Trending

RCB vs PBKS IPL Final: 18 साल का इंतजार खत्म, कप्तान पाटीदार और श्रेयस पर है निगाहें, पर असली परीक्षा विराट कोहली के सामने!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Jun 2025, 12:00 AM | Updated: 03 Jun 2025, 12:00 AM

RCB vs PBKS IPL Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में अब वह वक्त आ गया है, जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों ने लंबे समय से किया है। इस बार फाइनल मुकाबला होगा पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच, जो दोनों टीमों के लिए पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने का मौका होगा। इस फाइनल में कप्तान रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन असली निगाहें विराट कोहली पर टिकी हैं, जो अब तक RCB के साथ आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।

और पढ़ें: RCB vs PBKS Final: IPL 2025 में पहली बार नया चैम्पियन बनने की दौड़, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खिताबी मुकाबला तय

विराट कोहली की अग्निपरीक्षा- RCB vs PBKS IPL Final

विराट कोहली के लिए यह मैच सिर्फ एक फाइनल नहीं, बल्कि उनके करियर की सबसे बड़ी परीक्षा है। 2008 में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने पहली सफलता हासिल की थी। इसके बाद 2011 में विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 में टी20 विश्व कप और 2025 में फिर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का गौरव भी उन्हें मिला। लेकिन आईपीएल में तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल खेलने के बावजूद ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगी।

RCB vs PBKS Final IPL
Source – google

अब 18 साल बाद, कोहली के हाथ में फिर यह मौका है कि वह अपनी टीम को पहली बार आईपीएल खिताब तक ले जाएं। उनके अनुभव, खेल भावना और दबाव में प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजरें होंगी।

पंजाब किंग्स और श्रेयस अय्यर का मिशन

पंजाब किंग्स भी लंबे समय से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए प्रयासरत है। टीम आखिरी बार 2014 में फाइनल खेली थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी। इस बार श्रेयस अय्यर ने कप्तानी संभाली है, जिन्होंने पहले दिल्ली कैपिटल्स को 2020 में फाइनल तक पहुंचाया और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल का खिताब जीता।

श्रेयस को इस बार पंजाब किंग्स के साथ अपनी कप्तानी की योग्यता साबित करने का सुनहरा मौका मिला है। वे मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में टीम से जुड़े थे। श्रेयस की बल्लेबाजी और नेतृत्व कौशल पंजाब को पहली ट्रॉफी दिला सकते हैं।

RCB का पिछला फाइनल सफर

RCB ने 2009 में अपना पहला फाइनल खेला था, लेकिन डेक्कन चार्जर्स के हाथों 6 रनों से हार गई थी। 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरा फाइनल भी हार गया। 2016 का फाइनल सबसे नजदीकी मुकाबला था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रनों से जीत दर्ज की। कोहली ने उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम खिताब से दूर रही।

RCB vs PBKS Final IPL
Source – google

अब 2025 में टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप, फॉर्म में गेंदबाज और नई रणनीतियों के साथ यह मौका है कि वह इतिहास बदल दे।

पंजाब का पिछला फाइनल अनुभव

2014 के आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स ने 199 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था, जिसमें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का नाबाद शतक शामिल था। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मनीष पांडे और पियुष चावला की मदद से 7 विकेट से मैच जीत लिया था। तब से पंजाब किंग्स ने ट्रॉफी जीतने का इंतजार किया है।

आईपीएल विजेता टीमों का इतिहास

आईपीएल के 18 सीजनों में कई टीमों ने खिताब जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स जैसे नाम विजेता रहे हैं। RCB और पंजाब किंग्स ऐसे दो बड़े क्लब हैं जिन्होंने अब तक ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन इस बार दोनों के पास अपनी किस्मत बदलने का मौका है।

फाइनल की अहमियत

3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि 18 साल की तपस्या, उम्मीदों और ख्वाबों का टकराव होगा। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दोनों टीमें पहली बार आईपीएल ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। इस मैच में जीतने वाली टीम न केवल अपनी नई पहचान बनाएगी, बल्कि अपने फैंस की उम्मीदों को भी पूरा करेगी।

आईपीएल में अब तक की विजेता टीमें

सीजन       विजेता    उपविजेता
 2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
 2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया
 2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
 2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
 2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को 1 रन से हराया
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
 2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
 2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
 2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया
 2023 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया
 2024 कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट

 

और पढ़ें: Who is Rajeev Shukla: वो कांग्रेस नेता जिसे मोदी राज भी BCCI से नहीं हटा सका, अब बन सकते हैं अध्यक्ष!

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds