पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर कई खुलासे हो रहे है। इस बीच अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में कातिलों ने खुलासा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 27 मई को ही हो जाती। लेकिन बमुश्किल वो बच निकले।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल टीम की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए 3 शूटर्स में से एक प्रियव्रत फौजी ने बताया कि वे काफी पहले से ही सिद्धू मूसेवाला की ताक में बैठे थे। 27 मई के दिन सिद्धू मूसेवाला अकेले गाड़ी में बैठकर निकले। जिसके बाद शूटर्स ने उनका पीछा बोलेरो और करोला गाड़ी से करना शुरू किया। 27 मई को सिद्धू किसी केस के सिलसिले में कोर्ट के लिए निकले थे। लेकिन सिद्धू की गाड़ी गांव की सड़क पर ना जाकर मेन हाईवे पर चल पड़ी। हाइवे पर पहुंचते ही सिद्धू की गाड़ी स्पीड से चलने लगी और इस तरह से शूटर उनकी गाड़ी का पीछा करने में नाकाम रहे। उनका प्लान भी इसी वजह से फेल हो गया।
जाहिर है कि जब पुलिस ने शूटर्स को गिरफ्तार किया तब उनके पास से हथियार बरामद हुए थे। जो हथियार बरामद हुए वे मेड इन इंडिया नहीं है। जिसके चलते पुलिस को शक है कि बरामद हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये लाया गया है। वहीं प्रियव्रत फौजी से पुलिस की पूछताछ के बाद AK-47, ग्रेनेड लांचर, हैंड ग्रेनेड, इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर जैसे हथियार बरामद किए गए है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, ऐसे ही हथियार कुछ समय पहले पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये गिराए गए थे। बरामद किए गए हथियार औऱ राइफल भी उसी बड़े पैमाने की खेप का हिस्सा होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तान में अच्छा-खासा नेटवर्क माना जाता है। इससे पहले भी बिश्नोई की गैंग द्वारा पाकिस्तान समेत कई देश औऱ राज्यों से भी हथियार मंगवाने की बात सामने आई है।