Trending

Shraddha Kapoor wedding: श्रद्धा कपूर ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, 38 की उम्र में बनेंगी राहुल मोदी की दुल्हनियां! दिया जवाब

Shikha | Nedrick News

Published: 07 Jan 2026, 10:30 AM | Updated: 07 Jan 2026, 10:30 AM

Shraddha Kapoor wedding:  बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और शक्ति कपूर की लाडली श्रद्धा कपूर 38 साल की हो चुकी है और फिल्म इडस्ट्री में काफी पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शामिल भी है, ऐसे में जहां कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोँण, कियारा आडवानी और आलिया भट्ट जैसे फेमस स्टार्स मम्मी बन चुकी है, वैसे अब फैसं की नजरे टिक गई है श्रद्धा कपूर पर…उनके फैंस भी ये जानना चाहते है कि आखिर उनकी फेवरेट स्टार शादी कब करने वाली है। फैंस ने खुद श्रद्धा से ही ये सवाल पूछ लिया है।

और पढ़े: Shah Rukh Khan controversy: धर्म, राजनीति और क्रिकेट के बीच फंसे किंग खान, साधु-संतों से लेकर संसद तक गरमाई बहस

श्रद्धा कपूर का अनोखा अंजाद

जिसका जवाब श्रद्धा ने भी बहुत ही अनोखे अंजाद में दिया..वहीं श्रद्धा का जवाब और हाल में उनकी एक्टिवीटिज बता रहा है क्या वो सच में इस साल एक से दो बनने की तैयारी कर रही है। अपने इस वीडियो में जानेंगे कि श्रद्धा ने फैंस का क्या दिया जवाब और किससे कर सकती है श्रद्धा से शादी।

दरअसल श्रद्धा कपूर का की सितारों के साथ नाम जुड़ चुका है, ऐसे में ये सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर श्रद्धा कपूर शादी कर करेंगी। श्रद्धा कपूर एक ऐसी एक्ट्रेस है जो हमेशा बबली और खुशमिजाज रहती है। इतना ही नहीं अपने फैंस के लिए भी वो हमेशा अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकाल ही लेती है। इस दौरान नये साल के मौके पर wishesh देने के बाद फैंस ने उनसे पूछा कि वो शादी कब करेंगी.. जिसका जवाब श्रद्दा ने भी बड़े अनोखे अंदाज में दिया। उन्होंने बड़े प्यार से कहा कि वो करेंगी, शादी करेंगी।। श्रद्धा के जवाब ने अब फैंस के अंदर भी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है कि क्या श्रद्धा भी शादी करने जा रही है।

और पढ़े: Rani Mukerji & Akshay kumar: 28 सालों में पहली बार साथ आएंगे रानी और खिलाड़ी दशकों के करियर में क्यों नहीं किया साथ काम

श्रद्धा किससे करेंगी शादी

दरअसल अभी कुछ महीनों पहले साल 2024 में खबरें आई थी कि श्रद्धा राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही है। दोनो कई मौको पर पब्लिक प्लेस में एक साथ स्पॉट हुए है, वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों एक साथ लवी डवी नजर आते है। हालांकि अभी तक दोनो ने अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है कि श्रद्धा जल्द ही शादी कर सकती है। हालांकि 2025 में ये भी खबरें आई थी कि दोनो का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन श्रद्धा ने फिर से दोनो की साथ पिक्चर शेयर करके ब्रेकअप की अटकलों को इनडायेरेक्टली खारिज कर दिया है।

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के सुपरहिट होने का बाद वो अब मराठी तमाशा और लावणी आर्टिस्ट विथाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक ‘ईथा’ में नजर आने वाली है, जो कि इसी साल के अंत तक रीलिज होगी, इसके अलावा वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट नागिन में नजर आने वाली है, जो कि अगले साल रीलिज होगी।

श्रद्धा फिल्म इडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हें केवल उनके फैंस ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री काफी पसंद करती है। शायद ही कोई ऐसा होगा जो उन्हें पसंद न करता हो। वेल श्रद्धा ने इशारों इशारों में अपने रिश्ते और शादी की तरफ इशारा कर दिया है। ऐसे में फैंस को अब उनकी शादी का इंतजार सभी को है। वेल आपको श्रद्धा कैसी लगती है हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

Shikha

shikha@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds