Virtual Kidnapping in India – अपहरण या किडनैपिंग (kidnapping) का नाम सुनते ही मन में खौफ सा पैदा हो जाता है. बदमाश किस तरह लोगों का अपहरण करके फिरौती की रकम वसूलते हैं, यह आए दिन हम न्यूज चैनल, न्यूज पेपर या फिर फिल्मों से जानते रहते हैं. लेकिन बदलते जमाने में साथ अब कैडनैपिंग के भी तरीके बदले हैं. एक नए स्कैम के बारे में जानकारी मिली है.
Acá les dejo las cibernoticias de la semana! 1 al 7 de Mayo del 2023. Buen lunes para todos y todas!😁 #ciberseguridad #CyberSecurity #cybersec #cibernoticias #noticias #fyp #Whatsapp #Signal #UK #dallas #ransomware #INTA #IA #virtualkidnapping pic.twitter.com/K59mcFHmaj
— Marcos.Volpe (@MarcVlp) May 8, 2023
ALSO READ: इन हालात में मिलता है सेफ्ल डिफेंस का अधिकार, जानें इससे जुड़ी हर एक बात.
वर्चुअल किडनैपिंग (Virtual Kidnapping) किसी शख्स से पैसे निकलवाने के लिए उसके किसी करीबी की फेक किडनैपिंग होती है. हाथ-पैर बंधे हुए फोटो-वीडियो से बिल्कुल रीयल सीन क्रिएट किया जाता है. फिर होती है फिरौती की डिमांड. बाद में पता चलता है कि किडनैपिंग हुई ही नहीं थी. बस नाटक हुआ था. ताजा मामले ऑस्ट्रेलिया से सामने आ रहे हैं, जहां एक के बाद एक कई चीनी छात्र इस स्कैम का शिकार हुए हैं. एक महीने में वर्चुअल किडनैपिंग की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
कैसे फंसा रहे स्कैमर्स?
निशाना बने छात्रों की उम्र 17 से 23 साल के बीच है. पहले इन्हें आता है एक अनजान फोन कॉल. बात करने वाला खुद को चीनी दूतावास या चीनी पुलिस बताता है. और छात्रों से कहता है कि वो किसी क्राइम में फंस गए हैं. इसीलिए उन्हें अपने देश वापस लौटना होगा और फिर गिरफ्तारी होगी. घबराकर छात्र पूछते हैं कि कोई रास्ता है क्या. बात करते करते ठग फोन से वॉट्सएप और वीचैट पर आ जाते हैं. और तब मांगते हैं पैसे, ताकि मामला रफा-दफा हो सके.
ठग उन्हें एक बैंक अकाउंट में पैसे भेजने को मजबूर करते हैं. फिर और पैसों की डिमांड करते हैं. पैसे खत्म होने पर करवाई जाती है वर्चुअल किडनैपिंग. स्कैमर्स छात्रों से ऐसी तस्वीरें मांगते हैं, जिनमें उनके हाथ-पैर बंधे हों. फिर ये तस्वीरें छात्रों के घर वालों को भेजकर फिरौती की रकम मांगी जाती है.
ALSO READ: Top 5 Musuems in India: इन Musuems से झलकती है भारत की संस्कृति.
ऐसे मांगते हैं परिवार से फिरौती
जैसे एक 17 साल के लड़के को पोस्ट ऑफिस कर्मचारी बनकर एक ठग ने फोन किया. और कहा कि उसके नाम के एक पैकेज में ऐसा सामान मिला है, जो बैन है. अब जांच के लिए चीनी पुलिस को भेजा गया है. बेगुनाही साबित करने के लिए उसे 20,000 USD (करीब 16 लाख रुपये) भरने होंगे. जब इतने पैसे छात्र खुद नहीं दे पाया. तब परिवार से पैसे निकलवाने के लिए उसी छात्र की वर्चुअल किडनैपिंग की गई.
ऑस्ट्रेलिया में अब तक 6 करोड़ का चूना
ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कैमर्स अब तक लगभग USD 750,000 (करीब 6 करोड़ रुपये) हड़प चुके हैं. रॉबरी एंड सीरियस क्राइम स्क्वाड कमांडर, डिटेक्टिव सुपरिटेंडेंट जो डौइही ने बताया कि स्कैम करने वाले उन विदेशी छात्रों को निशाना बना रहे हैं, जो पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया आए हैं. ये लोग पहली बार अपने घर से दूर, नए देश में रह रहे हैं.
Virtual Kidnapping Extortion Scam. Happens when a victim is told, over the phone, that his or her family member has been kidnapped. Then, through deception and threats, …https://t.co/GxJxyPJt3o#ElderFraud#donate pic.twitter.com/UWQcbwBn29
— National Association of Bunco Investigators (@NationalBunco) May 9, 2023
ALSO READ: अफगानिस्तान से इतने हिंदू और सिख कहां गए?
छात्रों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि इस तरह के फोन आए तो तुरंत अधिकारियों को सूचना दें. चीनी प्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया है कि उनका कोई अधिकारी कभी किसी चीनी छात्र से संपर्क नहीं करेगा. ना उनसे या उनके परिवारों से पैसे की मांग करेगा.
महाराष्ट्र पुलिस ने जारी किया अलर्ट – Virtual Kidnapping in India
Virtual Kidnapping in India – महाराष्ट्र साइबर क्राइम पुलिस (Maharashtra cyber police) के पास कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां उन अभिभावकों को फिरौती की रकम के कॉल आ रहे हैं जिनके बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं.
महाराष्ट्र साइबर क्राइम पुलिस (Maharashtra cyber police) के पास कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां उन अभिभावकों को फिरौती की रकम के कॉल आ रहे हैं जिनके बच्चे विदेश में पढ़ रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं.
ALSO READ: जानें किन अपराधों में कोर्ट से बाहर हो सकता है समझौता?