पंजाब जेल में फिर से गैंगवार, सिद्धू मूसेवाला के 2 आरोपियों का कत्ल, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

पंजाब जेल में फिर से गैंगवार, सिद्धू मूसेवाला के 2 आरोपियों का कत्ल, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के तरन तारन की गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में हुई गैंगवार की जिम्मेदारी भगोड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. उसकी एक फेसबुक पोस्ट सामने आई है. जिसमे गोल्डी ने लिखा है कि जो भी जेल में आज हुआ है, उसकी जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप लेता है. हमारे भाई अंकित सिरसा, कशिश, मामा केटा ने इनको मारा है. इन्होंने जग्गू के कहने पर हमारे भाई मनप्रीत को 2 दिन पहले बैरक में मारा था. जग्गू ने हमारे साथ दोगलापन किया है. इसने हमारी जानकारी लेकर पुलिस को जानकारी दी थी. इसके आगे उसने कहा कि हमारे साथी जगरूप रूपा और मनु की मुखबिरी देकर उनका एनकाउंटर करवाया. जग्गू ने हमारा बहुत नुकसान किया है. जग्गू के गुर्गे जहां-जहां नशा बेचते हैं, उनकी खैर नहीं. वो अब बच के रहें, हमारे टारगेट पर हैं. हम न नशा भेजते हैं न करते हैं और न बेचने देंगे. इसके आगे उसने कहा कि हमारे साथी जगरूप रूपा और मनु की मुखबिरी देकर उनका एनकाउंटर करवाया. जग्गू ने हमारा बहुत नुकसान किया है. जग्गू के गुर्गे जहां-जहां नशा बेचते हैं, उनकी खैर नहीं. वो अब बच के रहें, हमारे टारगेट पर हैं. हम न नशा भेजते हैं न करते हैं और न बेचने देंगे.

जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार हुई है. इसमें दो गैंगस्टर्स की मौत हुई है जबकि एक घायल हआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3 बजे तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दो गैंगस्टर्स की मौत हो गई. ये सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी भी थे.

ALSO READ: गोल्डी बराड़ ने ऑडियो जारी कर गिरफ्तारी की बात झूठलाई, कहा ना गिरफ्तारी हुई और ना ही अमेरिका में हूं

मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत

डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, इसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई. बठिंडा निवासी केशव सिविल अस्पताल तरन तारन में भर्ती कराया गया है.

ALSO READ: कौन है गोल्डी बरार, जिसने करी है सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को मारने की साजिश,

मनमोहन मोना ने मूसेवाला की हत्या से पहले रेकी की थी 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, केशव को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुजरात के मुंद्रा इलाके से गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरा गैंगस्टर मनमोहन मोना ने मूसेवाला की हत्या से पहले उनकी रेकी की थी और वह मानसा का ही रहने वाला है. बताया जाता है कि मोना गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया का खास आदमी  था. 

जबकि मनदीप तूफान को फेमस सिंगर मूसेवाला की हत्या के लिए बैकअप शूटर के तौर पर रखा गया था. उसे पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पकड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here