Top 5 Musuems India in Hindi – भारत समृद्ध स्थापत्य सौंदर्य, संस्कृति, परंपराओं और ऐतिहासिक अतीत का एक आकर्षक देश है. ऐतिहासिक स्मारकों से अलंकृत होने के कारण, इसमें मुगलों और अंग्रेजों का एक शानदार अतीत है जो इतिहास की बात करता है. भारत की हर एक जगह जहाँ भी आप जाएंगे यात्रियों, को एक ऐसा संग्रहालय देखने को मिल सकता है जो इस क्षेत्र के शानदार अतीत को प्रदर्शित करता है.
ALSO READ: अफगानिस्तान से इतने हिंदू और सिख कहां गए?
और भारत का कोई भी दौरा शहर के एक संग्रहालय का दौरा किए बिना पूरा नहीं होता है जो प्राचीन भारत की संस्कृति और इतिहास को सबसे सुंदर तरीके से दर्शाता है. भारत में कई पॉपुलर म्यूजियम हैं जो बीते सालों के कई अनसुने सच को उजागर करते हैं. चलिए आज जानते हैं देश के 5 सबसे बड़े म्यूजियम की बारे में और कहाँ स्थित हैं.
HAL Heritage Center and Aerospace Museum
ये भारत में अपनी तरह का पहला म्यूजियम है. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनवाया है इसीलिए इसे एचएएल हैरिटेज सेंटर एंड एयरोस्पेस म्यूजियम कहा जाता है. बंगलुरू शहर के रेलवे स्टेशन से लगभग 10 किलोमीट दूर ये म्यूजियम 4 एकड़ के क्षेत्रफल में हरे भरे इलाके में बनाया गया है.
म्यूजियम के दो मुख्य भवन हैं जिनमें से एक में कई तस्वीरों के जरिए 1940 से लेकर अब तक एवियेशन के क्षेत्र में हर दशक में हुए विकास को दृशाया गया है. जबकि दूसरा हाल मोटर क्रॉस सेक्शन कहलाता है, इसमें एयरो इंजन के मॉडल रखे हैं जो इंजन के विभिन्न कार्यों को हाईलाइट करते हैं.
Napier Museum – Top 5 Musuems India
नेपियर म्यूजियम केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में है. इसका भवन भारतीय सीरियन वास्तुशैली में बना है. 1855 में बना ये भवन भारत के सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक है. इसका नाम मद्रास के गवर्नर लॉर्ड चार्ल्स नेपियर के नाम पर रखा गया है. संग्रहालय में कई ऐतिहासिक मूर्तियां, आभूषण, हाथी दांत की कलात्मक वस्तुयें और 250 वर्ष पुरानी नक़्क़ाशी से बनी हुई चीजें रखी गई हैं.
ALSO READ: Hindu Mandir: साल में 8 महीने गंगाजल में डूबा रहता हैं वाराणसी का यह मंदिर, जानें…
Shankar International Dolls Museum, Delhi
शंकर अन्तर्राष्ट्रीय डॉल्स संग्रहालय नई दिल्ली में स्थित है जिसे मशहूर कार्टूनिस्ट के शंकर पिल्लई ने बनाया था. यहाँ विभिन्न परिधानों में सजी गुड़ियों का संग्रह है, जो विश्व के सबसे बड़े संग्रहों में से एक है. यह संग्रहालय बहादुर शाह जफर मार्ग पर चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट के भवन में स्थित है. इस गुड़िया घर के निर्माण के पीछे एक रोचक कहानी है. कहते हैं कि जवाहरलाल नेहरू जब देश के प्रधानमंत्री थे तो शंकर उनके साथ जाने वाले पत्रकारों के दल के सदस्य थे. उनकी गुड़ियों में गहरी रुचि थी. वे प्रत्येक देश की तरह-तरह की गुड़ियां एकत्र किया करते थे. धीरे धीरे उनके पास 500 तरह की गुड़ियां इकट्ठी हो गईं. तो अपने कार्टूनों के साथ वे इन गुड़ियों की भी प्रदर्शनी लगाने लगे. इसमें एक ही मुश्किल थी कि बार-बार गुड़ियों को लाने ले जाने में कई टूट जाती थीं.
एक बार पं० नेहरू अपनी बेटी इन्दिरा गाँधी के साथ प्रदर्शनी देखने गए और वो उन्हें बेहद पसंद आई उस समय शंकर अपनी परेशानी उन्हें बताई और नेहरू जी ने उनके लिए एक स्थाई घर का सुझाव दिया. इस तरह गुड़ियों को रहने के लिए “गुड़िया घर” नाम का एक अनोखा घर मिल गया. 5184.5 वर्ग फुट आकार वाले इस संग्रहालय में 160 से अधिक काँच के केस में गुड़ियां सजी हैं.
Calico Museum of Textile, Ahmedabad
केलिको वस्त्र संग्रहालय, भारत के शानदार कपड़ा संग्रहालयों में से एक है और यह भारतीय कपड़ों के विविध संग्रह के कारण जाना जाता है. अहमदाबाद में इस संग्रहालय को श्री गौतम साराभाई और उनकी बहन गीरा साराभाई ने 1949 में स्थापित किया था.
यहां न केवल भारत में मुगल युग के दौरान बने प्राचीन कपड़ो को प्रदर्शित किया गया है बल्कि यह देश के विभिन्न हिस्सों के कपड़ा उद्योग की प्रगति के बारे में भी बताता है. यहां प्रदर्शित सुंदर कश्मीरी पश्मीना, कालीन और इकत हथकरघा के समान देखने लायक हैं. इस संग्रहालय में 10 साल से कम आयु वाले बच्चों को आने की अनुमति नहीं है.
Government Museum, Chennai – Top 5 Musuems India Hindi
चेन्नई के एग्मोर में बना है गवरमेंट संग्रहालय इसीलिए इसे एग्मोर संग्रहालय भी कहा जाता है. यह संग्रहालय एक सुंदर औपनिवेशिक इमारत पैन्थियोन कॉम्प्लेक्स में स्थित है. दक्षिण भारत के इतिहास की सबसे वैभवशाली झलक इस संग्रहालय में दिखाई देती है.
इसकी कांस्य मूर्तिकला संग्रह गैलरी में 7वीं शताब्दी के पल्लव शासन के दौर की कांस्य की मूर्तियां रखी गई हैं और 9 वीं और 11 वीं शताब्दियों के बीच चोल साम्राज्य की भी कुछ बेहतरीन मूर्तियां यहां मौजूद हैं. इस संग्रहालय में प्राचीन दक्षिण भारत के कुछ बौद्ध अवशेष और सिक्के भी रखे हैं.
ALSO READ: कार में अगर करते हैं ये गलती तो एयरबैग बन सकता है आपकी जान का दुश्मन.