Home Blog Page 949

अगर आप भी करते हैं हेडफोन का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, वरना पूरी जिंदगी पछताते रह जाएंगे

0
अगर आप भी करते हैं हेडफोन का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, वरना पूरी जिंदगी पछताते रह जाएंगे

आजकल ज्यादातर हर कोई हेडफोन का इस्तेमाल करता है. सफर के दौरान तो हेडफोन से अच्छा साथी किसी को माना ही नहीं जाता है, और माना भी क्यों न जाए ये कानों में मधुर आवाज को पहुंचाने का काम जो करता है, हर तरह के टैंशन को भूल व्यक्ति इसमें से आने वाली धुन में ही खो जाता है।

लेकिन क्या आपको इस बात का अंदाजा है जो हेडफोन लंबे से लंबे सफर में आपका सबसे अच्छा दोस्त का काम करता है वो आपके लिए कितना हानिकारक भी हो सकता है. अगर नहीं, तो शायद आज जो हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं उसे पढ़ने के बाद तो आपको भी मालूम हो ही जाएगा.

हेडफोने से हमारी लाइफस्टाइल आसान तो बन रही है, लेकिन इसके साथ ही ये हमारी लाइफ को खोखली भी करने में मददगार साबित है. कई लोगों गाना या मनोरंजन के लिए हेडफोन का बहुत ज्यादा प्रयोग करते हैं. जोकि हमारे लिए बेहद घातक साबित हो सकता है.आनंद देने वाले हेडफोन का ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहिए. तो आइए आपको हेडफोन से क्या नुकसान होते हैं उसके बारे में बताते हैं…

हेडफोन के नुकसान

जो लोग लगातार या फिर लंबे समय तक हेडफोन का इस्तेमाल करते है, यानि हेडफोन से गाना सुनते हैं तो उनके कान में संक्रमण हो सकता हैं. जिसके चलते बहुत समय तक कानों में दर्द भी रह सकता है, जो किसी दवाईयों से सही भी नहीं होता है और फिर लंबे समय तक आपको ये दर्द परेशान कर सकता है. इसलिए ज्यादा देर तक हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

ज्यादा हेडफोन का प्रयोग करने से आपका दिमाग कमजोर हो जाता है, क्योंकि इसका सीधा असर व्यक्ति के दिमाग पर पड़ता है. जिसके चलते आपको माइग्रेन की समस्या भी हो सकती है. इसके अलावा हेडफोन से सोचने और समझने की क्षमता पर भी असर पड़ता है और वो कमजोर हो जाती है. जिसके चलते व्यक्ति को भूलने की समस्या होने लगती है

ध्यान रहे आपको हेडफोन लगाकर फुल आवाज में गाना नहीं सुनना चाहिए, क्योंकि इससे आपके कानों में समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं ये आपको बहरा भी कर सकता है, क्योकि व्यक्ति 70 डेसिबल तक ध्वनी को सहन कर सकता और हेडफोन से 150 से अधिक ध्वनी निकलती है. इसलिए आपको हेडफोन की आवाज कम ही रखनी चाहिए. 

गलती से भी गूगल पर न सर्च करें ये 6 बातें, वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं…

0
गलती से भी गूगल पर न सर्च करें ये 6 बातें, वरना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं…

आज के समय में गूगल (Google) से अच्छा और सच्चा साथी किसी को माना ही नहीं जाता है. जिस भी चीज के बारे में जानना हो तो लोग दिमाग या किताबों में पढ़ने से अच्छा गूगल करना ही समझते हैं. कुछ भी जानना हो तो हम सीधा गूगल सर्च (google search) ही करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये जानकारी जो हमें गूगल बाबा यानि गूगल से मिलती है वो हमें गूगल कैसे देता है जबकि वो उस कंटेट को खुद भी नहीं बनाता है, तो बता दें कि ये सिर्फ और सिर्फ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) है.

