WPL 2023: बाबर आजम से डबल हुई महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की सैलरी, WPL ने किया महिला क्रिकेटर्स को मालामाल

Table of Content

वीमेन क्रिकेट में नए युग की शुरुआत


महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया सुनहरा
पन्ना जुड़ गया है वीमेन प्रीमियर लीग (WPL) का
पहला ऑक्शन 13 फरवरी को रखा गया था जिसमे महिला क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजियों ने
पैसों की बरसात की. नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना. जिन्हें ‘रॉयलचैलेंजर बैंगलोर’ (RCB) ने 3.40 करोड़ में खरीदा.

WPL का बेसब्री से था इंतज़ार


पूरी दुनिया में इस वक़्त बहुत सारी क्रिकेट
लीग चल रहीं हैं. लेकिन भारतीय WPL का
आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा इंतज़ार था क्योंकि क्रिकेट जगत में अगर खिलाडियों पर
कहीं सबसे ज्यादा पैसे लगते हैं तो वो है इंडियन मार्केट. WPL का पहला ऑक्शन सोमवार 13 फरवरी को संपन्न हुआ. चयन की गई कुल 5 टीमों ने कुल
60 करोड़ रुपये खर्च कर 87 खिलाड़ी खरीदे. कुछ प्लेयर्स तो ऐसे भी थे जिन्होंने मेल
क्रिकेटर्स की सैलरी से भी डबल की सैलरी कमाई की है. टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़
3.40 करोड़ की कमाई कर सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बनी हैं.

ALSO READ: 572 करोड़ डॉलर में बिके विमेंस आईपीएल(IPL) के 5 टीमों के फ्रेंचाइजी राइट्स, मेंस आईपीएल का तोड़ा रिकॉर्ड

बाबर आजम से डबल हुई सैलरी

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम आज
दुनिया के दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में
बाबर इस बार पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलेंगे. उन्हें हर सीजन का 1.50 लाख डॉलर मिल रहा है
जिसकी पाकिस्तानी करेंसी में कीमत करीब 3.60 करोड़ रुपये है लेकिन अगर इस अमाउंट की
बात इंडियन करेंसी में करें तो उसकी कुल कीमत मात्र 1.50 करोड़ की होगी. सबसे
चौकाने वाली बात ये है की स्मृति मंधाना को WPL
के ऑक्शन में 3.40 करोड़ रुपये मिले हैं अगर हम बाबर आजम की PSL सैलरी से तुलना करें तो स्मृति की सैलरी उनके दोगुने से भी ज्यादा है. उन्हें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है और वह इस टीम की कप्तान भी बन सकती हैं.
महिला प्रीमियर लीग में 7 प्लेयर ऐसी हैं, जिन्हें 2 करोड़ या उससे अधिक का दाम मिला है. इनमें से तीन खिलाड़ियों को 3
करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं. जानकारी के लिए बता दें की इस लीग में एक टीम के
ऑक्शन बजट मात्र 12 करोड़ रुपये था ऐसे में किसी खिलाड़ी को 3 या 3 करोड़ से ज्यादा
रुपये देना बहुत बड़ी बात है जोकि पूरे बजट का एक तिहाई हिस्सा होता है. यही वजह है
की वीमेन प्रीमियर लीग को इतना एतिहासिक माना जा रहा है.

ALSO READ: IPL 2023 Auction: नीलामी की हुई पूरी तैयारी, करोड़ो में बिक सकते हैं ये खिलाडी

ये खिलाड़ी हुए मालामाल


1. स्मृति मंधाना-रॉयल चैलेंजर बैंगलोर,
3.40 करोड़ (भारत)

2. एश्ले गार्डनर- गुजरात जायंट्स, 3.20 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया)

3. नटैल स्कीवर- मुंबई इंडियंस, 3.20 करोड़ (इंग्लैंड)

4. दीप्ति शर्मा- यूपी वॉरियर्स, 2.60 करोड़ (भारत)

5. जेमिमा रोड्रिगेज़- दिल्ली कैपिटल्स, 2.20 करोड़ (भारत)

6. बेथ मूनी- गुजरात जायंट्स, 2 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया)

मंधाना और हरमनप्रीत के लिए टीमों में
मची होड़

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय
क्रिकेट टीम की उप-कप्तान(Vice-Captain) स्मृति मंधाना का नाम जब नीलामी के लिए आया तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
(आरसीबी) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होड़ शुरू हो गई. लेकिन
आखिर में आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में कर लिया. भारतीय
कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने मंधाना से करीब आधी रकम यानी 1.80 करोड़
रुपये में अपने साथ ले लिया. मगर हरमन मुंबई इंडियंस की भी सबसे महंगी खिलाड़ी
नहीं बन सकीं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट सिवर ब्रंट को 3.20 करोड़ रुपये देकर
हासिल किया.

