गाजियाबाद में एक शिक्षक ने दो साल तक किया अपनी छात्रा का बलात्कार, श्रद्धा की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की दी धमकी

गाजियाबाद में एक शिक्षक ने दो साल तक किया अपनी छात्रा का बलात्कार, श्रद्धा की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की दी धमकी

शिक्षक ने दो साल तक किया अपनी छात्रा का बलात्कार

वैसे तो सभी इंसान के अंदर हैवान और शैतान दोनों होते हैं, लेकिन जिस इंसान को गुरु का दर्जा दिया जाता है उस पर हमारा भारतीय समाज कुछ ज्यादा ही विश्वास करने लगता है। इस कलयुग में लेकिन कोई भी इंसान आँख बंद करके विश्वास के लायक नहीं है। खबर है गाज़ियाबाद (Ghaziabad) की, जहां एक शिक्षक (Teacher) ने दो साल तक अपनी छात्रा का बलात्कार करता रहा और जब छात्रा ने उसकी पोल खोलने की बात कही तो शिक्षक ने उसे फ़ैल करने और मरने की धमकी दी। 

Also read- गाजियाबाद में 15 दिनों के अंदर दो मासूमों के साथ बलात्कार के बाद हत्या, पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल

शिक्षक ने श्रद्धा की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की दी धमकी 

गाज़ियाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ रही 11वीं की छात्रा को फेल करने और जान से मारने की धमकी देकर कंप्यूटर शिक्षक सौरभ गुप्ता ने दो साल तक उसका रपे किया। दुष्कर्मी शिक्षक ने छात्रा को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो श्रद्धा की तरह टुकड़े-टुकड़े कर देगा। डरी हुई छात्र ने यह बात अपने घर वालों को बताई। इसके बाद पीड़िता छात्रा के घरवालों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस ने छान-बिन करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

श्रद्धा हत्याकांड से घबरा कर परिजनों को बताया सच

छात्रा ने अपनी आपबीती सुनते हुए पुलिस को बताया कि लगभग दो साल पहले  कंप्यूटर टीचर सौरभ गुप्ता ने नंबर बढ़वाने का झांसा देकर उसके करीब आ गया था। इसी के बीच गुप्ता ने उसे फेल करने की धमकी दी और 2 साल तक उसके साथ बलात्कार करता रहा। छात्रा ने अपने बयान में यह भी बताया कि दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के कारण वह और ज्यादा घबरा गई थी। अंत में उसने साहस दिखाते हुए अपने घर वालों को सच्चाई बता दी । जिसके बाद घरवाले पीड़िता छात्रा को लेकर रविवार को नंद ग्राम थाने पर पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

कई अन्य छात्राओं के साथ भी की है ऐसी दरिंदगी 

निपुण अग्रवाल जो की एसपी सिटी है, उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 32 वर्षीय सौरभ गुप्ता गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर जैतपुर का निवासी है। वह एक शादीशुदा इंसान है और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी चलाने के लिए मोहननगर के एक निजी स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के तौर पर काम करता है। अग्रवाल ने आगे कहा कि नंदग्राम क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी उसी स्कूल में पढ़ती थी। सौरभ ने सबसे पहले छात्रा को अच्छे नंबर देने का झांसा देकर अपने चुंगुल में फंसा लिया और बाद में उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ के दौरान सौरभ ने दुष्कर्म करने की बात  को कबूला है। पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है की उसने स्कूल की अन्य कई छात्राओं के साथ भी ऐसी दरिंदगी की है। शिक्षक सौरभ के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और धमकी देने के धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here