जैसे- जैसे IPL के लीग मैच खत्म हो रहे हैं , वैसे-वैसे टीमों में प्लेऑफ रेस रोमांचक के साथ पेंचीदा होती जा रही है। इस टूर्नामेंट के अब लीग के मात्र 6 मुकाबले ही बचे हैं, लेकिन एक गुजरात टाइटंस की टीम को छोड़ दें तो प्लेऑफ की खेलने वाली 3 टीमों की स्थिति अभी भी साफ नहीं है। मुंबई और चेन्नई को हटा दें तो बाकि टीमें प्लेऑफ की रेस में लगातार बनी हुई है।
हालांकि इन टीमों की प्लेऑफ की सभी उम्मीदें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस पर ही टिकी हैं क्योंकि मुंबई इंडियंस को अभी दो मैच खेलने हैं, जिसमें एक मैच हैदराबाद और दूसरा दिल्ली के खिलाफ खेलना है। ये दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। इधर बैंगलोर को छोड़कर बाकि टीमों की थोड़ी-मोड़ी उम्मीदें गुजरात पर भी टिकी है। क्योंकि अगर गुजरात बैंगलोर को उसके अंतिम मैच में हरा देगी तो बैंगलोर प्लेऑफ की रेस बाहर हो जाएगी और उसका इस साल भी IPL के ख़िताब जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा।
प्लेऑफ का पेंचीदा समीकरण
कल के मैच में पंजाब की हार और दिल्ली की जीत ने IPL Playoff के समीकरण को और उलझा के रख दिया है। अब प्लेऑफ में बनी इन टीमों को अपनी जीत के साथ -साथ दूसरी टीमों के मैच के नतीजों पर निभर्र रहना पड़ेगा, खासकर मुंबई के मैच पर। साथ ही इन टीमों का रनरेट भी प्लेऑफ को क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाएगा। गुजरात को छोड़ दें तो एक राजस्थान की टीम अपने पॉइंट और अच्छे रनरेट की बदौलत प्लेऑफ में जाते दिख रही है , भले चाहे वो अपना अंतिम मैच हार भी जाएं।
अगर बात अन्य टीम की करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के अभी 16 अंक हैं, लेकिन उसकी प्लेऑफ की सीट तय नहीं हुई है। टीम अब आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी, जिसे जीतकर वो आसानी से प्लेऑफ में जा सकती है। टीम का नेट-रन +0.262 है।
दिल्ली कैपिटल्स के 13 मैचों में 14 अंक हैं। दिल्ली को अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी दर्ज करनी है, जिससे वो 16 अंकों पर पहुंच जाएगी और इसके बाद प्लेऑफ के लिए उसका दावा मजबूत हो जाएगा। दिल्ली का नेट रन रेट फिलहाल 0.255 है। वैसे भी दिल्ली की सबसे ज्यादा उम्मीद है कि ये अपने रनरेट से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।
आरसीबी के अभी 13 मैचों के बाद 14 अंक हैं। 14 अंकों पर अभी टीम बाहर तो नहीं होगी, लेकिन यहां नेट रन रेट काफी महत्वपूर्ण रोल निभाएगा और आरसीबी का नेट रन नेट माइनस में हैं। बेंगलुरु को अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज कर 16 अंक लेने होंगे। आरसीबी का नेट रन रेट अभी -0.323 है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 13 मैचों में 12 अंक हैं। इस टीम को अब अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करना है, हालांकि जीतने के बाद भी के केकेआर को अन्य टीमों की पर निर्भर रहना होगा। टीम का नेट रन रेट +0.160 है।
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स और टीम की बात करें तो सनराइजर्स अगर मुंबई और पंजाब को बड़े अंतर हरा देती है, तब भी वो 14 अंक तक पहुंच सकेगी। ऐसे में उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। पंजाब की बात करें, तो उसे आखिरी मैच में सनराइजर्स का सामना करना है,जिसमें उसे कैसे भी बड़े अंतर् से जीत दर्ज करनी होगी ताकि उसका रनरेट सुधरे। ऐसे में किसी भी सूरत में पंजाब और सनराइजर्स में से एक टीम ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकेगी।