कनाडा में रहता है सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moosewala) की हत्या का मास्टरमाइंड (mastermind) गोल्डी बरार (goldie brar) है. वहीं इस बीच इस गोल्डी बरार को लेकर खबर है किअमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में उसे हिरासत में ले लिया गया है और इस बात की जानकारी खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली है. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि गोल्डी बरार कौन है जिसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करी थी और सलमान खान (Salman Khan) को मारने की साजिश भी रची है.
Also Read- सलमान खान के दुश्मनों की लिस्ट बॉलीवुड के ये सेलेब्स.
जानिए कौन है गोल्डी बरार
गोल्डी बरार मूल रूप से पंजाब (Punjab) के श्री मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib) का रहने वाला है उसका जन्म 1994 में हुआ था और उस समय उसका नाम सतविंदर सिंह लेकिन बाद सतविंदर गोल्डी बरार के नाम से फेमस हुआ. गोल्डी बरार ने बीए की डिग्री ली और उसके बाद 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा (Canada) गया. उसके बाद से वह कनाडा में रह रहा है. भारत में वह A+ कैटेगरी का गैंगस्टर है. कोर्ट ने भी उसे भगोड़ा घोषित किया है . वहीं खुफिया एजेंसियों से बचने के लिए वह लगातार अपना हुलिया और ठिकाने बदलता रहता है सतह वहीं उस पर हत्या से लेकर रंगदारी तक से 16 से अधिक मामले दर्ज हैं.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को मारने करी थी साजिश
वहीं 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या करने के साथ-साथ सलमान खान को मारने की साजिश करने का भी आरोप है. वहीं अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डी बरार अभी 2 से 3 बार सलमान खान को मारने की कोशिश कर चुका है. गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (red corner notice) जारी किया जा चुका है
लॉरेंस बिश्नोई ने किया गोल्डी बरार को लेकर खुलासा
जब 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. तब इस हत्याकांड मामले पर करवाई करते हुए गोल्डी बरार का नाम सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया था. गोल्डी बरार पर लॉरेंरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या का आरोप लगा था. पुलिस इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से पूछताछ कर चुकी है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि कॉलेज के दिनों से ही वह गोल्डी बरार के संपर्क में था. गोल्डी बरार ने कनाडा में बैठकर ही अपने संपर्क के माध्यम से पंजाब में उगाही का बड़ा रैकेट बना लिया.
Also Read- देव भूमि उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं ये बॉलीवुड कलाकार.