गोल्डी बराड़ ने ऑडियो जारी कर गिरफ्तारी की बात झूठलाई, कहा ना गिरफ्तारी हुई और ना ही अमेरिका में हूं

गोल्डी बराड़ ने ऑडियो जारी कर गिरफ्तारी की बात झूठलाई, कहा ना गिरफ्तारी हुई और ना ही अमेरिका में हूं

गोल्डी बराड़ ने ऑडियो जारी कर गिरफ्तारी की बात झूठलाई

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) का मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) की गिरफ्तारी की ख़बरें कल तक मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी हुई थी। यह खबर भारतीय मीडिया पर एक बार फिर से सवाल खड़ा करता है। मीडिया ने इस खबर को इतनी बार दिखाया कि खुद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक ऑडियो इंटरव्यू जारी करके दावा किया है कि ना तो उसकी गिरफ्तारी हुई है और ना ही वह अमेरिकी पुलिस की कस्टडी में है। 

Also read- गाजियाबाद में एक शिक्षक ने दो साल तक किया अपनी छात्रा का बलात्कार, श्रद्धा की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की दी धमकी

मुख्यमंत्री मान ने बराड़ की गिरफ्तारी का किया था दावा 

गैंगस्टर के इस वीडियो का अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं हुआ है। गोल्डी बराड़ का यह वीडियो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagavat Mann) के उस दावे के तीन दिन बाद आया है, जिसमें मुख्यमंत्री बराड़ की गिरफ्तारी का दावा कर रहे थे।  मुख्यमंत्री ने अपने बयान में यह दावा किया था कि बराड़ को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्द ही वह पंजाब पुलिस की हिरासत में होगा। 

16 से अधिक आपराधिक मामले बराड़ के सर पर 

गोल्डी बराड़ का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में बराड़ यह दवा कर रहा है की वह आजाद है। ना ही वह अमेरिका में है और ना ही उसकी गिरफ्तारी हुई है। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का काफी खास माना जाता है। उस पर अभी तक 16 से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। पंजाब के फरीदकोट जिले की एक अदालत ने पिछले साल, युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 

विपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिया निशाने पर 

हालांकि, भगवत मान द्वारा दिए गए इस बयान और दावों को विपक्ष ने झूठा करार दे दिया है। विपक्ष ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री मान ने जो दावे किये थे वो राजनीतिक फायदे के लिए जनता के सामने एक झूठा बयान था। विपक्ष ने इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को घेरना भी शुरू कर दिया है। बिक्रम मजीठिया जो की अकाली दल के नेता हैं, उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावी फायदों के कारण यह झूठा बयान दिया था, लेकिन सिद्धू मुसेवाला के परिवार के साथ-साथ पंजाब की जनता को मुख्यमंत्री कहीं न कहीं धोखा दे रहे हैं। मजीठिया ने एक वीडियो जारी करते हुए यह दावा भी किया है कि गोल्डी बराड़ अभी भी आजाद है और उसकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Also read- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में गिरफ्तार, हत्या, आपराधिक साजिश और हथियार तस्करी जैसे मामले हैं दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here