हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के मामले में आरोपियों को धरना शुरू कर दिया है। आज आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान इक्कर नाम से हुई है।
दरअसल, डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई अवैध खनन रोकने नूंह जिला पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों के हौसले इतने बुलंद दिखे कि उन्होंने डीएसपी पर डंपर चढ़ाकर कुचल दिया। इसके चलते डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चलाने वाला इक्कर ही थी, जिसे पुलिस और आरोपियों की मुठभेड़ में घुटने पर गोली भी लगी है।
खनन माफिया ने DSP को कुचलकर मार डाला
नूंह पुलिस के मुताबिक, ये घटना सोमवार रात 11.30 बजे की है। जहां तावडू के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अवैध खनन की जांच के लिए गए। वहां पर अवैध खनन चल रहा था, इस अवैध खनन को रोकने के लिए ही डीएसपी पहुंचे थे। डीएसपी ने अवैध खनन के दौरान निकाले गए पत्थरों से लदे ट्रक को रोकने की कोशिश की। लेकिन खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर मार डाला। इस घटना के दौरान चार पुलिसकर्मी डीएसपी के साथ मौजूद थे।
सीएम खट्टर ने किया ऐलान
डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मौत के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही उनके परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही। हालांकि डीएसपी की मौत और अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होने पर पुलिस-प्रशासन के ऊपर बहुत बड़ा सवाल है, क्या हरियाणा सरकार खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करेगी?