IPLनीलामी में इन खिलाडियों के लिए हर कीमत देने को तैयार रहेंगी टीमें
Indian Premier League Auction 2023: 23 दिसंबर, शुक्रवार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का ऑक्शन (Indian Premier League Auction 2023) होने वाला है और इस ऑक्शन के दौरन कई खिलाडियों को खरीदा जायेगा. वहीं इस ऑक्शन में कई ऐसे खिलाडी हैं जीने लेने के सभी टीम के मालिकों की तरफ से बोली लगाई जाएगी.
Also Read- FIFA World Cup: जानिए क्यों दिया जाता है फुटबॉल में किसी खिलाडी को गोल्डन बूट.
जानिए कहाँ होगा ऑक्शन
23 दिसंबर शुक्रवार को आईपीएल 2023 का ऑक्शन कोच्चि (KOCHI) में होगा. वहीं इस बार ये मिनी ऑक्शन (mini auction) होना है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट (shortlist) किया है. वहीं इनमे से कई ऐसे खिलाडी हैं जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के मालिक मोटी रकम देने को तैयार हैं.
87 स्लॉट के लिए 405 खिलाड़ियों की होगी नीलामी
इस आईपीएल 2023 के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिनके लिए 405 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं. वहीं चार खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के शामिल हैं. लिस्ट में 119 खिलाड़ी कैप्ड और 282 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं.
इन खिलाडियों पर लग सकती है ज्यादा कीमत
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (cameron green) इस सीज़न की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. ग्रीन किसी भी पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी करने में माहिर हैं. इसके अलावा वह तेज गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनर्स के खिलाफ भी बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं. वहीं कैमरन ग्रीन की मूल कीमत दो करोड़ रुपए है.
जॉय रूट
इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) इस आईपीएल 2023 का हिस्सा रहेंगे और इस बार उन्हें नीलामी में खरीदने के लिए बड़ी कीमत लगाई जा सकती है. जॉय रूट इंग्लैंड टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज हैं और इस समय उनकी परफॉरमेंस काफी है.
नारायण जगदीशन
26 साल के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को इस बार के ऑक्शन में बड़ी कीमत मिल सकती है. नारायण जगदीश साल 2018 में विकेटकीपर बल्लेबाज अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हें लीग डेब्यू करने का अवसर मिला था और फिर 2022 में चेन्नई ने दोबारा उन्हें खरीदा था. वहीँ उनके अब तक के शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल में उनके बड़ी कीमत लगायी जा सकती है. वहीं उनका बेस प्राइस 20 लाख रूपये था.
सैम कर्रन
वहीं सैम कर्रन (Sam Curran) भी इस आईपीएल में महंगे बिक सकते हैं. सैम कर्रन को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट (specialist) खिलाड़ी कहा जाता है. नई गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर है साथ ही उनकी बैटिंग भी तूफानी हैं. वहीं आईपीएल 2023 की नीलामी में सैम का बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये है.
हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक (harry brook) का नाम भी इस बार के आईपीएल के ऑक्शन (IPL auction) में शामिल हैं और कहा जा रहा है कि इस बार वो भी काफी महंगे बिकेंगे. वहीं हैरी ब्रूक को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ कहा जाता है. ब्रूक किसी भी गेंदबाजी अटैक के सामने बड़े बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. ब्रूक का बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ रुपये है.
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भी नीलामी में मोटी रकम में बिक सकते हैं. पूरन बड़े बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. जिसकी वजह से उनके उपर पैसो की बारिश हो सकती है. वहीं उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये थी.