फीफा वर्ल्ड कप 2022 विजेता बना अर्जेंटीना
रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले को अर्जेंटीना (Argentina ) ने जीत लिया. अर्जेंटीना ने फ्रांस (France ) को हराकर तीसरी बार विश्व चैम्पियन (world champion) का खिताब हासिल किया है. जानकारी के अनुसार, पेनल्टी शूटआउट (penalty shootout) तक गए इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. वहीं इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना की टीम को मोटी-रकम मिली है. वहीं, उप-विजेता टीम फ्रांस को भी फाइनल भारी रकम (high amount) मिली है.
अर्जेंटीना में ऐसे जीता विश्व चैम्पियन का खिताब?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच था. लेकिन इस फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की है. रेगुलर टाइम में स्कोर 2-2 से बराबर था और फिर अतिरिक्त समय में स्कोर 3-3 से बराबर हो गया था. वहीं शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल करते हुए लियोनल मेसी के सपने को पूरा किया और अर्जेंटीना तीसरी बार विश्व चैम्पियन बन गयी.
अर्जेंटीना को मिले 42 मिलियन डॉलर
वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना को 42 मिलियन डॉलर (लगभग 348 करोड़ और 48 लाख रूपये) मिले हैं. वहीं टूर्नामेंट की उपविजेता (runner up) रहने वाली फ्रांस को 30 मिलियन डॉलर (लगभग 248 करोड़ और 20 लाख रूपये) मिलेंगे. फीफा ने इस वर्ल्ड कप के लिए 440 मिलियन डॉलर (36 अरब, 40 करोड़ और 27 लाख रूपये) की प्राइज मनी (prize money) तय कर रखी थी.
सोने से बनी फीफा ट्रॉफी की कीमत?
फीफा वर्ल्ड कप की विश्व विजेता बनी अर्जेंटीना की टीम को सोने की ट्रॉफी (Gold trophy) मिली है.यह शुद्ध 18 कैरेट सोने से बनी है. इसकी कीमत भारतीय करेंसी (Indian currency) में लगभग 144 करोड़ रुपये (20 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 16.4 मिलियन पाउंड) है. इस ट्रॉफी को ‘ठोस सोने’ से बनाया गया है. ये 36.5 सेंटीमीटर लंबी है और इसका वजन लगभग 6.175 किलोग्राम है और आधार (diameter) 13 सेमी है.
आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे थे लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के लिए वर्ल्ड कप जीतने का यह आखिरी मौका है. 35 साल के इस फुटबॉलर ने टूर्नामेंट के बीच में ही इसका ऐलान भी कर दिया है. इससे पहले साल 2014 में भी मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन उस वक्त जीत नहीं पाई. उस बार खिताब जर्मनी ने अपने नाम किया था.
Also Read-FIFA World Cup: जानिए क्यों दिया जाता है फुटबॉल में किसी खिलाडी को गोल्डन बूट.