Trending

क्या सच में रोनाल्डो ने किया था सुपरस्टार सलमान खान को इगनोर, जानिए पूरा सच

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 Nov 2023, 12:00 AM | Updated: 01 Nov 2023, 12:00 AM

सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को दुनिया के सबसे अच्छे फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इग्नोर करके आगे चले गये. वहीं इस विडियो के समाने आने बाद लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं जैसे एक इवेंट में सलमान खान ने विक्की कौशल को इग्नोर किया था उसी तरह आज सलमान खान को भी इगनोर किया गया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और सच्चाई कुछ और ही है.

Also Read- Top 5 anime : एंटरटेनमेंट का डबल डोज है ये एनीमे वेब सीरीज. 

जानिए क्या है किस्सा 

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह विडियो एक फुटबॉल इवेंट का है जो सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुआ. वहीं इस इवेंट में दुनिया के सबसे अच्छे फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान शामिल हुए. वहीं इस इवेंट के दौरान एक विडियो समाने आया जिसमें देखा गया कि इस इवेंट में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सलमान खान को इग्नोर किया है. जिसके बाद यूजर्स सलमान के फैंस का मजाक उड़ाने लगे. कई यूजर्स सलमान खान का मजाक उड़ाते हुए कहा, “वह एक विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी @क्रिस्टियानो हैं और वह बॉलीवुड के छोटे-मोटे अभिनेताओं को नहीं पहचानते हैं तो वहीं एनी यूजर्स उन्हें उस इवेंट की याद दिलाने लगे, जब सलमान ने एक इवेंट में विक्की को ठीक ऐसे ही इग्नोर किया था लेकिन ऐसा नही है.

truth of viral video of footballer cristiano ronaldoRonaldo ignored superstar Salman Khan
Source-Google

रोनाल्डो ने नही किया सलमान खान को इग्नोर 

रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों स्टार की फैन फोल्लोविंग इतनी ज्यादा है कि ये दोनों स्टार को देखने के भीड़ उनके आगे गयी इस वजह से रोनाल्डो भीड़ से बचते हुए आगे निकल गये और जो विडियो वायरल हुआ है उसमें ऐसा लग रहा है कि रोनाल्डो ने सलमान को इग्नोर किया.

इस विडियो के बाद इवेंट की एक और तस्वीर सामने आई जिसमें सलमान और रोनाल्डो एक-दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसका मतलब है की रोनाल्डो ने सलमान खान को इग्नोर नहीं किया.

क्या सच में रोनाल्डो ने किया था सुपरस्टार सलमान खान को इगनोर, जानिए पूरा सच — Nedrick News

सऊदी के मंत्री ने किया था कार्यक्रम का आयोजन 

आपको बता दें कि यह कार्यक्रम रियाद में सऊदी के मंत्री तुर्की अल-शेख द्वारा आयोजित किया गया था, वह सऊदी अरब सरकार के मनोरंजन विभाग ‘जनरल अथॉरिटी एंड एंटरटेनमेंट’ के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनिया भर की मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया था. भारत से सलमान खान को न्योता दिया गया था. उस इवेंट में सलमान के अलावा विश्व प्रसिद्ध रैपर एमिनेम और पूर्व बॉक्सर माइक टायसन मौजूद थे. इस कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज टोनी जेफ्रीस, पूर्व WWE सीईओ विंस मैकमोहन, एमएमए और पेशेवर मुक्केबाज कॉनर मैकग्रेगर, लोकप्रिय रैपर कान्ये वेस्ट और द अंडरटेकर सहित कई हस्तियां भी मौजूद थीं.

Also Read- एक्टर सुमित सहगल, जिनका गोविंदा की वजह से हो गया करियर बर्बाद. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds