Trending

Hardik Pandya Girlfriend: हार्दिक पांड्या का दिल फिर से धड़का! रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ वेकेशन मूड में दिखे स्टार ऑलराउंड

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 12 Oct 2025, 12:00 AM | Updated: 12 Oct 2025, 12:00 AM

Hardik Pandya Girlfriend: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वजह है एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा। हार्दिक ने अपने 32वें जन्मदिन से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर कीं, उसने उनके फैंस को चौंका दिया है। इन तस्वीरों में माहिका के साथ उनकी बीच पार्टी और निजी पलों की झलक साफ नजर आई, जिससे यह कयास और तेज़ हो गए हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

और पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया की एशिया कप जीत पर ‘अदृश्य ट्रॉफी’ के साथ जश्न, जानिए किसने दिया ये आइडिया?

एयरपोर्ट पर साथ दिखे, कुछ ही घंटों में तस्वीरें भी आईं सामने- Hardik Pandya Girlfriend

शुक्रवार तड़के क्रिकेटर हार्दिक और माहिका को पहली बार साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों ब्लैक ड्रेस में नजर आए और जैसे ही मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद किया, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वीडियो में हार्दिक माहिका को आगे चलने देते दिखे और खुद कैमरों से बचने की कोशिश करते नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

कुछ ही घंटों बाद हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज शेयर कीं जिनमें माहिका उनके साथ बीच पर पार्टी करती दिखीं। एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर भी सामने आई जो इस खास ट्रिप की और झलक देती है।

फैमिली फोटोज़ ने भी बढ़ाई चर्चा

हार्दिक ने अपने बेटे अगस्त्य, मां और दादी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें बर्थडे केक की झलक भी दिखाई दी। ये साफ करता है कि यह जश्न काफी निजी था, लेकिन माहिका की मौजूदगी ने इस प्राइवेट पार्टी को खास बना दिया। फैंस इन तस्वीरों को हार्दिक के रिश्ते की ‘अनजानी घोषणा’ के तौर पर देख रहे हैं।

कौन हैं माहिका शर्मा?

माहिका शर्मा की बात करें तो, 24 साल की माहिका एक अवॉर्ड विजेता मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई नामी फैशन डिजाइनर्स के साथ काम किया है और म्यूजिक वीडियोज़ में भी नजर आई हैं। माहिका आम तौर पर अपने निजी जीवन को मीडिया की नजरों से दूर रखती हैं, लेकिन हार्दिक के साथ नजर आना उनके लिए एक बड़ा स्टेटमेंट माना जा रहा है।

नताशा से अलगाव के बाद पहली बार पब्लिक अपीयरेंस

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या की शादी नताशा स्टेनकोविक से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा अगस्त्य है। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों में दरार की खबरें आ रही थीं। नताशा के साथ हार्दिक की दूरी और अब माहिका के साथ उनकी नजदीकियां, फैंस के बीच नए सवाल खड़े कर रही हैं। बीच की तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर कनेक्शन और अब ये पब्लिक अपीयरेंस सब कुछ इस बात की तरफ इशारा करता है कि हार्दिक की ज़िंदगी में नया चैप्टर शुरू हो चुका है।

अब क्या बोलेगा हार्दिक का दिल?

हालांकि अब तक न तो हार्दिक और न ही माहिका ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह जोड़ी छा चुकी है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ये रिश्ता आगे बढ़ेगा या फिर सिर्फ एक छुट्टी की कहानी बनकर रह जाएगा।

और पढ़ें: Harjas Singh Triple Century: क्रिकेट में इतिहास रचने वाला भारतीय मूल का खिलाड़ी, हरजस सिंह ने 50 ओवर में ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, उड़ाए 35 छक्के!

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds