राहुल गांधी ने CM योगी पर साधा निशाना, वो 'जो कर रहे वो धर्म नहीं अधर्म है'

राहुल गांधी ने CM योगी पर साधा निशाना, वो 'जो कर रहे वो धर्म नहीं अधर्म है'

राहुल गांधी ने CM योगी के राजधर्म पर किया सवाल

अपनी और कांग्रेस की छवि सुधार रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा खत्म हो गयी है लेकिन इस यात्रा के बाद राहुल गाँधी एक अलग ही अंदाज में नजर आया रहे हैं और हर तरफ उनकी इस यात्रा की चर्चा हो रही है इसी बीच राहुल गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के राजधर्म पर सवाल खड़ा किया है.

Also Read- दिल्ली में आज भी नहीं चुना जा सका मेयर और डिप्टी मेयर, तीसरी मीटिंग में भी हुआ हंगामा.

योगी हैं मामूली ठग 

भारत जोड़ो अभियान के एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में बीजेपी जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है. योगी आदित्यनाथ धार्मिक नेता नहीं हैं. ‘योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.’

यूपी में हो रहा है अधर्म

वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने उनसे सवाल किया था कि उत्तर प्रदेश में जो धर्म की आंधी चल रही है, इस स्थिति में कांग्रेस क्या करेगी? राहुल गांधी ने इस सवाल के जवाब में कहा, ‘आपने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है. यह धर्म नहीं है. मैंने इस्लाम के बारे में पढ़ा, ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है, बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है. हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं. कोई धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ.’

राहुल गांधी को याद आई तपस्या

इसी के साथ राहुल गांधी यूपी में बीजेपी जो कर रही है, वह धर्म नहीं, अधर्म है. उन्होंने कहा कि जैसे ही व्यक्ति तपस्या करना बंद कर देता है तो उसके लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. इसी के साथ राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, जबकि BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) इसके विपरीत हैं. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह छोटा और पहला कदम है. भविष्य में भी ऐसी कोशिशें जारी रहेंगी.

Also Read- FPO वापस लेने के बाद अब योगी सरकार ने दिया अडानी ग्रुप को बड़ा झटका, 5,400 करोड़ का टेंडर किया कैंसल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here