टच करने की कोशिश की. थोड़ी देर बाद वो तो वहां से चला गया था लेकिन इस घटना के बाद मैं एकदम हिल सी गई थी. इस तरह की घटनाएं आपके आत्मविश्वास को अंदर से तौड़ देती हैं.’

राधिका आप्टेबॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस हो चुकी Casting Couch का शिकार, काम देने के बहाने की गयी थी ये गन्दी डिमांड — Nedrick News

कास्टिंग काउच की लिस्ट में अगला नंबर है एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) का. ये एक्ट्रेस भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में राधिका भी कास्टिंग काउच का सामना कर चकी हैं. राधिका ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा था कि साउथ फिल्म के एक डायरेक्टर ने बॉलीवुड में काम दिलाने के लिए उनका शारीरिक शोषण किया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘उस बारे में सोचकर आज भी मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं. मेरे लिए उससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल था.’

स्वरा भास्करबॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस हो चुकी Casting Couch का शिकार, काम देने के बहाने की गयी थी ये गन्दी डिमांड — Nedrick News

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अक्सर अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर आवाज उठाती रही हैं. एक्ट्रेस ने एक डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘वो मुझे फिल्म के सीन डिस्कस करने के बहाने अपने होटल बुलाता था. जब मैं वहां पहुंचती तो वह नशे में धुत होकर मुझसे ‘समझौता’ करने की बातें कहने लगता.’ एक्ट्रेस के अनुसार, इस वजह से उन्हें बहुत सारी फिल्मों से हाथ भी धोना पड़ा. स्वरा का कहना है कि अगर आपके अंदर टैलेंट है तो देर सवेर आपको बिना किसी समझौता किए भी काम मिलेगा.

कंगना रनौत

बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस हो चुकी Casting Couch का शिकार, काम देने के बहाने की गयी थी ये गन्दी डिमांड — Nedrick News

बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कास्टिंग काउच के दर्द से गुजर चुकी हैं. कंगना कास्टिंग काउच को लेकर कहा था कि ‘तनु वेड्स मनु का ऑडिशन खत्म होने के बाद फिल्म की यूनिट के एक सदस्य ने मुझसे फिल्म पाने के लिए अपने साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने की डिमांड रखी थी.

आपको बता डैन, इन टॉप की एक्ट्रेस के साथ कई एक्ट्रेस ऐसी है जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी है. 

Also Read- परेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds