महाराष्ट्र विधानसभा में ढाई महीने के बच्चे के साथ नजर आई MLA
सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) के शीतकालीन सत्र (winter session) का पहला दिन था और इस पहले दिन ज़्यादातर सभी नेता विधानसभा पहुंचे थे. वहीं इस बीच नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) की विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे इस विधानसभा सत्र के दौरन विषय चर्चा बन गयी.
Also Read- शराब पियोगे तो मरोगे… कोई सरकारी मुआवजा नहीं : Nitish Kumar
ढाई महीने के बच्चे के साथ विधायक पहुंची विधानसभा
दरअसल, नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) की विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे (MLA Saroj Babulal Ahire) अपने ढाई महीने के नवजात बच्चे को साथ लेकर ही विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंच गई. वहीं नवजात बच्चे के साथ विधानसभा सत्र में भाग लेने का उनका वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर वायरल हो गया
लोगों ने कई तारीफ
वहीं ढाई महीने के नवजात बच्चे को साथ लेकर विधानसभा सत्र में पहुंची विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे के वायरल विडियो को पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. ज्यादातर लोगों ने उनकी तारीफ की और कहा कि इसे ही जनसेवा कहते हैं.
इस वजह से बच्चे के साथ विधानसभा पहुंची थी विधायक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब सरोज से बच्चे को साथ लेकर विधानसभा सत्र में भाग लेने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, पिछले 2.5 साल से कोविड-19 (Covid 19) महामारी के कारण नागपुर (Nagpur) में विधानसभा सत्र आयोजित नहीं हुआ है. मैं एक मां हूं, लेकिन मैं अपने वोटर्स के लिए जवाब लेने यहां आई हूं.
बता दें, सरोज महाराष्ट्र की देवलाली सीट से विधायक हैं.सरोज ने गत 30 सितंबर को ही एक बेटे को जन्म दिया है और इसके बाद से वे सार्वजिनक स्थानों पर दिखाई नहीं दी हैं.
Also Read- गुजरात और हिमाचल तो सिर्फ झांकी है, अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है.