इन खिलाड़ियों पर भी जमकर बरसाए पैसे


भारतीय खिलाड़ियों में दूसरी सबसे बड़ी
बोली महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला बल्लेबाज दीप्ति शर्मा के लिए लगी, जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा. अपनी पॉवर हिटिंग और ताबड़तोड़
बल्लेबाजी के लिये जानी जाने वाली और हाल ही में भारत को अंडर-19 टी-20 विश्व कप
दिलाने वाली शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में लिया और रविवार
को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप टी20 मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स को
दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. हरफनमौला पूजा
वस्त्रकार (मुंबई इंडियंस) और ऋचा घोष (आरसीबी) को भी 1.90 करोड़ में खरीदा.

ALSO READ: किसी के पिता मजदूर तो किसी के पिता स्कूल के चपरासी, ऐतिहासिक है अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली 15 युवाओं की कहानी….

जय शाह ने ट्वीट कर दी बधाई

BCCI अध्यक्ष जय शाह ने WPL के ऑक्शन से नए दौर की शुरुआत के लिए ट्वीट कर सबको बधाई दी.  उन्होंने लिखा, “cricketing fraternity with its independent & self-sustaining model. With today’s auction, the foundation of the teams has been built and they all will play with the unifying spirit to give our women cricketers a platform to shine.”

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Ahan Pandey News

Ahan Pandey News: ‘सैयारा’ के बाद बदल गई ज़िंदगी, 28 की उम्र में बॉलीवुड का नया सेंसेशन बने अहान पांडे

Ahan Pandey News: बॉलीवुड में बहुत कम ऐसे चेहरे होते हैं जो आते ही माहौल बदल देते हैं। ज्यादातर कलाकारों को पहचान पाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए पहली ही फिल्म गेमचेंजर साबित होती है। अहान पांडे उन्हीं नामों में शामिल हो चुके हैं। हाल ही...
Who is CR Subramanian

Who is CR Subramanian: 1600 स्टोर, 3500 करोड़ का खेल… और फिर ऐसा मोड़ कि आज जेल में पाई-पाई को तरस रहा है ये कारोबारी

Who is CR Subramanian: देश में ऐसे कई बिजनेसमैन रहे हैं जिन्होंने बिल्कुल जीरो से शुरुआत कर अरबों की दुनिया खड़ी की। लेकिन कुछ कहानियां ऐसी भी हैं, जहां सफलता जितनी तेजी से मिली, उतनी ही तेजी से सब कुछ हाथ से निकल गया। भारतीय कारोबारी सीआर सुब्रमण्यम (CR Subramanian) की कहानी भी कुछ ऐसी...
Bath in winter

Bath in winter: सर्दियों में नहाने से डर क्यों लगता है? जानिए रोज स्नान की परंपरा कहां से शुरू हुई और कैसे बनी आदत

Bath in winter: उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम आते ही नहाना कई लोगों के लिए सबसे बड़ा टास्क बन जाता है। घना कोहरा, जमा देने वाली ठंड और बर्फ जैसे ठंडे पानी को देखकर अच्छे-अच्छों की हिम्मत जवाब दे जाती है। यही वजह है कि कुछ लोग रोज नहाने से कतराने लगते हैं, तो...
Sikhism in Odisha

Sikhism in Odisha: जगन्नाथ की धरती पर गुरु नानक की विरासत, ओडिशा में सिख समुदाय की अनकही कहानी

Sikhism in Odisha: भारत में सिख समुदाय की पहचान आमतौर पर पंजाब से जोड़कर देखी जाती है, लेकिन देश के पूर्वी हिस्सों, खासकर ओडिशा में सिखों की मौजूदगी का इतिहास उतना ही पुराना, जटिल और दिलचस्प है। यह कहानी केवल धार्मिक प्रवास की नहीं है, बल्कि राजनीति, औपनिवेशिक शासन, व्यापार, औद्योगीकरण और सामाजिक संघर्षों से...
Ambedkar and Christianity

Ambedkar and Christianity:आंबेडकर ने ईसाई धर्म क्यों नहीं अपनाया? धर्मांतरण पर उनके विचार क्या कहते हैं

Ambedkar and Christianity: “मैं एक अछूत हिंदू के रूप में पैदा हुआ था, लेकिन हिंदू के रूप में मरूंगा नहीं।” डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की यह पंक्ति सिर्फ एक व्यक्तिगत घोषणा नहीं थी, बल्कि सदियों से जाति व्यवस्था से दबे समाज के लिए एक चेतावनी और उम्मीद दोनों थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन जाति प्रथा...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds