इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हुआ बवाल
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस (Allahabad University) में सोमवार को खूब बवाल हुआ और इस दौरान वहां पर गाड़ियां फूंक दी गयी साथ ही कहा जा रहा है कि वहां पर फायरिंग भी हुई. जिसके बाद यहाँ पर प्रशासन ने कैंपस में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, यहां के छात्र फीस बढ़ोतरी का विरोध और छात्रसंघ बहाली की मांग कर रहे हैं. वहीं इस विरोध के दौरान छात्रों की यहां के सिक्योरिटी के साथ कहासुनी हो गयी और इस दौरान ये कहासुनी झड़प माँ बदल गयी. वहीं गुस्से में छात्रों ने कैंपस के सिक्योरिटी गार्ड्स को जमकर पीटा. साथ ही कैंपस में खड़े कई वाहनों में आग लगा दी गई साथ ही इस दौरान फायरिंग की भी खबरें भी समाने आई.
सिक्योरिटी गार्ड्स ने लगाया छात्र पर आरोप
वहीं इस मामले को लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में छुट्टी होने के चलते सभी बिल्डिगं बंद थी. इसके बावजूद छात्रों ने ताले तोड़कर छात्रसंघ कार्यालय खोलने की कोशिश की. गार्ड्स का कहना है कि उन्होंने छात्रों को रोकने की कोशिश की तो हमला कर दिया गया. इसके बाद ही आपस में मारपीट शुरू हुई.
छात्रों ने लगाया फायरिंग का आरोप
इससे पहले सोमवार शाम की घटना के बाद छात्रों ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर पहले मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस मारपीट में कई छात्र घायल हो गए, जिसके बाद बाकी छात्रों में रोष फैला और बवाल शुरू हुआ. छात्रों का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड्स ने छात्रों को निशाना बनाकर सीधे फायरिंग भी की.
प्रशासन ने कैंपस में किया भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
वहीं इस बवाल बढ़ता देकर प्रशासन ने कैंपस में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया है. वहीं छात्र नेताओं ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के इशारे पर जानबूझकर माहौल भड़काने का आरोप लगाया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी छात्रों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. देर रात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने मंगलवार को कैंपस में अवकाश की घोषणा कर दी. उन्होंने अपने आदेश में अज्ञात लोगों पर यूनिवर्सिटी में ताले तोड़ने और गार्ड्स पर हमला करने का आरोप लगाया है.
छात्रसंघ बहाली की मांग है असली मुद्दा
यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, पूरे विवाद के पीछे असली वजह छात्रसंघ बहाली की मांग है. दरअसल पूरे प्रदेश में फिलहाल कहीं पर भी छात्रसंघ बहाल नहीं है. वहीं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस हमेशा छात्रसंघ के लिए प्रसिद्ध रहा है. यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी का विरोध करने के साथ ही छात्र नेता कैंपस में छात्रसंघ बहाल करने की मांग कर रहे हैं. यूपी के ADG पुलिस प्रशांत कुमार के मुताबिक, फिलहाल हालात कंट्रोल में हैं. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.