परेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 03 Dec 2022, 12:00 AM

विवादित बयान देकर फंस चुके हैं  ये 7 सेलेब्स  

हाल ही में एक्टर से नेता बने परेश रावल ने एक बयान दिया था और इस बयां की वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया. दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में बीजेपी कैंपेन के दौरान परेश रावल ने कहा था ‘गैस सिलिंडर महंगे हैं लेकिन उसकी कीमत कम हो जाएगी. लोगों को रोजगार मिलेंगे, गुजरात में रहने वाले लोग महंगाई बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन बाजू के घर में रोहिंग्या शरणार्थी या बंग्लादेसी आ जाएं तो गैस सिलिंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’ वहीं उनके इस बयान उनकी जमकर आलोचना हुई साथ ही उनेक खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया. वहीं ये सब पहली बार नहीं इससे पहले भी कई सेलेब हैं जिन्होंने ऐसा ही विवादित बयान दिया है. 

Also Read- जानिए कौन है गोल्डी बरार, जिसने करी है सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को मारने की साजिश,.

ये सेलेब दे चुके हैं विवादित बयान

कमल हासन 

परेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट — Nedrick News

विवादित बयान देने के मामले में सबसे पहला नाम है साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) का, उन्होंने तमिलनाडु के अरावकुरिचि में चुनाव अभियान के दौरान कहा था, ‘आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था, जिसका नाम नाथुराम गोडसे था और यहीं से आतंक की शुरुआत हुई थी. यही नहीं उन्होंने जयललिता की मौत पर रिएक्शन दिया था जिसपर विवाद हुआ था. वहीँ सी बयां के बाद उनका खूब विरोध हुआ था. 

स्मृति ईरानी

परेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट — Nedrick News

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम है टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का उन्होंने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश मामले पर विवादित बयान दिया था. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब आप खून से सने सेनेटरी नैपकिन लेकर अपने दोस्तों के घर नहीं जाते तो फिर उन्हें भगवान के मंदिर में क्यों ले जाना? वही उनके इस बयान के बाद  उनकी काफी आलोचना हुई थी. 

 राज बब्बरपरेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट — Nedrick News

इसी के साथ कांग्रेस नेता और दिग्गज एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) ने भी एक रैली के दौरान कहा कि जब वो (पीएम मोदी) कहते थे कि डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया कि उस वक्त के पीएम की उमर बता कर के कहते थे कि उनकी उम्र के करीब जा रहा रहा है. आज रुपया आपकी पूज्यनीय माताजी की उमर के करीब नीचे गिरना शुरू हो गया है. वहीं पीएम और उनकी माँ को लेकर दिए गये विवादित बयान पर कांग्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 

परेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट — Nedrick News

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं. एक बार सपा सांसद जया बच्चन ने बीजेपी के सदस्यों को शाप देते हुए कहा था कि उनके बुरे दिन आने वाले हैं. 

परेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट — Nedrick News

एक्टर से नेता बने सनी देओल (Sunny Deol) भी विवादित बयान दे चुके हैं. मीटू मूवमेंट के जौरान उन्होंने कहा था कि दुनिया जैसी है वैसी ही रहेगी. इन सब चीजों के लिए किसी को निशाना नहीं बना सकते. वहीँ उनके इस बयान का मतलब था कि किसी को भी इन सब मामले में पड़ने की जरुरत नहीं है.

किरण खेर 
परेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट — Nedrick News

मशहूर एक्ट्रेस और चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद  किरण खेर  (Kirron Kher) ने कुछ समय पहले रेप जैसी घटना पर बेहद विवादित बयान दिया था. चंडीगढ़ में हुए एक गैंगरेप मामले पर किरण खेर ने कहा कि छेड़खानी की वारदातें नार्थ इंडिया में पहले से हो रही हैं. रही रेप की बात, तो रेप आजकल घरों में भी होते हैं. वहीं उनके इस बयान पर जमकर बवाल मचा था. 

परेश रावल से पहले ये सेलेब्स दे चुके हैं विवादित बयान, देखें पूरी लिस्ट — Nedrick News

एक्टर और नेता शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) भी कई बार विवादित बयान देकर फंस चुके हैं. एक बार उन्होंने अपने बयान में मोहम्मद अली जिन्ना को देश की आजादी का नायक और कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी कह दिया था. वहीँ इस बयाँ पर बवाल होने के बाद उन्होने ये सफाई दी थी कि उनकी जुबान फिसल गई थी. उन्हें मौलाना आजाद कहना था और वो मोहम्मद अली जिन्ना कह गए. 

Also Read- Cirkus Trailer : रणवीर सिंह और वरुण शर्मा के हमशक्ल पर बेस्ड है ये फिल्म, जानिए क्या है कहानी.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds