Headlines

जेल में साजिश, मुस्लिम हॉस्टल में प्लानिंग और दिनदहाड़े शूटआउट.. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद और पूरा क्राइम सीक्वेंस

Table of Content

दिन 24 फरवरी, जगह प्रयागराज का धूमनगंज इलाका. क्रेटा कार में आए सात हमलावरों ने साल 2005 में हुए राजू पाल मर्डर के अहम् गवाह उमेश पाल पर दिनदहाड़े बम और गोलियां बरसाईं. मात्र 44 सेकेंड के अन्दर उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की निर्मम हत्‍या कर दी गई. गोली लगने के बाद भी उमेश पाल जमीन से उठकर अपने घर की तरफ भागते हैं लेकिन शूटर्स ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. तंग गलियों में घुसकर बदमाशों ने उमेश पर हमला जारी रखा. यूपी विधानसभा सत्र के दौरान जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री योगी उत्तरप्रदेश में सबसे बेहतर लॉ एन आर्डर का दावा करते हैं वहीँ इस काण्ड से अब योगी के मॉडल पर ही सवाल उठ रहे हैं. विपक्षी दलों को करारा जवाब देते हुए एसटीएफ ने एक शूटर अरबाज को सोमवार को हुए एनकाउंटर में मार गिराया. उसके साथ एक अन्‍य आरोपी सदाकत को गिरफ्तार कर लिया. सदाकत हत्‍याकांड के दौरान शूटरों की कार चला रहा था. सीसीटीवी फुटेज में नजर आए कुल सात हमलावरों की पहचान की गई थी. इनमें से अतीक अहमद का बेटा असद, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान, साबिर और शाहरुख उर्फ पिंटू की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है. यूपी पुलिस के सूत्रों का कहना है कि इस बारे में शक की अब कोई गुंजाइश नहीं है कि उमेश पाल की हत्या के पीछे अतीक अहमद और उसके लोगों का ही हाथ है और ये हत्या इसलिए की गई क्योंकि उमेश पाल 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड का गवाह था.

750 मील दूर रची मर्डर की साजिश

ऐसा लोग कहते हैं कि जेल में जाने के बाद अपराधियों के हाथ बंद हो जाते हैं लेकिन ये शायद किसी कानून की किताब में ही लिखा हुआ है बस. क्योंकि एक पूर्व माफिया MP अतीक अहमद जो की जेल में बंद पड़ा है वो जेल के अन्दर ही बैठकर हत्या और मर्डर जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

जिससे ये तो साफ़ पता चल जाता है कि हमारी कानून व्यवस्था कितनी कमजोर है जेल के अधिकारी से लेकर हर कोई बिका हुआ दिखता है. और साथ ही ये भी साबित होता है कि अपराध की दुनिया में आज भी अतीक अहमद के हाथ कितने लंबे हैं. इस केस के तीन किरदार हैं. तीनों तीन लोकेशन से एक्टिव थे. उमेशपाल का मर्डर प्रयागराज में हुआ. इसकी साजिश अतीक अहमद ने रची. अतीक प्रयागराज से 1220 किलोमीटर दूर साबरमती जेल में है. साजिश को अंजाम बरेली जेल में बंद अशरफ ने दिया जो कि अतीक का भाई है, प्रयागराज से बरेली की दूरी करीह 447 किलोमीटर है. 

ALSO READ: जानिए क्या है गैंगस्टर कानून जिसके तहत मुख्तार अंसारी को हुई 10 साल की सजा

कुछ यूं साबित होता है अतीक का गुनाह

– इस केस का मास्टरमाइंड अतीक अहमद को माना जा रहा है.

 – मर्डर का प्लान उसका ही था. उसी ने अशरफ को जिम्मा सौंपा.

 – अशरफ बरेली जेल में बंद है. अतीक अहमद का भाई है.

 – अशरफ ने प्लान को अंजाम दिया.

 – अशरफ ही जेल में शूटरों से मिला.

 – शूटरों की टीम उसी ने तैयार की.

 – तीसरा किरदार है सदाकत.

 – सदाकत एलएलबी का स्टूडेंट है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रहता है.

 – सदाकत के कमरे में ही शूटरों की मीटिंग हुई.

 – प्लानिंग की एक-एक डिटेल यहीं तैयार हुई.

ALSO READ: गाना एक और सवाल 7…, ‘यूपी में का बा’ की सिंगर नेहा सिंह राठौर से पुलिस ने इन बातों पर माँगा जवाब

इस सबूत को मिटाने के लिए रची गई साजिश

मामले में अभी जो भी चेहरे सामने आये हैं वो मात्र एक मोहरा है असलियत को छुपाने का. क्योंकि असली गुनहगार और मास्टरमाइंड तो जेल में बैठा अतीक अहमद है. ऐसे में सवाल तो ये उठ रहा है कि आखिर अतीक ने उमेश की हत्या की साजिश क्यों रची? आपको थोडा भूतकाल में लेकर चलते हैं 25 जनवरी 2005 जब विधायक राजू पाल को गाड़ियों से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया था.

मरने वालों की संख्या कुल 3 थीराजू और उनके दो बॉडीगार्ड.डॉक्टर्स के मुताबिक राजू को कुल 15 गोलियां लगी थी. राजू पाल मर्डर केस में छह अप्रैल 2005 को यूपी पुलिस ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. 2 जनवरी 2016 को सुपीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. अक्टूबर 2022 में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो गए. इस केस में अब सारी गवाही सारे बयान सारी जिरह पूरी हो चुकी है. शायद अगले दो महीने में अदालत का फैसला भी आ जाए, लेकिन उससे पहले मुख्य गवाह को मार दिया गया.

ALSO READ: भारत में समाहित होने में पकिस्तान की भलाई…CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

अतीक और अशरफ से की जा सकती है पूंछताछ

इस हत्याकांड के तार अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ से जुड़ रहे हैं. मुमकिन है कि जेल से निकाल कर उनसे पूछताछ की जाए. इस बीच अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को चिट्ठी लिख कर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. वहीँ अतीक की पत्नी शाइश्ता को अब ये डर सता रहा है कि उनके पति अतीक और अशरफ को इस केस के बहाने जेल से निकालकर कहीं उनका भी एनकाउंटर न कर दिया जाए.

परिवार के 4 लोग पहले ही जेल में बंद 

मौजूदा तौर पर अगर उनके परिवार की बात करें तो 4 लोग जेल में हैं. बाहुबली अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. भाई अशरफ बरेली जेल में बंद है. बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में और छोटा बेटा अली प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. शाइस्ता का आरोप है कि पुलिस ने उसके दो और बेटों को कस्टडी में रखा है.

ALSO READ: राहुल गांधी ने CM योगी पर साधा निशाना, वो ‘जो कर रहे वो धर्म नहीं अधर्म है’

अतीक के बेटे असद का नहीं कोई क्रिमिनल रेकॉर्ड

सीसीटीवी फुटेज में अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद भी गोलियां बरसाता नजर आ रहा है. उसका इससे पहले कोई आपराधिक रेकॉर्ड नहीं था. वह सेंट जोसेफ कॉलेज का छात्र है. एक बार तेज गाड़ी चलाने के मामले में भी उस पर कार्रवाई की जा चुकी है. एसटीएफ के राडार पर असद समेत छह हमलावर हैं.

कई जिलों में इनकी तलाश में एसटीएफ की टीमें दबिश दे रही हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार कह चुके हैं कि इन शूटरों को संरक्षण देने वालों को भी नहीं बख्‍शा जाएगा. साथ ही कोई इनके बारे में जानकारी देगा तो उसका नाम गोपनीय रखते हुए इनाम भी दिया जाएगा.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 3 छात्रों को पुलिस ने उठाया

उधर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास से तीन को पुलिस ने उठाया है. अतीक अहमद के शूटर गुलाम के करीबी तीन को छात्रों मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास से उठाया गया है. एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें पकड़े तीनों युवकों से पूछताछ में जुटी हैं. तीनों युवक पूर्वांचल के अलग अलग जनपदों के रहने वाले हैं.

ALSO READ: ‘…तो चले जाएं शांति देश पाकिस्तान’, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर राज्यसभा सांसद का तीखा हमला!

एनकाउंटर में मारा गया अरबाज

उमेशपाल मर्डर केस का एक आरोपी को ढेर कर दिया गया. अरबाज ही वो शख्स है जो हत्या में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार को वारदात के दिन चला रहा था. प्रयागराज पुलिस के हाथों ये मारा जा चुका है.

अरबाज फरार होने की प्लानिंग में था. पुलिस ने इसके मंसूबे को मिट्टी में मिलाया. सीएम योगी ने सदन में कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे.

मुख्य साजिशकर्ता की अखिलेश के साथ सामने आई तस्वीर

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की तस्वीरें आईं सामने. एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी निकला. अतीक अहमद के परिवार का भी करीबी है सदाकत. सोशल मीडिया पर सदाकत की तस्वीर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सामने आई है.

और ये जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसके चलते अखिलेश और सपा पर फिर से आरोपों का वही सिलसिला शुरू हो चुका है कि सपा और अखिलेश दोनों ही शुरू से गुंडे और माफियाओं को पार्टी में पनाह देते आ रहे हैं .

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Ambedkar and Christianity

Ambedkar and Christianity:आंबेडकर ने ईसाई धर्म क्यों नहीं अपनाया? धर्मांतरण पर उनके विचार क्या कहते हैं

Ambedkar and Christianity: “मैं एक अछूत हिंदू के रूप में पैदा हुआ था, लेकिन हिंदू के रूप में मरूंगा नहीं।” डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की यह पंक्ति सिर्फ एक व्यक्तिगत घोषणा नहीं थी, बल्कि सदियों से जाति व्यवस्था से दबे समाज के लिए एक चेतावनी और उम्मीद दोनों थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन जाति प्रथा...
Silver Reserves Top 5 Countries

Silver Reserves Top 5 Countries: जानिए दुनिया में ‘सिल्वर किंग’ कौन और भारत की क्या है स्थिति

Silver Reserves Top 5 Countries: 2025 में अगर किसी ने निवेशकों को सच में हैरान किया है, तो वह चांदी है। अब तक लोग सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मानते आए थे, लेकिन इस साल चांदी ने रफ्तार के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया। कीमतें इतनी तेजी से बढ़ीं कि बाजार में...
Home Vastu Tips

Home Vastu Tips: 2026 से पहले अपने घर में कर लें ये सुधार और ले आए ये चीजें… नए साल के दिन ऐसे करें शुरुआत

Home Vastu Tips: साल 2025 का दिसंबर महीना आधा बीत चुका है और जैसे-जैसे नया साल 2026 नजदीक आता है, कई लोग अपने जीवन में नए बदलाव लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस तैयारी में सबसे पहला कदम होता है अपने घर को व्यवस्थित करना। भारतीय परंपरा में घर सिर्फ रहने का स्थान नहीं...
DoT latest news

DoT latest news: टेलीकॉम सेक्टर में सर्कुलर इकॉनमी की ओर भारत का बड़ा कदम, DoT और UNDP ने मिलकर शुरू की राष्ट्रीय पहल

DoT latest news: भारत का टेलीकॉम सेक्टर आज सिर्फ कॉल और इंटरनेट तक सीमित नहीं रह गया है। यह देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था, गवर्नेंस, फाइनेंशियल इन्क्लूजन और सामाजिक बदलाव की रीढ़ बन चुका है। इसी तेजी से बढ़ते डिजिटल इकोसिस्टम को टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में दूरसंचार विभाग (DoT) और संयुक्त...
Jabalpur Viral Video

Jabalpur Viral Video: जबलपुर में वायरल वीडियो पर मचा बवाल, नेत्रहीन छात्रा से अभद्रता के आरोपों में घिरीं भाजपा नेता

Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि आम लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में एक महिला नेता को एक नेत्रहीन छात्रा के...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds