Trending

ONLINE MATRIMONIAL APP SCAM: ऑनलाइन हुई थी मुलाकात, बनाना चाहता था दुल्हन, लड़की ने बना दिया रेपिस्ट, दो टुकड़ो में मिली लाश

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 04 Oct 2025, 12:00 AM

MAN COMMIT SUICIDE DUE TO RAPE ALLEGATION: सोशल मीडिया पर एक 29 साल के युवक की आत्महत्या की खबर सुर्खियों में है। उसने अपने सुसाईड नोट में लिखा- मुझे प्यार में धोखा मिला है, और उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दें दी। दो टुकड़ो में बंटा उसका शव जब उसके घर पहुंचा तो वहां मौजूद न केवल परिवार वाले बल्कि आस पड़ोसियों का भी कलेजा फट गया। एक हंसमुख खुशमिजाज लड़का, जिसके आंखों में कई बड़े सपने थे, जो उंचे पद पर इंजीनियर था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया। जानते है क्या है उसकी आपबीती।

क्या है पूरा मामला

दरअसल 29 साल के गौरव सवन्नी जो कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे, पेशे से इंजीनियर गौरव की नौकरी के सिलसिले में पिछले कुछ सालों से यूपी के नोएडा में रह रहे थे। इस बीच गौरव की मुलाकात मैट्रीमोनियल साइट के जरिए एक लड़की से हुई थी। दोनो ने बातचीत शुरु कर दी और दोनो का रिश्ता काफी मजबूत हो गया। गौरव लड़की से शादी करना चाहता था। जिसके लिए बातचीत करने के लिए लड़की ने उसे एक होटल के कमरे में बुलाया था। लेकिन वहां जाकर गौरव को एहसास हुआ कि उसने जो लड़की के बारे में सोचा था, वो सबकुछ एक भ्रम था।

और पढ़ेः GST SCAM CASE: GST के नाम पर बड़े अधिकारियों ने किया 200 करोड़ का घोटाला, 50 अधिकारियों का नाम आया सामने. 

लड़की ने लगाया रेप का आरोप

गौरव के सुसाईड नोट के मुताबिक गौरव लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन होटल पहुंच कर लड़की ने उसके साथ संबंध स्थापित करके फंसाने की कोशिश की। गौरव ने साफ कह दिया कि वो शादी करना चाहता है, अगर वो तैयार है तो ठीक, नहीं तो वो जा रहा है। लेकिन लड़की ने तभी उसे धमकी दी कि वो उस पर रेप का इल्जाम लगा देगी। घबराये गौरव ने पुलिस को फोन कर दिया, और कमरे से बाहर निकल आया, तभी लड़की ने भी पुलिस को फोन किया कहा कि उसके साथ गौरव ने मारपीट की है औऱ उसका बलात्कार किया है। पुलिस ने तुंरत लड़की की बात सुनी और गौरव की बात सुने बिना ही उसे जेल में डाल दिया।

15 दिन पहले लौटा था जेल से

गौरव इस घटना से काफी आहत था। पुलिस स्टेशन में प्रताड़ना और पुलिस स्टेशन के माहौल के कारण जब 15 दिन पहले गौरव जेल से जमानत पर बाहर आया तो बिल्कुल बदल गया। वो पहले की तरह खुशमिजाज नहीं था, हंसमुख नहीं था और न ही किसी से बात करता था। जेल से आने के बाद से गौरव बिलासपुर के अग्रसेन चौक पर स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहता था। वापिस आने के बाद से ही वो काफी डिप्रेशन में जी रहा था, लेकिन 29 सितंबर की रात को गौरव चुपचाप घर से निकला और उसलापुर रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस आत्महत्या की जांच शुरु कर दी है।

और पढ़ेः Barsati Daku Ki Story: भाई की हत्या ने बदला लिया, गरीबों का रॉबिनहुड बना, अमेठी का वो डाकू जिसने पुलिस को 15 साल तक चकमा दिया.

बेटे के जेल जाने से गौरव की मां पहले से ही आईसीयू में भर्ती थी, लेकिन गौरव की आत्महत्या ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। त्यौहारो  के बीच बेटी की मौत ने पूरे परिवार की खुशियो को मातम में बदल दिया। फिलहाल पुलिस सख्ती से इस मामले में जांच में जुट गई है।      

 

 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds