Trending

दुनिया की Top 5 Cryptocurrencies, अगर दिमाग से किया इन्वेस्ट तो होगा मोटा मुनाफा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 May 2023, 12:00 AM | Updated: 20 May 2023, 12:00 AM

Top 5 Cryptocurrencies in Hindi – पिछले एक सालों में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लगातार चर्चा का विषय रहा है. क्योंकि अब युवा पैसे कमाने का सॉर्टकट ढूढ़ रहा है. कई सारी करेंसी ने तो एक साल में हजारों फीसदी का रिटर्न दिया. इसके अलावा पूरी दुनिया में इसकी स्वीकार्यता बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसके बढ़ते क्रेज को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल भी क्रिप्टोकरेंसी में 2021 से ज्यादा संभावनाएं हैं.

https://twitter.com/raniweth/status/1659817578120790016?s=20

आज हम आपको ऐसी ही दुनिया की टॉप 5 करेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल जोरदार रिटर्न दे सकती हैं. हालांकि साथ में ध्यान देने वाली बात ये भी है कि कुछ भी दावे से नहीं कहा जा सकता. क्रिप्टोकरेंसी काफी जोखिम वाला निवेश विकल्प है. तो अगर आप के अन्दर बिजनेस का कीड़ा है रिस्क लेने की क्षमता है तभी इसमें अपनी किस्मत और हाथ आजमाएं.

बिटकॉइन (Bitcoin)

दुनिया की सबसे जानी मानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) किसी भी उस निवेशक के लिए अनिवार्य होल्डिंग (Holding) है जो क्रिप्टो मार्केट (crypto market) में उतरना चाहता है. इसे पीयर टू पीयर नेटवर्क पर संचालित होने वाली पहली ब्लॉकचेन-आधारित क्रिप्टोकरेंसी के रूप में जाना जाता है.

Top 5 Cryptocurrencies
SOURCE-GOOGLE

ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट के जज बनने की योग्यता क्या है, कैसे होता है सेलेक्शन.

दुनिया भर के लगभग सभी इंडस्ट्रीज ने बिटकॉइन को पेमेंट के तौर पर स्वीकार करना शुरू कर दिया है. फरवरी 2022 में बिटकॉइन का मार्केट कैप 771 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसकी वॉल्यूम 26.84 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

Ethereum – Top 5 Cryptocurrencies

बिटकॉइन के बाद इथेरियम (Ethereum) दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है. यह एक ओपन-सोर्स ब्लॉकचेन है. फरवरी 2022 में एथेरियम का मार्केट कैप 346.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसकी वॉल्यूम 15.80 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

दुनिया की Top 5 Cryptocurrencies, अगर दिमाग से किया इन्वेस्ट तो होगा मोटा मुनाफा — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

कार्डानो (Cardano)

कार्डानो (Cardano) साल 2022 में क्रिप्टो निवेशकों के लिए बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में से एक है. यह अपने तेज ट्रांजैक्शन को लेकर लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है. फरवरी 2022 में कार्डानो का मार्केट कैप 34.60 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसकी वॉल्यूम 2.94 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

दुनिया की Top 5 Cryptocurrencies, अगर दिमाग से किया इन्वेस्ट तो होगा मोटा मुनाफा — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

सोलाना  (Solana)

सोलाना 2021 में एक टॉप परफॉर्मेंस करने वाली क्रिप्टो में से एक रही है. यह एक प्रूफ-ऑफ-स्टेक ब्लॉकचैन प्लेटफॉर्म है. कार्डानो अपने लचीले नेटवर्क और लोअर एनर्जी लेवल के लिए क्रिप्टो निवेशकों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रही है.

दुनिया की Top 5 Cryptocurrencies, अगर दिमाग से किया इन्वेस्ट तो होगा मोटा मुनाफा — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

यह इथेरियम को काटे की टक्कर देने के रूप में उभर रहा है. फरवरी 2022 में सोलाना का मार्केट कैप 30.20 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसकी वॉल्यूम 1.83 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

ALSO READ: जानिए कैसे करें GST के लिए रजिस्ट्रेशन. 

Binance Coin – Top 5 Cryptocurrencies

बायनेंस कॉइन (Binance Coin) वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों और ऑल्टकॉइन क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक है. यह किसी भी स्मार्ट डिवाइस के साथ कम्पेटिबल है और क्रिप्टो निवेशकों को सुरक्षित रूप से ट्रेडिंग शुरू करने की सुविधा देता है.

Top 5 Cryptocurrencies
SOURCE-GOOGLE

Top 5 Cryptocurrencies in Hindi – फरवरी 2022 में बायनेंस कॉइन का मार्केट कैप 66.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसकी वॉल्यूम 1.69 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

ALSO READ: क्या है वर्चुअल किडनैपिंग, जिसे लेकर मचा है बवाल. 

इन्टरनेट से प्राप्त इस जानकारी पर आप भरोसा तो कर सकते हैं लेकिन इसमें होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आपको एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए. अगर आप इनमे से किसी में भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो अपने रिस्क और बौद्धिक छमता के आधार पर करें.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds