9 साल में दुनिया के 100 से ज्यादा देशों का दौरा कर चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इतना हुआ खर्च

By Reeta Tiwari | Posted on 3rd Feb 2023 | देश
 pm modi

केंद्र सरकार ने संसद में दी पीएम मोदी के विदेश यात्रा की जानकारी 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विदेश यात्रा (abroad) पर जाने से पहले हाथ जोड़ के नमस्ते और हाथ हिलाते हुए नजर आते हैं. इसी के साथ विदेश पहुंचने के बाद और वहां से आने के दौरान पीएम मोदी (Pm modi) का नमस्ते करने का अंदाज अक्सर चर्चा में रहता है. वहीं जहाँ विदेश दौरे को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर समय चर्चा में रहते हैं तो वहीं इस बीच एक बार फिर से पीएम मोदी अपनी विदेश यात्राओं को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

Also Read- बजट के दूसरे दिन ही 3 रुपए लीटर महंगा हुआ अमूल दूध, जानिए एक साल में कितने बढ़े दूध के दाम.

2014 से अब तक 114 बार विदेश जा चुके हैं पीएम 

दरअसल, केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने 21 बार विदेश यात्राएं की हैं. गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई.इन यात्राओं पर कुल 22.76 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च हुआ है. वहीं विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (External Affairs Minister V Muraleedharan) ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को इस बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि राष्ट्रपति (President of india) ने 2019 से विदेशों की आठ यात्राएं कीं जिन पर 6.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 2019 से राष्ट्रपति के दौरे के लिए 6,24,31,424 रुपये, प्रधानमंत्री के दौरे के लिए 22,76,76,934 रुपये और विदेश मंत्री (foreign Minister) के दौरे के लिए 20,87,01,475 रुपये की राशि खर्च की है. वहीं पीएम मोदी ने 2014 से 2019 के कार्यकाल में लगभग 93 विदेश यात्राएं की थीं. इन यात्राओं पर 2021 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इसी के साथ अभी तक पीएम मोदी 114 बार विदेश की यात्रा पर जा चुके हैं. 

इन देशों की यात्रा पर गये थे पीएम मोदी

2019 के बाद से, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बार जापान, दो बार अमेरिका और एक बार संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की. राष्ट्रपति की आठ यात्राओं में से सात यात्रा रामनाथ कोविंद ने की थी जबकि वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सितंबर में ब्रिटेन का दौरा किया था.

Also Read- बजट के इन मुद्दों से फिर बनेगी बीजेपी सरकार, जानिए क्यों कहा गया इसे चुनावी बजट.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.