पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ करी बड़ी करवाई, 1490 ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी

By Reeta Tiwari | Posted on 4th Feb 2023 | देश
Lawrence Bishnoi

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  के घर पड़ा छापा

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ एक बड़ी करवाई की है और ये करवाई गैंगस्टर के अपराधियों से जुड़े ठिकानों पर सभी जिलों में एक साथ की गई. वहीं ये छापेमारी पंजाब पुलिस (Punjab police) के द्वारा की गयी है और इस करवाई के तहत पुलिस ने इस मामले को लेकर कई सारी जानकारी भी दी है. 

Also Read- 9 साल में दुनिया के 100 से ज्यादा देशों का दौरा कर चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इतना हुआ खर्च.

पुलिस ने इस वजह से की छापेमारी 

जानकारी के अनुसार, ये ऑपरेशन भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ को खत्म करके के तहत शुरू किया गया है और इस बात की जानकारी पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (DGP gaurav yadav ) ने दी. 

DGP ने दी मामले की जानकारी 

वहीं पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि बिश्नोई और  गोल्डी बराड़ से जुड़े असामाजिक तत्वों के 1,490 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. इस अभियान में लगभग 2000 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. वहीं डीजीपी ने ये भी कहा कि हाल ही में बिश्नोई और बराड़ से जुड़े कई लोगों से की गयी पूछताछ के बाद इस ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी.

इन चीजों को लेकर की गयी पूछताछ   

इस करवाई के तहत पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस की भी जांच की और  लोगों से गोला-बारूद के स्रोतों के बारे में भी पूछताछ की. इसके अलावा विदेशों में स्थित उनके परिवार के सदस्यों की यात्रा विवरण, विदेशों में किए गए बैंक लेनदेन और संपत्ति का विवरण प्राप्त किया.

पहले भी हुई थी करवाई 

वहीं एक बयान में कहा गया है कि पंजाब पुलिस ने मार्च 2022 से 160 आतंकवादियों या कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी के साथ 25 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 30 परिष्कृत राइफलें, 200 रिवाल्वर और पिस्तौलें और 24 ड्रोन जब्त किए हैं. वहीं जहां तक गैंगस्टरों का संबंध है तो पंजाब पुलिस ने 555 गैंगस्टरों/अपराधियों को गिरफ्तार कर 140 गैंगस्टर/अपराध मॉड्यूलों का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है और दो अपराधियों को मार गिराया है और इसी अवधि में पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले 510 हथियार और 129 वाहन बरामद किए हैं.

Also Read- बजट के दूसरे दिन ही 3 रुपए लीटर महंगा हुआ अमूल दूध, जानिए एक साल में कितने बढ़े दूध के दाम.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.