मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ही आपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते
हैं. और जब भी मौका मिलता है तो वो विपक्ष हो या पड़ोसी मुल्क पकिस्तान कुछ न कुछ सुना ही देते
है. हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) इस समय धरती पर बोझ बन
चुका है. और अब वो जितनी जल्दी भारत में सम्मिलित हो जाए उसके लिए उतना ही बेहतर होगा.
योगी ने बताया कि यह बात तय है कि अखंड भारत राष्ट्र का निर्माण एक दिन होना ही है.
इतने दिन चल गया पाक, यही गनीमत
पाकिस्तान कि बदहाली पर पूछे गए सवाल पर योगी ने कहा कि, “श्री अरविन्द ने कहा था कि
अध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान कि कोई वास्तविकता नहीं है, ऐसे में बिना वास्तविकता
के कोई देश इतने दिन चल गया यही गनीमत है. वो जितने दिन बना रहेगा, धरती पर बोझ ही
बना रहेगा. तो फायदा इसी में है पकिस्तान खुद को भारत में समाहित कर ले”.
‘अखंड भारत का निर्माण है इसका अस्तित्व’
योगी आदित्यनाथ से जब ये सवाल पूंछा गया कि क्या योगी आदित्यनाथ अखंड भारत
कि बात कर रहे है तो उन्होंने ने बिना हिचकिचाए जवाब देते हुए कहा कि यह तो सच्चाई है आज
नहीं तो कल ये एक दिन होकर ही रहेगा. यह बातें यूपी में संपन्न हुई इन्वेस्टर(Investor Summit) के बाद एक इंटरव्यू में योगी ने कही.
ALSO READ: जानिए क्यों बागेश्वर धाम के महाराज ने शुरू करी यात्रा, वीडियो में किया खुलासा
बातों-बातों में अखिलेश यादव को बनाया निशाना
उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी को गुंडागर्दी और तुष्टिकरण
के अलावा कुछ नहीं दिया है. हमारे कार्यकाल से पहले यूपी में हर तीसरे दिन दंगे होते
रहते थे लेकिन अब आप खुद फर्क देख सकते हैं आज ऐसा दुआर आ गया है कि विदेशी कंपनियां
भी अब उत्तरप्रदेश में इन्वेस्ट करना चाह रहीं हैं. हमने भूमाफियों से जमीने छीनी और
जरूरतमंदों को दी है. अब अखिलेश यादव के पास बोलने के लिए क्या रह गया है जिनके गुंडे सरकारी दफ्तरों में जाकर गुंडागर्दी करते थे और अधिकारियों को धमकाते थे.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर कसा तंज
अब जब विपक्षी अखिलेश को आड़े हाथों ले ही लिया था तो उसमे राहुल गांधी उसमे रह जाएं ये तो राहुल के लिए अपमान कि बात होगी. इसी क्रम में योगी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी प्रहार किए. उन्होंने कहा कि जिसके पास खाली समय है, वह जरूर यात्रा करे. यात्रा करना तो भारत की प्राचीन परंपरा है. लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणनगरी करने के नाम पर योगी ने कहा कि जब भी करेंगे पूरे धूमधाम के साथ करेंगे।लखनऊ नाम भी काफी प्राचीन है.