जिसके चलते जब यूजर्स कुछ सर्च करता है तो उसके आधार पर गूगल में अलग-अलग वेबसाइट की लिंक दिखाई देती है. जिसका मतलब ये हुआ कि आप जो भी गूगल पर सर्च करते है तो वो जरूरी नहीं कि सभी सही और सटीक ही है. इसलिए गूगल पर सर्च करने से पहले ये जरूर जाने लें कि आपको कौन सी ऐसी 6 चीजे हैं, जिन्हें सर्च करने से हमेशा बचकर रहना चाहिए.

बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट

कभी भी गूगल पर बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट को सर्च नहीं करना चाहिए और अगर आप ऐसा कर भी रहे हैं तो केवल तब ही करें जब आपको उसका सही URL का पता हो. वरना गलत साइट पर करने से अपने बैंक का लॉगइन पासवर्ड किसी फेक वेबसाइट पर डाल सकते हैं, जिसके चलते हैकर्स आपकी डिटेल का गलत फायदा उठा सकते हैं.

कूपन कोड:

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग या किसी अन्य चीज की पेमेंट के लिए गूगल पर कूपन कोड सर्च करते हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा बहुत बार होता है जब कोई फेक वेबसाइट सस्ते कूपन्स बेचकर आपको लुभाने की कोशिश करती है. जिससे कि वो आपके बैंकिग डिटेल को हासिल कर सकती है.

किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर:

आपको गलती से भी गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से कई बार आपको गलत नंबर मिल जाता है और फिर वो आपको चूना भी लगा सकते हैं.

दवा या बीमारी के लक्षण:

जो लोग बीमार होने पर डॉक्टर की जगह गूगल पर ही इलाज ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं और उन पर विश्वास कर अपना भी लेते हैं तो ऐसा करना कभी कभी आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. गूगल पर बीमारी से जुड़ी जानकारी की दवा ना खरीदें.

ऐप्स और सॉफ्टवेयर डाउनलोड:

अगर आप कोई मोबाइल ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे कभी भी गूगल पर सर्च न करें. किसी भी ऐप या सॉफ्टवेयर को डाउलोड करने के लिए हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर Google Play या फिर ऐप स्टोर का प्रयोग करना चाहिए.

फ्री एंटी-वायरस:

गूगल पर भूल से भी एंटी-वायरस ऐप्स और सॉफ्टवेयर को न सर्च करें, क्योंकि ओरिजिनल ऐप्स को पहचानना काफी मुशकिल होता है, जिसके चलते आपके मोबाइल में आने का खतरा रहता है.

क्या गलती से डिलीट हो गया है WhatsApp पर जरूरी मैसेज? इस तरीके से तुरंत पाए वापस…

0
क्या गलती से डिलीट हो गया है WhatsApp पर जरूरी मैसेज? इस तरीके से तुरंत पाए वापस…

“WhatsApp” आज के समय में इससे हर कोई वाकिफ रखता है. लोगों के बीच ये काफी प्रसिद्ध जो हो गया है, जहां देखों वहां इसी का ज्यादा नाम सुनने को मिलता है. इसने आकर लोगों को घंटों फोन पर बात करने की बजाए उंगलियों को चलवाना सिखा दिया है. सरल भाषा में कहें तो अब ज्यादातर लोग फोन पर घंटों न बात करके व्हाट्सएप(WhatsApp) पर दिनभर मैसेज या वीडियो कॉल करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

देश में कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो, फोटो और अन्य तरह के संदेश भेजने के लिए भी ये एप काफी अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं हम सभी इसमें कुछ ऐसे मैसेज को भी सेव करके रखते है जो कभी भविष्य में हमारे काम का हो सकता है।

लेकिन कई बार गलती से वो जरूरी मैसेज भी डिलीट हो जाते हैं, ऐसे में फिर ये जानना मुश्किल हो जाता है कि इन मैसेज को दोबारा कैसे वापस लाया जाए. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या होती है तो आइए आपको इसके बारे बताने हैं कि कैसे व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज को दोबारा वापस लाया जा सकता है.

डिलीट मैसेज फिर से पाने के लिए ये करें

व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज फिर से पाने के लिए सबसे पहले आपकी चैट का बैकअप होना जरूरी है, क्योंकि ऐसे में आपकी चैट समय-समय पर गूगल ड्राइव में बैकअप लिया करती है, जिसके चलते आप अपने उस मैसेज को पा सकते हैं जो आपसे गलती से डिलीट हो गए थे.

ध्यान रहे कि अगर आपको इस बारे में जानकारी है कि आपसे कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो चुका है तो ऐसे अपने फोन को ऑपरेट ना करें और न फोन को अपडेट करें. वहीं, व्हाट्सएप डिलीट मैसेज को दोबारा पाने के लिए पहला तरीका ये है कि अपना व्हाट्सएप अनइंस्टाल कर उसे फिर से इंस्टाल करें. आइए आपको मैसेज दोबारा पाने के लिए स्टेपवाइज बताते हैं…

गूगल ड्राइव/iCloud बैकअप की मदद 

जरूरी चैट डिलीट होने पर व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल कर दें. उसके बाद प्ले स्टोर से एक बार फिर व्हाट्सऐप को इंस्टॉल कर लें. फिर से उसी नंबर से ही व्हाट्सऐप सेटअप करें, जो आपका पहले से ही व्हाट्सऐप नंबर है. लॉग इन प्रॉसेस के दौरान ही आखिरी में आपको बैकअप रीस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर टैप करें और फिर मैसेज रीस्टोर होने का इंतजार करें. इस तरह से आपके डिलीट हो चुके मैसेज वापस आ जाएंगे.

सावधान: कहीं आप भी तो Facebook का इस्तेमाल करते दौरान नहीं कर रहे हैं ऐसी गलतियां, जानिए ये खास बातें…

0
सावधान: कहीं आप भी तो Facebook का इस्तेमाल करते दौरान नहीं कर रहे हैं ऐसी गलतियां, जानिए ये खास बातें…

आज के समय में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया (social media) पर है, जिनमें से कई लोग फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल करते हैं. यहां ज्यादातर लोग अपनी तस्वीर या वीडियो शेयर करने के अलावा अपनी लाइफ की खास-खास चीजों को शेयर करते हैं. वहीं, फेसबुक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पूर्व किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए क्या आप ये भी जानते हैं? अगर नहीं तो आइए आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देते हैं, जिनका आपको फेसबुक का इस्तेमाल करने के दौरान खास ध्यान रखा है.

सोच-समझकर करें शेयर

फेसबुक पर कई यूजर्स ऐसे भी होते हैं जो बिना कुछ सोचे-समझे अपने वॉल यानी कि फेसबुक अकाउंट पर कुछ भी चीज शेयर कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको अपने फेसबुक पर कोई भी पोस्ट शेयर करने से पहले ये जरूर ध्यान दे कि आपको कौन-सी निजी जानकारी अपने दोस्तों से शेयर करनी है या कौन-सी नहीं. क्योंकि आपके द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई निजी जानकारी का गलत तरह से इस्तेमाल भी हो सकता है.

हर जानकारियां सार्वजनिक करना जरूरी नहीं

आपको अपने फेसबुक पर सभी जानकारियों को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. कुछ ही जानकारी को सार्वजनिक रखें, लेकिन हर जानकारी को नहीं. जिनमें घर का पता, ऑफिस टाइमिंग और अन्य रोजमर्रा की जानकारियों को तो बिल्कुल भी अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा न करें.

फेसबुक फ्रेंड बनाने में करें ये गलती

अगर आप सोचते हैं कि आपके फेसबुक पर 600 से 700 दोस्त है, तो ये अच्छी बात है. लेकिन अगर इनमें से 10 भी ऐसे दोस्त हैं जिन्हें आप पहले से नहीं जानतें हैं तो इनमें से सभी आपके अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं. इसलिए फेसबुक पर फ्रेंड बनाने के दौरान ध्यान रहे कि हर किसी को अपनी आईडी पर नहीं जोड़ना है. क्योंकि यहां पर अगर आप अपनी निजी जानकारी शेयर करते हैं तो ये हर किसी के लिए जानना जरूरी नहीं है.

दस्तावेजों को लेकर खास सावधानी- अक्सर कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने निजी दस्तावेजों की तस्वीर जैसे सार्टिफिकेट,पासपोर्ट, डिग्री आदि शेयर नहीं करना चाहिए.

नशे में न चलाएं फेसबुक- अगर आप एल्कोहलिक हैं तो ड्रिंक करने के बाद आपको अपने फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ज्यादा नशा होने पर या होश में न होने पर हम किसी तरह की कोई ऐसी पोस्ट शेयर कर देते हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए.

क्या आपको भी सताती है अपने बच्चे की चिंता? तो बस इस Smart Shoe की मदद से उनकी हर गतिविधि पर रखें ध्यान!

0
क्या आपको भी सताती है अपने बच्चे की चिंता? तो बस इस Smart Shoe की मदद से उनकी हर गतिविधि पर रखें ध्यान!

जब तक आपकी संतान उंगली पकड़र साथ चलने वाली होती तब तक उनका ध्यान रखा जा सकता है. वहीं, जब बिना उंगली पकड़े या यूं कहें कि खुद की मनमानी करने लायक बड़े हो जाते हैं तो उन्हें लेकर चिंताए कम होने की बजाए बढ़ती ही जाती हैं. जैसे- वो कहां जाता है, किसके साथ रहता है, स्कूल से कहीं और तो नहीं चला गया, पढ़ाई कर भी रहा है या सिर्फ दोस्तों गपसप ही करता है आदि. अक्सर अपने बच्चों को लेकर ऐसी ही मिलती-जुलती चिंताएं माता-पिता को सताती रहती हैं. वहीं, अब इन चिंताओं को दूर करने के लिए तकनीक ने भी हल ढूंढ़ लिया है.

संतान को लेकर चिंता को दूर करेगा ये डिवाइस

जी हां, अब आपको अपने बच्चे को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि तकनीकी दुनिया में एक ऐसा स्मार्ट शू आ गया है, जिसके चलते बच्चे की हर गतिविधि पर ध्यान दिया जा सकता है. खाख बात तो ये है कि इस डिवाइस को किसी वैज्ञानिक द्वारा नहीं बल्कि धनबाद में स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) कंपनी के गोलकडीह कोयला खदान में काम करने वाले माइनिंग सरदार सीतेश्वर राय द्वारा तैयार किया गया है.

डिवाइस को जूते पर लगाकर बनाया स्मार्ट जूता

धनबाद जिले के झरिया चांद कुइयां में रहने वाले सीतेश्वर ने अपने 13 साल के बेटे सत्यम राय के जूते में लगाया है. इसके बाद उन्होंने उस जूते का नाम स्मार्ट शू (Smart shoe) दिया है. उनका कहना है कि पेरेंट्स का अपने बच्चे के प्रति चिंता को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऐसी डिवाइस बनाने का खयाल आया.

इस तरह से बना ये शानदार डिवाइस

सीतेश्वर ने बेशक कला संकाय से इंटर पास किया है, लेकिन बचपन से ही उनकी रूचि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में जानने की रही थी. जिसके चलते वो हमेशा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के क्षेत्र के विशेषज्ञों से जानकारी लेते रहते थे और फिर ये ही सारा ज्ञान इस शानदार डिवाइस को बनाने में काम आ गया. इसमें मोबाइल रिसीवर, 3.5 वोल्ट की बैटरी, माइक्रोफोन, जीपीएस प्वाइंट और मोबाइल सिम का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही इस डिवाइस में लगी बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 17 दिनों तक कार्य करती है. इसका पूर्ण सिस्टम साउंड वेव्स के सिद्धांत पर आधारित है.

ऐसे करता है ये डिवाइस काम

जब बच्चे के बारे में जानना हो तो जूते में लगे सिम के नंबर पर कॉल करनी होगी. इसमें खासियत ये है कि डिवाइस में कोई घंटी नहीं बजेगी, बल्कि ये मोबाइल रिसीवर के माध्यम से सीधे आपके फोन से जुड़ जाएगी. वहीं, जीपीएस की मदद से आप ये पता लगा सकेंगे कि आपका बच्चा कहां है. बता दें कि ये डिवाइस 20 फीट तक के दायरे में उत्पन्न हो रही सभी आवाज को पकड़ पाता है और आप इस आवाज को आप अपने फोन पर सुन सकेंगे. जिसके चलते आप पता कर सकेंगे कि आपका बच्चा क्या कर रहा है.

क्यों LG के पद से हटाई गई किरण बेदी? पुडुचेरी में क्या सियासी संकट चल रहा? जानिए सबकुछ

0
क्यों LG के पद से हटाई गई किरण बेदी? पुडुचेरी में क्या सियासी संकट चल रहा? जानिए सबकुछ

इस साल पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसमें पश्चिम
बंगाल, असम के अलावा पुडुचेरी भी शामिल है। चुनावों से महीनों पहले ही इन राज्यों
की सियासत लगातार गरमाई हुई है। लेकिन पुडुचेरी में तो कुछ अलग ही चल रहा है। पुडुचेरी
की उपराज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया। तेलंगाना की राज्यपाल को
पुडुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया।
29 मई 2016 को किरण बेदी पुडुचेरी की
उपराज्यपाल बनाई गई थीं। किरण बेदी का कार्यकाल अभी 100 दिनों का बचा था, लेकिन
इससे पहले ही राष्ट्रपति ने उन्हें उनके पद से हटा दिया।

सीएम ने किरण बेदी को की थी हटाने की मांग

बता दें कि लंबे समय से कांग्रेस सरकार और किरण बेदी के बीच टकराव की
स्थिति बनी हुई थी। 10 फरवरी को पुडुचेरी के सीएम वी. नारायणस्वामी ने राष्ट्रपति रामनाथ
कोविंद से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था और किरण बेदी को उपराज्यपाल के पद से
हटाने की मांग की थीं। अब आखिरकार उनकी ये मांग मान ली गई है।

किरण बेदी को LG के पद से हटाए जाने के बाद सीएम वी नारायणस्वामी
ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे दबाव की वजह से उनको हटाया गया। ये पुडुचेरी
के लोगों की बड़ी जीत है। किरण बेदी ने कल्याणकारी योजनाओं को रोकने की कोशिश की।

नारायणसामी सरकार पर गहराया संकट

राष्ट्रपति ने ये फैसला ऐसे वक्त में आया जब केंद्र शासित प्रदेश
पुडुचेरी की सत्ताधारी नारायणसामी के नेतृत्व की सरकार पर संकट आ गया है। सरकार
ने मंगलवार को विधानसभा में बहुमत खो दिया। मंगलवार को एक और विधायक ने इस्तीफा दे
दिया। इससे पहले तीन कांग्रेस विधायक भी इस्तीफा दे चुके हैं। इन इस्तीफों के बाद
नारायणस्वामी की सरकार खतरे में  आ गई। कांग्रेस
की सरकार अब अल्पमत में नजर आ रही है।

पुडुचेरी की 30 सदस्यीय विधानसभा में 2016 में हुए चुनावों की बात
करें तो इस दौरान कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज  की थी। जबकि पार्टी को तीन
DMK और एक निर्दलीय
विधायक का समर्थन भी हासिल हुआ था। इस तरह से यहां पर कांग्रेस की सरकार सत्ता में
आ गई। चार विधायकों के इस्तीफे और एक को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने
की वजह से निकाला गया। जिसके बाद कांग्रेस गठबंधन की संख्या केवल 14 ही रह गई ।
 सदन में प्रभावी
सदस्यों की संख्या के आधार पर बहुमत का आंकड़ा
15 है। 2016 विधानसभा चुनावों में AINRC
ने 7 और AIADMK
ने 4 सीटें जीती
थीं। सदन में बीजेपी के तीन नामित सदस्य हैं।

विपक्षी पार्टियां पुडुचेरी की सीएम नारायणस्वामी से ये कहते हुए
इस्तीफा मांग रही है कि उनकी सरकार अल्पमत में है। हालांकि
, नारायणसामी का दावा है कि उनकी सरकार को बहुमत हासिल
है।

पुडुचेरी में कुछ ही महीनों में चुनाव होने है। जल्द ही चुनाव की
तारीखों का भी ऐलान हो सकता है। लेकिन उससे पहले ही यहां पर सियासी बवाल मच गया
है। इस हंगामे के बीच नारायणस्वामी अपनी सरकार बचा पाते हैं या फिर नहीं, ये देखना
दिलचस्प होगा।  

WhatsApp में कैसे जानें आप हैं ब्लॉक, इन आसान ट्रिक्स से लगायें पता

0
WhatsApp में कैसे जानें आप हैं ब्लॉक, इन आसान ट्रिक्स से लगायें पता

व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनियाभर में करोड़ों लोगों का चहेता एप है. जिस वजह से इसमें लगातार समय समय पर अपडेट आते रहते हैं. ताकि यूज़र को हमेशा नया एक्सपीरियंस मिले ये एप हर महीने में कोई न कोई अपडेट जारी करती है. इसमें सेफ्टी से लेकर प्राइवेसी तक काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं. ऐसा ही व्हाट्सएप का एक फीचर है ब्लॉकिंग. इसके जरिये अगर कोई आपको मैसेज से परेशान कर रहा है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. यानि उस यूज़र को न ही आपकी प्रोफाइल दिखेगी और न ही आपके स्टेटस. साथ ही वो आपको कोई मैसेज भी नहीं भेज पायेगा.

इन टिप्स से जानें किसने किया है ब्लॉक

फ़िलहाल व्हाट्सएप पर आपको किसने ब्लॉक किया है, ये जानने का कोई ऑफिशियल तरीका तो नहीं है. लेकिन कुछ ऐसे टिप्स हम आपको आज बतायेंगे कि कैसे आप जानें कि किसी यूज़र ने आपको ब्लॉक किया है :

ऑनलाइन करें चेक

इसका सबसे आसान तरीका है कि उस यूज़र की चैट विंडो में जायें और लास्ट सीन या ऑनलाइन चेक करें. हालांकि यूज़र अपनी प्राइवेसी सेटिंग चेंज भी कर सकते हैं. लेकिन ये स्टेप एक इंडिकेटर के तौर पर काम करता है.

प्रोफाइल पिक्चर कभी नहीं बदलेगी

किसी यूज़र द्वारा आपको ब्लॉक किये जाने पर आपको उसकी कभी प्रोफाइल पिक्चर बदलती नहीं दिखेगी. उसकी प्रोफाइल पिक्चर वही रहेगी जो उसने आखिरी बार लगायी होगी. अगर काफी समय से प्रोफाइल पिक्चर में कोई चेंज नहीं है तो ये हो सकता है कि आपको ब्लॉक किया गया हो.

केवल एक दिखेगा टिक मार्क

अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया हो तो आपको मैसेज भेजते समय केवल एक ही टिक मार्क दिखेगा. अगर काफी देर तक उस पर डबल चेक मार्क नही आ रहा है तो इसका मतलब है कि मैसेज डिलीवर नहीं हुआ है. इसके साथ ही किसी कांटेक्ट के ब्लॉक करने पर आप उसको व्हाट्सएप कॉल भी नहीं कर पायेंगे.

ग्रुप नहीं होगा क्रियेट

ऊपर दिए गए सारे तरीकों में नेटवर्क प्रॉब्लम एक वजह हो सकती है. इसको जानने के लिए सबसे कारगर तरीका है कि आप उस कांटेक्ट को एड करते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट करें. अगर उस कांटेक्ट ने आपको ब्लॉक किया होगा तो उसको एड करते ही आपके पास एक मैसेज आएगा ‘’you are not authorized to add this contact.’ मतलब आपको इस कांटेक्ट को एड करने की अनुमति नहीं है. अगर आपको ऐसा मैसेज मिलता है तो ये पक्की बात है कि कांटेक्ट ने आपको ब्लॉक कर दिया है.

जानिए कैसा रहेगा 17 फरवरी को आपका दिन

0
जानिए कैसा रहेगा 17 फरवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता. वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है. तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 17 फरवरी  का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन बढ़िया बीतेगा. आर्थिक समस्याएं दूर होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आज के दिन आपको पैसों से जुड़ा लेन-देन करने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

वृषभ राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा. कार्यक्षेत्र में चली आ रही समस्याएं दूर होंगी. आप अपने अच्छे व्यवहार से लोगों का दिल जीत लेंगे.

मिथुन राशि- आपका आज का दिन शानदार रहेगा. कामकाज के सिलसिले में बेहतर नतीजे मिलेंगे. घर में सुख शांति का माहौल रहेगा. जल्दबाजी में कोई भी काम ना करें.

कर्क राशि- आपका दिन अच्छा होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. किस्मत का आज भरपूर साथ मिलेगा. नए काम शुरु करने के लिए दिन शुभ है.

सिंह राशि- आपका दिन बढ़िया बीतेगा. कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. खान-पान का खास ध्यान रखें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे.

कन्या राशि- आपका दिन उतार चढ़ाव से भरा बीतेगा. लंबे वक्त से चली आ रही परेशानी दूर होगी. किसी भी काम को कल पर ना टालें. परिवार का सहयोग मिलेगा.

तुला राशि- नौकरीपेशा लोगों को आज अच्छी खबर मिलने के आसार है. मेहनत का फल जरूर मिलेगा. घर का माहौल बढ़िया रहेगा. सगे-संबंधियों से मिल सकते हैं.

वृश्चिक राशि- आज के दिन आपको खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए. कोई भी नई चीज खरीदने से बचें. भविष्य को ध्यान में रखकर ही फैसला लें.

धनु राशि- आपका दिन सामान्य बीतेगा. पुरानी परेशानी दूर होगी. आज आप भविष्य को लेकर थोड़े चिंतत हो सकते हैं. हर परिस्थिति में आपको दोस्तों का साथ मिलेगा.

मकर राशि- आज आपको भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरूरत है.

कुंभ राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा. लंबे वक्त से अटके कामों में आज सफलता हासिल हो सकती है. घर में टेंशन का माहौल रहेगा. गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है. तनाव लेने से बचे

मीन राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा. अनजान लोगों से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. किसी पर भी ज्यादा भरोसा ना करें. आज के दिन केवल अपने काम से मतलब रखें.

बिहार की सियासत में मचा हड़कंप, JDU में एकसाथ शामिल होंगे LJP के 60 नेता

0
बिहार की सियासत में मचा हड़कंप, JDU में एकसाथ शामिल होंगे LJP के 60 नेता

बिहार की सियासत में उलट-फेर का दौर जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान की अध्यक्षता में मात्र 1 सीट पर जीत करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी में कलह उजागर हो गई है। पिछले महीनें एलजेपी के बागी नेता केशव सिंह के नेतृत्व में 27 नेताओं ने एकसाथ एलजेपी को छोड़कर एनडीए गठबंधन को अपना समर्थन दिया था।

इसी बीच खबर है कि एलजेपी के 60 नेता एकसाथ पार्टी छोड़ने वाले हैं और अगले 18 फरवरी को जदयू की सदस्यता लेंगे। खबरों के मुताबिक पार्टी छोड़ने वाले नेता एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर धोखाधड़ी का केस भी करने वाले हैं।

जदयू ऑफिस में होने वाला है मिलन समारोह

बिहार चुनाव 2020 में बदतर प्रदर्शन करने वाली एलजेपी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। जदयू के कई नेता पहले ही एलजेपी पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं। पिछले दिनों कुछ जदयू नेताओं ने कहा था कि बिहार चुनाव 2020 में एलजेपी के कारण कई सीटों पर जदयू प्रत्याशियों को हार मिली थी। तो वहीं, कुछ नेताओं ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को वोट कटवा करार दिया था। चुनाव के बाद से ही एलजेपी में विरोध के स्वर ऊभर आए हैं।

बताया जा रहा है कि एलजेपी के बागी नेता केशव सिंह के घर पर बागी नेताओं की बैठक हुई है, जिनमें से लगभग 60 नेताओं ने जदयू में शामिल होने का फैसला लिया है। केशव सिंह का कहना है कि ये सारे नेता 18 फरवरी को जदयू ऑफिस में मिलन समारोह के दौरान जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस समारोह में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह समेत जदयू के अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

चिराग पासवान पर लगे कई बड़े आरोप

खबरों के मुताबिक बागी नेताओं ने चिराग पासवान पर धोखाधड़ी का केस करने का फैसला लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एलजेपी अध्यक्ष ने झूठ का सहारा लेकर बिहार के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ ठगी की। चिराग पासवान पर आरोप है कि पार्टी की ओर से फरवरी 2019 में 25 हजार सदस्य बनाने वालों को ही विधानसभा चुनाव का टिकट देने का ऐलान किया गया था। काफी पैसा लेने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।

देश की सबसे सरक्षित जगह संसद में महिला से दुष्कर्म, पीएम ने मांगी माफी

0
देश की सबसे सरक्षित जगह संसद में महिला से दुष्कर्म, पीएम ने मांगी माफी

किसी भी देश का संसद सबसे सुरक्षित जगहों में से एक होता है। उन जगहों पर किसी भी तरह की लापरवाही या दिक्कतें ना के बराबर होती है। यह जगह देश को चलाने वाले हाईप्रोफाइल अधिकारी और नेताओं से भरा होता है, ऐसे में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त देखने को मिलती है।

लेकिन अगर ऐसी जगहों पर भी कानून व्यवस्था डंवाडोल हो, वहां काम करने वाले लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस न करें, संसद में दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ जाए। तो आप समझ सकते हैं स्थिति कैसी और क्या हो सकती है? इसी बीच आस्ट्रेलिया की संसद में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद से देश और दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है।

जानें क्या है मामला?

वहां काम करने वाली एक महिला का आरोप है कि उसके साथ संसद परिसर में ही दुष्कर्म किया गया है। महिला ने कहा है कि आरोपी आस्ट्रेलिया के पीएम मॉरीसन की सत्ताधारी लिबरल पार्टी से जुड़ा हुआ है। उसने बताया कि रक्षा मंत्री लिंडा रेनॉल्ड्स के दफ्तर में मार्च 2019 में उनके साथ दुष्कर्म किया गया था।

जिसके बाद उसने अप्रैल 2019 में पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी। लेकिन अब अपने करियर को जोखिम में डालकर औपचारिक शिकायत का फैसला लिया। पीड़ित महिला का कहना है कि उसने रक्षा मंत्री रेनॉल्ड्स के दफ्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में बताया था,  लेकिन इसके बाद भी उन्हें उसी दफ्तर में बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया।

पीएम ने मांगी माफी

बीते दिन सोमवार को रक्षा मंत्री लिंडा रेनॉल्ड्स ने बताया कि महिला ने उन्हें अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी थी। लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि महिला के ऊपर औपचारिक शिकायत ना दर्ज कराने को लेकर कोई दबाव था। अब देश के पीएम स्कॉट मॉरीसन ने महिला से माफी मांगी है और इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि इस मामले के बाद से देश के वर्क कल्चर पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और इसकी जांच कराई जाएगी। मॉरीसन ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं यह वादा करता हूं कि वर्कप्लेस पर महिलाओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।